Kundli Ke Pahle Ghar Mai Shani Ka Fal, लग्न में शनि का प्रभाव, कुंडली के पहले भाव में शनि का फल, लग्न में शनि के उपाय, Saturn in 1st house. जन्म कुंडली में पहला घर जिसे की लग्न भी कहा जाता है बहुत महत्त्वपूर्ण होता है क्यूंकि इसका सम्बन्ध हमारे मस्तिष्क से होता है और इसीलिए हमारे निर्णय लेने की क्षमता को प्रभावित करता है, लग्न में मौजूद ग्रह और राशि का बहुत गहरा प्रभाव जातक पर रहता है जीवन भर | Kundli Ke Pahle Ghar Mai Shani Ka Fal Read in English - Saturn in First House Impacts अब आइये जानते हैं शनि ग्रह के बारे में कुछ ख़ास बातें ज्योतिष के अनुसार : हमारे कर्मो के फल को देने वाले ग्रह हैं शनिदेव इसीलिए इन्हें न्याय के साथ जोड़ा जाता है | वैदिक ज्योतिष के अनुसार शनि का सम्बन्ध मेहनत, अनुशाशन, गंभीरता, जिम्मेदारी, स्वाभिमान, दुःख, अहंकार, देरी, भूमि, रोग आदि से होता है | शनि ग्रह मेष राशि में नीच के होते हैं और तुला राशि में उच्च के होते हैं | शनि ग्रह की मित्र राशियाँ हैं – वृषभ, मिथुन और कन्या| शनि ग्रह की शत्रु राशियाँ है – कर्क, सिंह और वृश्चिक| Watch Video Here शनि की दृष्
2024 सावन के महीने में क्या करे सफलता के लिए, saawan mahina kab se lagega 2024, कैसे करे सावन सोमवार, क्या करे श्रावण महीने में, सावन महिना और ज्योतिष, Mahakal ki swari kab niklegi ujjain mai.
Saawan Mahine 2024: इस साल सावन महीना 22 जुलाई २०२४ सोमवार से शुरू हो रहा है और 19 अगस्त सोमवार तक रहेगा | श्रावण, सोमवार से शुरू होगा और सोमवार को ही ख़त्म होगा जो की बहुत ही शुभ रहेगा भक्तो के लिए |
saawan mahina 2024:
चातुर्मास के अंतर्गत श्रावन महीने का बहुत महत्त्व है. इस महीने में अध्यात्मिक साधना की जाती है, भगवान् शिव के पूजा के लिए भी बहुत महत्त्वपूर्ण है. विशेषकर सोमवार को लोग शिवजी की विशेष पूजा अर्चना करते हैं और सावन महीने के सोमवार को “श्रावण सोमवार ” के नाम से भी जाना जाता है|
सावन महीने में निकलती है बाबा महाकाल की सवारी :
हिंदू पंचांग के अनुसार श्रावण और भाद्रपद माह में उज्जैन में विराजमान बाबा महाकाल की सवारी निकाली जाती है, इस दिव्य आयोजन को देखने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं- आइए जानते हैं 2024 में बाबा महाकाल की सवारी की तारीखें -
- 22 जुलाई पहली सवारी
- 29 जुलाई महाकाल की दूसरी सवारी
- 5 अगस्त तीसरी सवारी
- 12 अगस्त चौथी सवारी
- 19 अगस्त पांचवीं सवारी
- 26 अगस्त छठी सवारी
- 2 सितंबर -बाबा महाकाल की शाही सवारी saawan mahina 2024:
श्रावण महीने में अनेक प्रकार की पूजाए सफल होती है जैसे :
- शादी या विवाह में समस्या हटाने के लिए श्रावण महीने में पूजाएँ हो सकती है.
- व्यापार बाधा को हटाने के लिए भी विशेष पूजाएँ होती है सावन महीने में.
- भगवान् शिव को प्रसन्न करने के लिए भी पूजाए होती है श्रावण महीने में.
- आर्थिक परेशानी को दूर करने के लिए भी इस महीने में पूजाए संभव है.
- श्रावण महीने में पूजा आराधना, मंत्र सिद्धि करना आसान होता है.
- इस महीने में पारद शिवलिंग को स्थापित करके पूजा करना भी बहुत लाभदायक होता है. saawan mahina 2024:
आइये जानते हैं की कौन कौन से अन्य त्यौहार भी आते हैं श्रावण महीने में :
- मंगला गौरी व्रत सावन माह में किया जाता है और इस साल यह 23 जुलाई, 30 जुलाई, 6 अगस्त और 13 अगस्त को किया जाएगा।
- भगवान शिव की पूजा के लिए श्रावण सोमवार बहुत महत्वपूर्ण हैं। 2024 में 22, 29, 5, 12 और 19 जुलाई को है सावन सोमवार |
- गणेश चतुर्थी 24 जुलाई बुधवार को होगी।
- मौना पंचमी 25 जुलाई गुरुवार को होगी।
- शीतला सप्तमी 27 शनिवार को होगी।
- कामिका एकादशी 31 जुलाई बुधवार को होगी। saawan mahina 2024:
- सावन प्रदोष व्रत 1 अगस्त गुरुवार को है।
- हरियाली अमावस्या 4 अगस्त को होगी।
- हरियाली तीज 7 तारीख को है।
- विनायकी चतुर्थी व्रत 8 अगस्त को होगा।
- नागपंचमी 9 अगस्त शुक्रवार को होगी।
- गोस्वामी तुलसीदास जयंती 11 अगस्त रविवार को होगी।
- पुत्रदा एकादशी 15 अगस्त गुरुवार को होगी।
- श्रावण शुक्ल पक्ष प्रदोष व्रत 17 अगस्त को है।
- रक्षाबंधन 19 अगस्त सोमवार को है। saawan mahina 2024:
आइये जानते हैं की क्या करे सावन महीने में सफलता के लिए :
हिन्दुओ के हिसाब से सावन का महिना एक पवित्र महिना है, इस महीने को शिवजी का महिना भी कहा जाता है. इस महीने में शिवजी के मंदिरों में भीड़ दिखती है. saawan mahina 2024:ऐसी भी मान्यता है की इसी महीने में समुद्रमंथन हुआ था जिसमे से निकला हलाहल विष शिवजी ने ग्रहण किया था और अपने कंठ पे रखा था.
- इस महीने में पूजा करके रुद्राक्ष माला धारण करे.
- भगवान् शिव की भभूत से अभिषेक करे और अपने ललाट पर भी लगाए.
- शिवलिंग पर बेल के पत्ते, पंचामृत(दूध, शक्कर, शहद, दही, घी ) पर चढ़ाए.
- शिव चालीसा पढ़े और आरती करे रोज.
- शिवजी का महामृत्युन्जय मंत्र का जप करे रोज.
- श्रावण सोमवार को व्रत करने से कुंवारी कन्याओं को अच्छा पति मिलता है.
Read here about सावन महीने में भाग्योदय हेतु क्या करे?
आइये जानते हैं की कैसे करे श्रावण सोमवार का व्रत?
- उपवास भी भगवान् को खुश करने का एक अच्छा तरीका है. उपवास वाले दिन मंत्र जप करना श्रेष्ठ होता है.
- इस दिन प्रातः जल्दी उठे और नित्य क्रिया से मुक्त हो जाए जितनी जल्दी हो सके.
- पूजा के लिए बेल के पत्ते, धतुरा, दूध, जल, चन्दन का इत्र आदि इकठ्ठा करे.
- अब आप किसी शिव मंदिर या फिर अपने घर के शिवलिंग पर पूजा करे.
- सबसे पहले श्री गणेश की पूजा करे फिर शिवजी का अभिषेक करे और मंत्र ॐ नमः शिवाय का जप करे. सभी इकठा की हुई वस्तुओ को शिवलिंग पर अर्पित करे.
- अब आप संकल्प ले की आप उपवास क्यों कर रहे है और शिवजी से अपने मनोकामना पूर्ण करने हेतु प्रार्थना करे. saawan mahina 2024:
- पुरे दिन शिव मंत्र का जप करते रहे.
- किसी को गाली न दे, किसी को परेशान न करे, पुरे दिन मौन रहकर शिव मंत्र का जप करे.
- बड़ो, ब्राह्मणों, संत महात्माओं का आशीर्वाद ले.
- सभी के भलाई के लिए प्रार्थना करे.
आइये जानते हैं की और क्या कर सकते हैं श्रवण महीने में उन्नति के लिए
ये महीना शिवजी से जुड़ा है अतः हम और भी अनेक कर्म काण्ड कर सकते हैं जैसे –
- श्रवण के महीने में रुद्राभिषेक करना बहुत अच्छा होता है.
- शिवजी की पूजा रुद्रसूक्त से भी करना श्रेष्ठ होता है.
- सिद्ध किया हुआ रुर्द्रक्ष भी धारण कर सकते हैं.
- पितृ दोष निवारण पूजा, कालसर्प निवारण पूजा, मंगल दोष निवारण पूजा भी सावन महीने में हो सकती है विवाह परेशानी को दूर करने के लिए भी पूजाए होती है. saawan mahina 2024
- स्वास्थ्य और सम्पन्नता को प्राप्त करने हेतु भी पूजाए होती है श्रावण महीने में.
अतः सावन महीने का पूरा लाभ ले, प्राप्त करे शिव कृपा, बनाए जीवन को सफल.
किसी भी ज्योतिषीय मार्गदर्शन के लिए संपर्क करे ज्योतिष से.
किसी भी ज्योतिषीय मार्गदर्शन के लिए संपर्क करे ज्योतिष से.
2024 सावन के महीने में क्या करे सफलता के लिए, saawan mahina kab se lagega 2024, कैसे करे सावन सोमवार, क्या करे श्रावण महीने में, सावन महिना और ज्योतिष, Mahakal ki swari kab niklegi ujjain mai, saawan mahina 2024.
Comments
Post a Comment