Saptahik Rashifal Aur Panchang, 6 से 12 अक्टूबर 2024 तक की भविष्यवाणियां| प्रेम जीवन की भविष्यवाणी, आने वाले सप्ताह में किस राशि के जातकों को लाभ मिलेगा, आने वाले सप्ताह के महत्वपूर्ण दिन और राशिफल, जानें आने वाले सप्ताह में कितने सर्वार्थ सिद्धि योग और महत्वपूर्ण दिन मिलेंगे। आगामी साप्ताहिक सर्वार्थ सिद्धि योग: 7 तारीख को सूर्योदय से रात्रि 11:30 तक रहेगा सर्वार्थ सिद्धि योग | 11 तारीख को रात्रि 1:09 बजे से 12 तारीख को रात्री 12:26 बजे तक रहेगा सर्वार्थ सिद्धि योग | Saptahik Rashifal आइए अब जानते हैं कि आने वाले सप्ताह में हमें कौन से महत्वपूर्ण दिन मिलेंगे: विनायक चतुर्थी व्रत 6 तारीख रविवार को है | दुर्गा अष्टमी और नवमी व्रत 11 तारीख को है | विजयादशमी/ दशेरा 12 तारीख शनिवार को है | आगामी सप्ताह का पूरा पंचांग और महूरत पढ़ें आइए अब जानते हैं 6 से 12 अक्टूबर २०२४ के बीच राशियों का साप्ताहिक भविष्यफल/राशिफल: इस सप्ताह वृश्चिक, वृषभ, धनु, मिथुन, मकर और कर्क राशि के लोग जीवन में अधिक बदलाव महसूस करेंगे। अगर आपकी राशि वृश्चिक है तो इस सप्ताह आपकी रचनात्मकता में वृद्धि होगी, न
कवच क्या होते हैं, कब करना चाहिए कवच का पाठ, क्या फायदे है कवच के.
कवच के बारे में साधारणतः सभी ने सुना होगा, कुछ लोग कवच का पाठ रोज करते हैं, कुछ को ज्योतिष भी बोलते हैं पाठ करने को. जैसा की नाम से पता लगता है की ये हमारी सुरक्षा के लिए बनाया गया है. कवच का पाठ पढने वाले की बुरी शक्तियों से रक्षा करता है.
Kawach Kya Hote Hai Kab Kare Kawach Ka Paath |
कवच के प्रकार :
- कवच बहुत से देवी देवताओं के उपलब्ध है और जरुरत के हिसाब से कवच का पाठ लाभ देता है.
- दुर्गा कवच का पाठ माँ दुर्गा की कृपा प्राप्त करने का श्रेष्ठ तरीका है.
- शिव अमोघ कवच से भगवान् शिव की कृपा प्राप्त की जा सकती है.
- भैरव कवच से भैरवजी की कृपा से मुसीबतों से मुक्ति पाई जा सकती है.
- श्री नारायण कवच द्वारा भगवान् विष्णु की कृपा को पाया जा सकता है.
- नरसिंह कवच से शत्रुओ द्वारा किये कराये को ख़त्म किया जा सकता है.
- काली कवच भी भक्तो की रक्षा करता है.
विभिन्न देवी देवताओं के अलग अलग कवच मौजूद है.
आइये जानते हैं कवच के पाठ से क्या फायदे हैं?
- कवच का पाठ रोज करने से बुरी शक्तियों से रक्षा होती है.
- कवच के पाठ से ग्रह दोषों से भी बचा जा सकता है.
- कवच के पाठ से अपने अन्दर के भय को भी दूर किया जा सकता है.
- अगर कोई कला जादू करता है तो भी इसके पाठ करने वाले को कोई असर नहीं होता है.
- कवच के पाठ को अगर सही तरीके से किया जाए तो पाठ करने मात्र से ही असीम शक्ति का अहसास होने लगता है.
कब करे कवच का पाठ:
कवच एक ऐसा सुरक्षा घेरा बना देता है जिससे की कोई बुरी शक्ति कुछ बिगड़ नहीं सकती है, अतः इसका प्रयोग ध्यान से करना चाहिए.
- अगर ऐसा लगे की कोई काला जादू का प्रयोग कर रहा है तो कवच का पाठ रक्षा कर सकता है.
- अगर ग्रहों के कारण सब तरफ से रास्ते बंद हो गए हो तो भी कवच का पाठ रास्ते खोल सकता है.
- अगर बुरे सपने लगातार आ रहे है तो कवच का पाठ करके सोना चाहिए.
- अगर असफलता साथ नही छोड़ रही है तो भी कवच के लगातार पाठ से बहुत लाभ उठाया जा सकता है.
कवच का पाठ ज्योतिष से मार्गदर्शन लेकर ही करे, ज्योतिष ये बता सकता है की कौन सा कवच आपके लिए उचित है.
सफल जीवन के लिए कवच का पाठ करे, प्राप्त करिए देवी देवताओं की कृपा कवच के पाठ से.
सफल जीवन के लिए कवच का पाठ करे, प्राप्त करिए देवी देवताओं की कृपा कवच के पाठ से.
और सम्बंधित लेख पढ़े:
What are kawach?
कवच क्या होते हैं, कब करना चाहिए कवच का पाठ, क्या फायदे है कवच के.
Comments
Post a Comment