surya grahan Date and time, 21 september 2025 surya grahan, कहाँ कहाँ दिखेगा सूर्य ग्रहण, जानिए ज्योतिषीय प्रभाव,surya grahan ke upay. Surya Grahan September 2025: इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 21 सितंबर को लगेगा इस दिन सर्वपितृ अमावस्या भी है । यह आंशिक सूर्यग्रहण कुछ खास देशों में ही दिखाई देगा। भारत में ये सूर्य ग्रहण दिखाई नहीं देगा इसीलिए यहाँ सूतक मान्य नहीं होगा. 21 सितंबर के सूर्य ग्रहण के दौरान चंद्रमा सूर्य को आंशिक रूप से ढक लेगा। ज्योतिष के अनुसार सूर्य ग्रहण का समय किसी भी प्रकार की साधना के लिए सबसे श्रेष्ठ समय होता है अतः जो लोग मंत्र साधना, तंत्र साधना, कुंडलिनी साधना करते हैं उनके लिए सिद्धि प्राप्त करने का सुनहरा अवसर होगा | कब लगता है सूर्य ग्रहण ? जब पृथ्वी और सूर्य के बीच में चंद्रमा आ जाता है तब सूर्य का प्रकाश कुछ समय के लिए पृथ्वी पर नहीं पंहुच पाता है धरती पर अँधेरा छा जाता है | इसी को कहते हैं सूर्य ग्रहण | Surya Grahan 2025 Suraya grahan Mai Kya kare Jyotish Anusar क्या 21 September का सूर्य ग्रहण भा...
अशुभ शनि के उपाय, जानिए कुछ आसान उपाय शनि के दुष्प्रभाव को कम करने के, कैसे पायें शनि की कृपा.
अगर शनि के कारण जीवन समस्या से ग्रस्त हो गया है तो अच्छे ज्योतिष से परामर्श ले के सही उपाय को अपनाना चाहिए.
![]() |
ashubh shani ke upay |
शनि के उपाय जानने से पहले आइये जानते हैं की ख़राब शनि और कमजोर शनि में क्या अंतर है. अशुभ शनि मतलब है की शनि शत्रु राशि में बैठा है परन्तु कमजोर शनि शुभ और अशुभ दोनों हो सकता है.इस लेख में हम सिर्फ अशुभ शनि के उपाय ही देखने वाले है. कमजोर और दूषित शनि के उपाय अलग अलग होते हैं अतः भ्रमित नहीं होना चाहिए.शनि हमारे जीवन में बहुत महत्त्व रखता है और वैदिक ज्योतिष के हिसाब से शनि का सम्बन्ध चमड़ा, सीमेंट, तेल, आवागमन के साधन, रबर, लकड़ी, मशीनरी, भूमि आदि से है. अगर कुंडली में शनि शुभ है तो जातक को सफल और आनंदायक जीवन की प्राप्ति बहुत ही आसानी से हो जाती है. वही दूषित शनि अनेको समस्याएं उत्पन्न करता है जीवन में.
आइये सबसे पहले जानते हैं की अशुभ शनि कब होता है कुंडली में ?
- जब कुंडली में शनि मेष राशी का बैठा हो तो बहुत अशुभ परिणाम देता है |
- जन्मपत्रिका में कर्क राशी का शनि भी अशुभ होता है|
- कुंडली में सिंह राशि का शनि भी बहुत हानी देता है |
- वृश्चिक राशि में अगर शनि हो तो भी घातक होता है |
आइये जानते हैं की किस प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो सकती है ख़राब शनि के कारण:
- ख़राब शनि के कारण जातक को भूमि सम्बन्धी कार्यो में समस्या आ सकती है.
- ख़राब शनि के कारण जातक को नौकरी में भी परेशानी आती है.
- शत्रु राशि का शनि जातक को क्रोधी भी बनता है.
- इससे जातक जिद्दी/हठी भी बन जाता है.
- कुंडली में दूषित शनि के कारण चमड़ा, सीमेंट, तेल, आवागमन के साधन, रबर, लकड़ी, मशीनरी, भूमि आदि के कार्यो में हानि हो सकती है.
- जातक शनि के राशी वाले लोगो से धोखा खा सकता है.
- जातक को जीवन में सफलता के लिए बहुत संघर्ष करना होता है.
अगर शनि के कारण जीवन समस्या से ग्रस्त हो गया है तो अच्छे ज्योतिष से परामर्श ले के सही उपाय को अपनाना चाहिए.
पढ़िए मजबूत शनि वाले व्यक्ति के क्या गुण होते हैं?
और सम्बंधित लेख पढ़े:
How to reduce ill effects of Shani?
Shani Prakop Se Bachne Ke Totke in Hindi
अशुभ शनि के उपाय, जानिए कुछ आसान उपाय शनि के दुष्प्रभाव को कम करने के, कैसे पायें शनि की कृपा.
आइये जानते हैं कुछ आसान उपाय अशुभ शनि के प्रभाव को कम करने के लिए:
- शनि शांति पूजा एक अच्छा तरीका है शनि के दुष्प्रभाव को कम करने का.
- रोज शनि के १०८ मंत्रो का कम से कम जप करे और अच्छे जीवन के लिए प्रार्थना करे.
- शनि का व्रत करे और शनि के चीजो का दान करे शनिवार को.
- नीलम धारण न करे अगर कुंडली में शनि ख़राब है तो.
- किसी शनि मंदिर में शनिवार को दर्शन करे और तेल चढ़ाएं
- काली गाय का आशीर्वाद जरुर ले.
- शनिवार को लोहे के बर्तन, तेल, तिल का दान शनि मंदिर में करे.
और सम्बंधित लेख पढ़े:
How to reduce ill effects of Shani?
Shani Prakop Se Bachne Ke Totke in Hindi
अशुभ शनि के उपाय, जानिए कुछ आसान उपाय शनि के दुष्प्रभाव को कम करने के, कैसे पायें शनि की कृपा.
Comments
Post a Comment