जानिए कार्तिक पूर्णिमा का महत्त्व, क्या करे कार्तिक पूनम को सफलता के लिए, कैसे प्राप्त करे स्वास्थ्य और सम्पन्नता.
कार्तिक पक्ष की पूर्णिमा एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण दिन है जब हम स्वास्थ्य और सम्पन्नता के लिए पूजा पाठ कर सकते हैं. इस पवित्र दिन में भक्त भगवान् विष्णु और माता तुलसी का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं और अपने जीवन को सफल बना सकते हैं.
इस दिन लोग पवित्र नदियों में स्नान करते हैं और घाटो पर पूजा-पाठ करते हैं.![]() |
Kartik Poornima Ka Mahattw In Hindi |
कार्तिक पूर्णिमा को लोग बहुत अलग अलग तरह के विधि विधान करते दीखते हैं जिससे की जीवन को निष्कंटक बनाया जा सके.
- कुछ लोग तुलसी और शालिग्राम का विवाह करते हैं.
- भक्तगण नदी तटो पर दीप दान भी करते हैं. ऐसी मान्यता है की कार्तिक पूनम की शाम को दीप दान करने वाले को अश्वमेघ यज्ञ का पुण्य प्राप्त होता है.
- इस पवित्र दिन को लोग “त्रिजटा लक्ष्मी ” की पूजा भी करते हैं. ऐसा कहा जाता है की त्रिजटा लक्ष्मी जी ने माता सीता को अशोक वाटिका में बचाया था. विशेषरूप से कन्याएं त्रिजटा लक्ष्मी की पूजा अपने मनपसंद जीवन साथी को पाने के लिए करती है.
- भक्तगण इस दिन तुलसी का पौधा भी वितरित करते हैं.
- कुछ जगह तो मेले लगते हैं और लोग उसका आनंद उठाते हैं.
अतः भारतीय परंपरा में कार्तिक पूनम का बहुत महत्त्व है. इस दिन सम्पन्नता के लिए पूजा कर सकते हैं, संबंधो को सुधरने के लिए पूजा कर सकते हैं, धन की कमी को दूर करने के लिए पूजा कर सकते हैं.
आइये अब जानते हैं की क्या करना चाहिए कार्तिक पूनम को:
- अगर किसी कन्या का विवाह नहीं हो रहा है तो उसे इस दिन त्रिजटा लक्ष्मी की पूजा करना चाहिए और दीप दान करना चाहिए नदी किनारे. आटे के ११ २१, १०८ दीपो का दान शुभ माना जाता है. नदी के अभाव में पीपल पेड़ के निचे या फिर माता मंदिर में भी दीप दान किया जा सकता है.
- घर में सुख, शांति और सौहार्द्र के वातावरण के लिए सत्यनारायण की कथा का पाठ करना चाहिए कार्तिक पूनम को.
- कार्तिक पूर्णिमा की शाम को घर में दीप दान करना चाहिए, घर को सजाना चाहिए , इससे भी घर में सुख , शांति और सम्पन्नता आती है.
- विष्णु सहस्रनाम का जप भी इस दिन शुभता लाता है.
- इस दिन ब्राह्मण , बड़ो , साधू –संतो का आशीर्वाद लेना चाहिए.
- कार्तिक पूनम को कोई नया कार्य शुरू किया जा सकता है , कोई नया अनुष्ठान शुरू किया जा सकता है.
- जानकार लोग इस दिन मंत्र सिद्धि, तंत्र सिद्धि आदि के लिए भी अनुष्ठान करते हैं.
अतः कार्तिक पूनम का दिन बहुत ही महत्त्व रखता है , इस दिन का पूरा लाभ उठाये और अपने जीवन को सफल बनाए.
और सम्बंधित लेख पढ़े :
कार्तिक महीने में क्या करे सफलता के लिए
कार्तिक महीने का महत्त्व
Significance of Kartik Purnima in english
जानिए कार्तिक पूर्णिमा का महत्त्व, क्या करे कार्तिक पूनम को सफलता के लिए, कैसे प्राप्त करे स्वास्थ्य और सम्पन्नता.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें