पौष अमावस्या का महत्त्व, December Amavasya, जानिए पौष अमावस्या में पूजा और व्रत का महत्त्व, क्या करे पोश अमावस्या को सफलता के लिए, 12 rashiyo par asar. Paush Amavasya: पौष का महिना बहुत महत्त्व रखता है भारतीय ज्योतिष के हिसाब से क्यूंकि इस महीने में बहुत से महत्ववपूर्ण पूजाएँ होती है. हिन्दू पंचांग के हिसाब से ये महिना दसवां महिना है और इस महीने की जो अमावस्या है वो कहलाती है “पौष अमावस्या” . इस दिन को की जाने वाली पूजाएँ सफलता के रास्ते खोल देती है, पितरो को संतुष्ट करती है, धनागमन के रस्ते खोलती है, जीवन को निष्कंटक बनाती है. 2025 में पौष अमावस्या 19 दिसम्बर शुक्रवार को है, अमावस्या तिथि 19 तारीख को तडके लगभग 5 बजे शुरू होगी और 20 तारीख को प्रातः लगभग 7:10 बजे समाप्त होगी. Paush Amavasya Ka Mahattw In Hindi अतः अगर कोई जीवन में धन की सुरक्षा चाहते हो, पितृ दोष से मुक्ति चाहते हो, शनि, राहू, केतु , ग्रहण योग के दुष्प्रभाव को कम करना चाहते हो तो उनके लिए पौष अमावस्या बहुत महत्त्व रखती है. जो लोग पौष अमावस्या को ह्रदय से प्रार्थना , पूजा पाठ करते हैं उनक...
नारियल खाने के फायदे, कैसे प्राप्त करें स्वास्थ्य प्राकृतिक तौर पे, स्वस्थ जीवन के लिए टिप्स.
![]() |
| Nariyal Ke Fayde Janiye Hindi Me |
आज के दौर में अच्छे स्वास्थ्य को पाना और उसे बनाए रखना बहुत मुश्किल हो गया है परन्तु सच्चाई ये है की सफल जीवन के लिए स्वास्थ्य जरुरी है. इस लेख में हम जानेंगे की कैसे नारियल स्वास्थ्य के लिए एक अच्छा आहार हो सकता है.
- नारियल एक जादुई फल है क्यूंकि इसमें प्राकृतिक तौर पर फाइबर होता है और साथ ही तेल भी और कई प्रकार के पौषक तत्त्व, इसीलिए वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति में इसका प्रयोग बहुतायत से होता है.
- नारियल हमारे पाचन तंत्र के लिए भी बहुत अच्छा है अतः जो लोग पाचन के समस्या से ग्रस्त है उनको रोज नारियल का सेवन करना चाहिए.
- नारियल चयापचय के लिए भी श्रेष्ठ आहार है.
- ये हमे तुरंत ऊर्जा प्रदान करता है.
- नारियल मोटापा भी कम करता है.
- नारियल का सेवन प्रतिरक्षा प्रणाली के लिए भी बहुत अच्छा होता है.
- जो लोग सुन्दरता का बनाए रखना चाहते हैं उनके लिए भी नारियल से अच्छा विकल्प नहीं हो सकता है.
- शोध तो ये भी बताते हैं की इसका सेवन तनाव से भी मुक्ति देती है.
- नारियल में बहुत से औषधीय गुण पाए जाते हैं जिसके कारण डॉक्टर भी इसे स्तेमाल करने की राय देते हैं अलग अलग कारणों से.
- ये भूख को भी नियंत्रित करता है अतः अगर किसी को बहुत ज्यादा खाने की आदत है तो उन्हें नारियल का प्रयोग करना चाहिए खाने के बाद.
- खून में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को नियंत्रित करने के काम भी नारियल अच्छी तरह से करता है.
- अगर आपको प्राकृतिक तौर पर सनस्क्रीन की ख़ोज है तो नारियल का तेल एक अच्छा विकल्प हो सकता है. और ये त्वचा के लिए बहुत अच्छा होता है.
- लम्बे, घने बालो के लिए भी महिलाए नारियल तेल का प्रयोग करती है.
- नारियल में फंगस-रोधी गुण है, जीवाणु-रोधी गुण है साथ ही ये परजीवी रोधी भी है.
अगर आपको एक ऐसे खाने की तलाश है जिससे की कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम , अमिनोअसिद प्राप्त हो जाए तो नारियल खाएं. ये हड्डियों के लिए भी बहुत अच्छा है.
आइये अब जानते हैं की नारियल का स्तेमाल कैसे कर सकते हैं:
- नारियल को हम कई प्रकार से स्तेमाल कर सकते हैं अपने जरुरत के हिसाब से जैसे –
- हम कचा नारियल खा सकते हैं.
- हम नारियल का दूध निकल के भी प्रयोग कर सकते हैं
- हम नारियल के तेल से खाना भी बना सकते हैं.
- हम नारियल के तेल से मालिश भी कर सकते हैं.
- हम इसे सनस्क्रीन के रूप में भी स्तेमाल कर सकते है.
- अगर कही खुजली हो, कही जल जाए तो तुरंत आराम के लिए नारियल तेल लगा सकते हैं.
- शारीर में तुरंत उर्जा के लिए नारियल का पानी भी पी सकते हैं.
- कुछ लोग नारियल को सुपर फ़ूड भी कहते हैं.
अतः नारियल का स्तेमाल करे रोज और हमेशा अच्छे स्वास्थ्य के लिए, अच्छे जीवन के लिए.
नारियल खाने के फायदे, कैसे प्राप्त करें स्वास्थ्य प्राकृतिक तौर पे, स्वस्थ जीवन के लिए टिप्स.

Comments
Post a Comment