Pitra Moksha Amavasya 2025 Date, पितृ मोक्ष अमावस्या का महत्तव, क्या है सर्वपितर अमावस्या, कैसे प्राप्त करे पितरों की कृपा, श्राद्ध अमवस्या की तारीख क्या है 2025 में . Pitra Moksha Amavasya 2025: हर साल हिन्दू लोग 16 दिन तक विशेष पूजा पाठ करते हैं अपने पितरो की कृपा प्राप्त करने के लिए, ये सोलह दिन श्राद्ध पक्ष कहलाते हैं, पितर पक्ष कहलाते हैं , कुछ जगह पर इसे महालय भी कहते हैं. भारतीय संतो ने ये दिन निकाले थे जिससे की लोग अपने जीवन को सुखमय कर सके और अपने साथ साथ अपने पूर्वजो का कल्याण भी कर सके. पितृ पक्ष की समाप्ति पितृ मोक्ष अमावस्या के साथ होती है. सन 2025 में 21 September को श्राद्ध अमवस्या का दिन होगा | पितृ मोक्ष अमावस्या वास्तव में ये हमारा कर्त्तव्य है की हम अपने पूर्वजो को पितरो को समय समय पर याद करे और उनकी कृपा के लिए उनका धन्यवाद दे. क्यूंकि हम इस सुन्दर धरती पर अगर है तो उनके कारण. हिन्दू शाश्त्रो में पितरो को पूजने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं जिससे की लोग सुखी और संपन्न जीवन जी सके. हिन्दू पंचांग के हिसाब से आश्विन माह में ये सोलह दिन आते हैं जब...
नारियल खाने के फायदे, कैसे प्राप्त करें स्वास्थ्य प्राकृतिक तौर पे, स्वस्थ जीवन के लिए टिप्स.
![]() |
Nariyal Ke Fayde Janiye Hindi Me |
आज के दौर में अच्छे स्वास्थ्य को पाना और उसे बनाए रखना बहुत मुश्किल हो गया है परन्तु सच्चाई ये है की सफल जीवन के लिए स्वास्थ्य जरुरी है. इस लेख में हम जानेंगे की कैसे नारियल स्वास्थ्य के लिए एक अच्छा आहार हो सकता है.
- नारियल एक जादुई फल है क्यूंकि इसमें प्राकृतिक तौर पर फाइबर होता है और साथ ही तेल भी और कई प्रकार के पौषक तत्त्व, इसीलिए वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति में इसका प्रयोग बहुतायत से होता है.
- नारियल हमारे पाचन तंत्र के लिए भी बहुत अच्छा है अतः जो लोग पाचन के समस्या से ग्रस्त है उनको रोज नारियल का सेवन करना चाहिए.
- नारियल चयापचय के लिए भी श्रेष्ठ आहार है.
- ये हमे तुरंत ऊर्जा प्रदान करता है.
- नारियल मोटापा भी कम करता है.
- नारियल का सेवन प्रतिरक्षा प्रणाली के लिए भी बहुत अच्छा होता है.
- जो लोग सुन्दरता का बनाए रखना चाहते हैं उनके लिए भी नारियल से अच्छा विकल्प नहीं हो सकता है.
- शोध तो ये भी बताते हैं की इसका सेवन तनाव से भी मुक्ति देती है.
- नारियल में बहुत से औषधीय गुण पाए जाते हैं जिसके कारण डॉक्टर भी इसे स्तेमाल करने की राय देते हैं अलग अलग कारणों से.
- ये भूख को भी नियंत्रित करता है अतः अगर किसी को बहुत ज्यादा खाने की आदत है तो उन्हें नारियल का प्रयोग करना चाहिए खाने के बाद.
- खून में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को नियंत्रित करने के काम भी नारियल अच्छी तरह से करता है.
- अगर आपको प्राकृतिक तौर पर सनस्क्रीन की ख़ोज है तो नारियल का तेल एक अच्छा विकल्प हो सकता है. और ये त्वचा के लिए बहुत अच्छा होता है.
- लम्बे, घने बालो के लिए भी महिलाए नारियल तेल का प्रयोग करती है.
- नारियल में फंगस-रोधी गुण है, जीवाणु-रोधी गुण है साथ ही ये परजीवी रोधी भी है.
अगर आपको एक ऐसे खाने की तलाश है जिससे की कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम , अमिनोअसिद प्राप्त हो जाए तो नारियल खाएं. ये हड्डियों के लिए भी बहुत अच्छा है.
आइये अब जानते हैं की नारियल का स्तेमाल कैसे कर सकते हैं:
- नारियल को हम कई प्रकार से स्तेमाल कर सकते हैं अपने जरुरत के हिसाब से जैसे –
- हम कचा नारियल खा सकते हैं.
- हम नारियल का दूध निकल के भी प्रयोग कर सकते हैं
- हम नारियल के तेल से खाना भी बना सकते हैं.
- हम नारियल के तेल से मालिश भी कर सकते हैं.
- हम इसे सनस्क्रीन के रूप में भी स्तेमाल कर सकते है.
- अगर कही खुजली हो, कही जल जाए तो तुरंत आराम के लिए नारियल तेल लगा सकते हैं.
- शारीर में तुरंत उर्जा के लिए नारियल का पानी भी पी सकते हैं.
- कुछ लोग नारियल को सुपर फ़ूड भी कहते हैं.
अतः नारियल का स्तेमाल करे रोज और हमेशा अच्छे स्वास्थ्य के लिए, अच्छे जीवन के लिए.
नारियल खाने के फायदे, कैसे प्राप्त करें स्वास्थ्य प्राकृतिक तौर पे, स्वस्थ जीवन के लिए टिप्स.
Comments
Post a Comment