जुलाई पूर्णिमा कब है, जुलाई 2025 पूर्णिमा का 12 राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा, ज्योतिष भविष्यवाणियां, July Purnima Ka 12 Rashiyo Par Prabhav, गुरु पूर्णिमा 2025. **जुलाई 2025 में पूर्णिमा** 10 जुलाई 2025 को है जो भावनात्मक स्पष्टता, अनुशासन और कर्म संबंधी रहस्योद्घाटन के शक्तिशाली कंपन लेकर आएगा। वैदिक परंपरा में **गुरु पूर्णिमा** के रूप में जानी जाने वाली इस पूर्णिमा का आध्यात्मिक महत्व और भी बढ़ जाता है क्योंकि यह गुरुओं के ज्ञान का सम्मान करती है। चाहे आप वैदिक या पश्चिमी ज्योतिष का पालन करें, यह पूर्णिमा हमारे जीवन के उन क्षेत्रों को रोशन करेगा, जिनमें परिपक्वता, संरचना और आधार की आवश्यकता होती है। July Purnima Ka 12 Rashiyo Par Prabhav आइए जानें 🌕 जुलाई 2025 पूर्णिमा का 12 राशियों पर प्रभाव : Watch Rashifal on YouTube Jump To: मेष वृषभ मिथुन कर्क सिंह कन्या तुला वृश्चिक धनु मकर कुंभ मीन ♈ मेष राशिफल : मेष राशि के लिए, यह पूर्णिमा **उच्च शिक्षा और विश्वास प्रणालियों** पर प्रकाश डालता है। आध्यात्मिक शिक्षाओं या यात्रा का पता लगाने के लिए यह एक बढ़िया समय है। कानूनी मामले और...
वैशाख महीने को हिन्दू धर्म के अनुसार बहुत पवित्र माना जाता है पूजा पाठ, आध्यात्मिक अभ्यास हेतु, हवन, तर्पण आदि के लिए. हिन्दू ग्रंथो के अनुसार कार्तिक, वैशाख, श्रवण और माघ महिना बहुत महत्त्वपूर्ण होता है. इन महीनो मे लोग पूजा पाठ करते है जिससे की देवी देवताओं को खुश करके सुगम जीवन जिया जा सकता है.
![]() |
Vaishakh Snan Ka Mahattw, वैशाख स्नान |
सन २०२० में 8 अप्रैल से वैशाख स्नान शुरू होगा. ये पूर्णिमा का दिन है जब साही स्नान होगा.
हालांकि जो लोग जिस पवित्र नदी के समीप है, वे लोग वही पवित्र स्नान का लाभ भी लेते ही हैं. नर्मदा नदी मे भी वैशाख महीने मे स्नान का बहुत महत्त्व होता है.
आइये अब जानते है कुछ महत्त्वपूर्ण बाते वैशाख स्नान को लेके :
- ये महिना भगवान् विष्णु की पूजा के लिए जाना जाता है अतः भक्तगण वैशाख महीने मे पवित्र स्नान करके विष्णु पूजा करते है.
- इस महीने मे मंत्र जप, तपस्या, दान आदि का महत्त्व बहुत बढ़ जाता है.
- ये गर्मी की शुरुआत है अतः लोग पुण्य कमाने हेतु पीने के पानी की व्यवस्था करते हैं.
- ऐसी मान्यता है की सुबह ब्रह्म महुरत मे पवित्र नदी मे स्नान करने से बहुत से पापो का नाश होता है.
- इस महीने मे भगवान् विष्णु की कृपा को आसानी से खीचा जा सकता है.
Comments
Post a Comment