January Mahine Ki Purnima Kab Hai, Paush Purnima 2026 ki tarikh, पौष पूर्णिमा की ख़ास बातें, पौष पूर्णिमा के उपाय, Rashifal, jyotish updates. Paush Purnima 2026: पौष पूर्णिमा की रात्री 2 जनवरी शुक्रवार को है जिससे इस दिन का महत्त्व और बढ़ जाता है | इस दिन अगर विधि विधान से पूजन किया जाए तो निश्चित ही किस्मत चमक जाती है | हर महीने के शुक्ल पक्ष की आखिरी तिथि को पूर्णिमा कहा जाता है और इस दिन चन्द्रमा पूर्ण रूप से चमकता है | धार्मिक दृष्टि से पूर्णिमा का दिन स्नान, दान, व्रत, पूजा, ध्यान आदि के लिए बहुत शुभ माना जाता है| January Mahine Ki Purnima Kab Hai पूर्णिमा तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है अतः इस दिन पवित्र नदी में स्नान करके भगवन विष्णु की विधिवत पूजा की जाती है माँ लक्ष्मी के साथ | इससे समस्त पापों से छुटकारा मिलता है और पुण्य लाभ होता है | Watch Details On YouTube आइये जानते हैं पौष पूर्णिमा कब से कब तक रहेगा (Kab Hai January 2026 Me Purnima )? पूर्णिमा तिथि प्रारंभ : 2 January 6:55 PM पूर्णिमा तिथि समाप्त : 3 january 3:34 PM आइये जानते...
वैशाख महीने को हिन्दू धर्म के अनुसार बहुत पवित्र माना जाता है पूजा पाठ, आध्यात्मिक अभ्यास हेतु, हवन, तर्पण आदि के लिए. हिन्दू ग्रंथो के अनुसार कार्तिक, वैशाख, श्रवण और माघ महिना बहुत महत्त्वपूर्ण होता है. इन महीनो मे लोग पूजा पाठ करते है जिससे की देवी देवताओं को खुश करके सुगम जीवन जिया जा सकता है.
![]() |
| Vaishakh Snan Ka Mahattw, वैशाख स्नान |
सन २०२० में 8 अप्रैल से वैशाख स्नान शुरू होगा. ये पूर्णिमा का दिन है जब साही स्नान होगा.
हालांकि जो लोग जिस पवित्र नदी के समीप है, वे लोग वही पवित्र स्नान का लाभ भी लेते ही हैं. नर्मदा नदी मे भी वैशाख महीने मे स्नान का बहुत महत्त्व होता है.
आइये अब जानते है कुछ महत्त्वपूर्ण बाते वैशाख स्नान को लेके :
- ये महिना भगवान् विष्णु की पूजा के लिए जाना जाता है अतः भक्तगण वैशाख महीने मे पवित्र स्नान करके विष्णु पूजा करते है.
- इस महीने मे मंत्र जप, तपस्या, दान आदि का महत्त्व बहुत बढ़ जाता है.
- ये गर्मी की शुरुआत है अतः लोग पुण्य कमाने हेतु पीने के पानी की व्यवस्था करते हैं.
- ऐसी मान्यता है की सुबह ब्रह्म महुरत मे पवित्र नदी मे स्नान करने से बहुत से पापो का नाश होता है.
- इस महीने मे भगवान् विष्णु की कृपा को आसानी से खीचा जा सकता है.

Comments
Post a Comment