💎 कौन पहन सकता है हीरा (Diamond) | वैदिक ज्योतिष के अनुसार हीरा किसे शुभ होता है? 🌟 परिचय हीरा केवल सुंदरता और वैभव का प्रतीक नहीं है — वैदिक ज्योतिष में यह एक शक्तिशाली रत्न माना गया है जो शुक्र ग्रह (Venus) से संबंधित है। अगर सही व्यक्ति इसे पहनता है, तो यह जीवन में प्रेम, सौंदर्य, समृद्धि और सफलता लाता है। लेकिन अगर गलत व्यक्ति पहन ले, तो यह विपरीत परिणाम भी दे सकता है। तो आइए जानते हैं — वैदिक ज्योतिष के अनुसार हीरा किसे पहनना चाहिए और यह किन लोगों के लिए लाभदायक होता है। Heera Kinko Pahanna Chahiye 💫 हीरा और शुक्र ग्रह का संबंध हीरा (Diamond) शुक्र ग्रह का प्रतिनिधि रत्न है। शुक्र को प्रेम, सौंदर्य, कला, भोग, विलासिता और संबंधों का कारक माना जाता है। यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में शुक्र बलवान हो, तो वह व्यक्ति आकर्षक, रचनात्मक, धनवान और सौम्य स्वभाव का होता है। वहीं, यदि शुक्र अशुभ या कमजोर हो, तो जीवन में प्रेम, वैवाहिक सुख या आर्थिक स्थिरता में कठिनाइयाँ आ सकती हैं। हीरा पहनने से शुक्र की ऊर्जा बढ़ती है — लेकिन केवल तब जब शुक्र शुभ भाव में स्थित ह...
वैशाख महीने को हिन्दू धर्म के अनुसार बहुत पवित्र माना जाता है पूजा पाठ, आध्यात्मिक अभ्यास हेतु, हवन, तर्पण आदि के लिए. हिन्दू ग्रंथो के अनुसार कार्तिक, वैशाख, श्रवण और माघ महिना बहुत महत्त्वपूर्ण होता है. इन महीनो मे लोग पूजा पाठ करते है जिससे की देवी देवताओं को खुश करके सुगम जीवन जिया जा सकता है.
![]() |
| Vaishakh Snan Ka Mahattw, वैशाख स्नान |
सन २०२० में 8 अप्रैल से वैशाख स्नान शुरू होगा. ये पूर्णिमा का दिन है जब साही स्नान होगा.
हालांकि जो लोग जिस पवित्र नदी के समीप है, वे लोग वही पवित्र स्नान का लाभ भी लेते ही हैं. नर्मदा नदी मे भी वैशाख महीने मे स्नान का बहुत महत्त्व होता है.
आइये अब जानते है कुछ महत्त्वपूर्ण बाते वैशाख स्नान को लेके :
- ये महिना भगवान् विष्णु की पूजा के लिए जाना जाता है अतः भक्तगण वैशाख महीने मे पवित्र स्नान करके विष्णु पूजा करते है.
- इस महीने मे मंत्र जप, तपस्या, दान आदि का महत्त्व बहुत बढ़ जाता है.
- ये गर्मी की शुरुआत है अतः लोग पुण्य कमाने हेतु पीने के पानी की व्यवस्था करते हैं.
- ऐसी मान्यता है की सुबह ब्रह्म महुरत मे पवित्र नदी मे स्नान करने से बहुत से पापो का नाश होता है.
- इस महीने मे भगवान् विष्णु की कृपा को आसानी से खीचा जा सकता है.

Comments
Post a Comment