2026 Ke Raja Aur Mantri Kaun Hai Kaisa Rahega Naya Saal, नए साल के राजा और मंत्री कौन है, वैदिक ज्योतिष के अनुसार भारत और विश्व पर प्रभाव. वैदिक ज्योतिष के अनुसार नए साल 2026 के राजा गुरु/बृहस्पति होंगे और मंत्री मंगल होंगे. संवत्सर रहेगा "रौद्र " जिसके स्वामी चन्द्रमा रहेंगे. 2026 Ke Raja Aur Mantri Kaun Hai Bharat Aur Vishva Par Prabhav आईये जानते हैं की नए साल के राजा कैसे चुने जाते हैं और उनका क्या प्रभाव रहेगा पूरे वर्ष भर ? हिन्दू पंचांग के अनुसार चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को जो वार होता है उसके वारेश को राजा का पद मिलता है, वर्ष 2026 के राजा बृहस्पति (गुरु) होने से धर्म, शिक्षा, न्याय और नीति से जुड़े क्षेत्रों में सुधार की प्रवृत्ति देखी जा सकती है। समाज में आध्यात्मिकता, संस्कृति और नैतिक मूल्यों की ओर झुकाव बढ़ेगा। भारत में योग, आयुर्वेद, अनुसंधान और सांस्कृतिक पुनर्जागरण का उभार होने की संभावना है। वहीं विश्व स्तर पर नैतिक नेतृत्व और ज्ञान आधारित नीतियों की चर्चा अधिक रहेगी। लेकिन धार्मिक मतभेद और वैचारिक टकराव भी समय-समय पर उभर सकते हैं। अध्या...
वैशाख महीने को हिन्दू धर्म के अनुसार बहुत पवित्र माना जाता है पूजा पाठ, आध्यात्मिक अभ्यास हेतु, हवन, तर्पण आदि के लिए. हिन्दू ग्रंथो के अनुसार कार्तिक, वैशाख, श्रवण और माघ महिना बहुत महत्त्वपूर्ण होता है. इन महीनो मे लोग पूजा पाठ करते है जिससे की देवी देवताओं को खुश करके सुगम जीवन जिया जा सकता है.
![]() |
| Vaishakh Snan Ka Mahattw, वैशाख स्नान |
सन २०२० में 8 अप्रैल से वैशाख स्नान शुरू होगा. ये पूर्णिमा का दिन है जब साही स्नान होगा.
हालांकि जो लोग जिस पवित्र नदी के समीप है, वे लोग वही पवित्र स्नान का लाभ भी लेते ही हैं. नर्मदा नदी मे भी वैशाख महीने मे स्नान का बहुत महत्त्व होता है.
आइये अब जानते है कुछ महत्त्वपूर्ण बाते वैशाख स्नान को लेके :
- ये महिना भगवान् विष्णु की पूजा के लिए जाना जाता है अतः भक्तगण वैशाख महीने मे पवित्र स्नान करके विष्णु पूजा करते है.
- इस महीने मे मंत्र जप, तपस्या, दान आदि का महत्त्व बहुत बढ़ जाता है.
- ये गर्मी की शुरुआत है अतः लोग पुण्य कमाने हेतु पीने के पानी की व्यवस्था करते हैं.
- ऐसी मान्यता है की सुबह ब्रह्म महुरत मे पवित्र नदी मे स्नान करने से बहुत से पापो का नाश होता है.
- इस महीने मे भगवान् विष्णु की कृपा को आसानी से खीचा जा सकता है.

Comments
Post a Comment