2026 Rashifal In Hindi Jyotish, Free Varshfal, 2026 में धन कैसे आकर्षित करें , कैसा रहेगा नया साल २०२६ सभी 12 राशियों के लिए, नए साल के सितारे, jyotish updates, नए साल की शुरुआत होगी चतुर्ग्रही योग से . ✨ राशिफल 2026: सभी 12 राशियों के लिए भाग्य का नया अध्याय ✨ नया साल अपने साथ नई उम्मीदें, नए अवसर और जीवन में सकारात्मक बदलाव लेकर आता है। वर्ष 2026 ग्रहों की चाल और शुभ योगों के कारण ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण साबित होने वाला है। मंगल, शनि और बृहस्पति जैसे प्रमुख ग्रहों की स्थिति जीवन के हर क्षेत्र — करियर, वित्त, प्रेम, स्वास्थ्य और व्यक्तिगत विकास — में उल्लेखनीय प्रभाव डालेगी। चाहे आप तेज़ तरक्की की उम्मीद कर रहे हों, नए रिश्तों का इंतज़ार कर रहे हों या अपनी किस्मत के नए द्वार खुलते देखना चाहते हों — यह साल हर राशि को कुछ न कुछ खास उपहार देने वाला है। Watch Rashifal On YouTube 2026 Rashifal In Hindi Jyotish इस लेख में हम जानेंगे कि मेष से लेकर मीन तक 12 राशियों के लिए वर्ष 2026 क्या बड़े परिवर्तन, शुभ अवसर और जीवन में आने वाली चुनौतियाँ लेकर आएगा। ज...
वैशाख महीने को हिन्दू धर्म के अनुसार बहुत पवित्र माना जाता है पूजा पाठ, आध्यात्मिक अभ्यास हेतु, हवन, तर्पण आदि के लिए. हिन्दू ग्रंथो के अनुसार कार्तिक, वैशाख, श्रवण और माघ महिना बहुत महत्त्वपूर्ण होता है. इन महीनो मे लोग पूजा पाठ करते है जिससे की देवी देवताओं को खुश करके सुगम जीवन जिया जा सकता है.
![]() |
| Vaishakh Snan Ka Mahattw, वैशाख स्नान |
सन २०२० में 8 अप्रैल से वैशाख स्नान शुरू होगा. ये पूर्णिमा का दिन है जब साही स्नान होगा.
हालांकि जो लोग जिस पवित्र नदी के समीप है, वे लोग वही पवित्र स्नान का लाभ भी लेते ही हैं. नर्मदा नदी मे भी वैशाख महीने मे स्नान का बहुत महत्त्व होता है.
आइये अब जानते है कुछ महत्त्वपूर्ण बाते वैशाख स्नान को लेके :
- ये महिना भगवान् विष्णु की पूजा के लिए जाना जाता है अतः भक्तगण वैशाख महीने मे पवित्र स्नान करके विष्णु पूजा करते है.
- इस महीने मे मंत्र जप, तपस्या, दान आदि का महत्त्व बहुत बढ़ जाता है.
- ये गर्मी की शुरुआत है अतः लोग पुण्य कमाने हेतु पीने के पानी की व्यवस्था करते हैं.
- ऐसी मान्यता है की सुबह ब्रह्म महुरत मे पवित्र नदी मे स्नान करने से बहुत से पापो का नाश होता है.
- इस महीने मे भगवान् विष्णु की कृपा को आसानी से खीचा जा सकता है.

Comments
Post a Comment