श्री तुलसी स्तोत्रम्, shree tulsi stotram lyrics with hindi meaning, Tulsi Strotram Paath Ke Fayde| दरिद्रता और दुर्भाग्य को दूर करती है तुलसी माता | वे सकारात्मक उर्जा का स्त्रोत हैं | हिंदू धर्म में भगवान विष्णु जी की पूजा तुलसी पूजा के बिना अधूरी मानी जाती है | विष्णु भगवान को तुलसी बहुत प्रिय हैं। तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास माना जाता है। मान्यता के अनुसार जिस घर में रोजाना तुलसी की पूजा की जाती है उस घर में हमेशा सुख और समृद्धि बनी रहती है। तुलसी माता की पूजा करके "श्री तुलसी स्तोत्रम्" का पाठ किया जाए तो निश्चित ही माता की कृपा प्राप्त होती है| Shri Tulsi Stotram Lyrics With Hindi Meaning श्री तुलसी स्तोत्रम् पढ़ने के फायदे : जहाँ पर श्री तुलसी स्तोत्रम् का पाठ किया जाता है वहां सकारात्मक उर्जा बढ़ने लगती है | समस्त नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है | आरोग्य और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। देह छोड़ने के बाद विष्णु लोक में स्थान प्राप्त होता है | Watch On YouTube Lyrics Of Tulsi Strotam: जगद्धात्रि नमस्तुभ्यं विष्णोश्च प्रियवल्लभे । यतो ब्रह्मादयो देवा...
Laal Rang Ka Mahattw Jyotish Mai In Hindi, लाल रंग का महत्त्व हिंदी मे, क्या प्रभाव होता है लाल रंग का जीवन पर, लाल रंग और ज्योतिष.
अगर आपका पसंदीदा रंग लाल है तो ये आपके अन्दर एक विशेष प्रकार की शक्ति को दर्शाता है. लाल रंग शक्ति, उर्जा, साहस, आत्मविश्वास, आत्मशक्ति, गुस्सा, अहंकार आदि को दर्शाता है. इसी कारण आप गुस्से वाले हो सकते हैं, आप जीवन की हर परिस्थिती का सामना करने के लिए तैयार रहते हैं.
आप खाली नहीं बैठ सकते हैं अतः आपको काम चाहिए. अगर आप अपनी शक्ति को सही दिशा नहीं देंगे तो आप गलत मार्ग पर भी जा सकते है. अतः हमेशा सकारात्मक सोचे और सही दिशा की तरफ बढे.
लाल रंग की कारण आप महत्त्वकांक्षी है और अहंकार भी आपके अन्दर है और इसी कारण आप कभी – कभी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने मे दुसरो की परवाह भी नहीं करते हैं जिसके कारण जीवन मे कुछ समस्याए भी आपको परेशान करती है.
आप किसी दबाव मे काम नहीं कर सकते हैं और किसी के अधीन भी काम नहीं कर सकते हैं अतः आप एक व्यापारी बनते है या फिर खुद का ही कुछ कार्य करना पसंद करते हैं.
लाल रंग आपको अध्यात्मिक के साथ साथ रचनात्मक, उर्जावान और अहंकारी बनाता है, अगर आप अपने उर्जा का स्तेमाल सही तरीके से करे तो समाज मे एक अती विशिष्ट स्थान आप प्राप्त कर सकते हैं.
आप एक अच्छे नेता हो सकते हैं, एक अच्छे कर्मठ व्यक्ति हो सकते हैं और अपने कार्यो को बखूभी करना जानते हैं.
लाल रंग के कारण आप दुसरो को दबाना भी चाह सकते हैं जो की ठीक नहीं होता है. इससे संबंधो मे खटास आती है.
अपने गुस्से पर काबू रखे, अपने अहंकार को दबाये, और सही कार्यो मे अपनी उर्जा को लगाए , इससे आप बहुत सफल होंगे.
आप खाली नहीं बैठ सकते हैं अतः आपको काम चाहिए. अगर आप अपनी शक्ति को सही दिशा नहीं देंगे तो आप गलत मार्ग पर भी जा सकते है. अतः हमेशा सकारात्मक सोचे और सही दिशा की तरफ बढे.
लाल रंग की कारण आप महत्त्वकांक्षी है और अहंकार भी आपके अन्दर है और इसी कारण आप कभी – कभी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने मे दुसरो की परवाह भी नहीं करते हैं जिसके कारण जीवन मे कुछ समस्याए भी आपको परेशान करती है.
आप किसी दबाव मे काम नहीं कर सकते हैं और किसी के अधीन भी काम नहीं कर सकते हैं अतः आप एक व्यापारी बनते है या फिर खुद का ही कुछ कार्य करना पसंद करते हैं.
लाल रंग आपको अध्यात्मिक के साथ साथ रचनात्मक, उर्जावान और अहंकारी बनाता है, अगर आप अपने उर्जा का स्तेमाल सही तरीके से करे तो समाज मे एक अती विशिष्ट स्थान आप प्राप्त कर सकते हैं.
आप एक अच्छे नेता हो सकते हैं, एक अच्छे कर्मठ व्यक्ति हो सकते हैं और अपने कार्यो को बखूभी करना जानते हैं.
लाल रंग के कारण आप दुसरो को दबाना भी चाह सकते हैं जो की ठीक नहीं होता है. इससे संबंधो मे खटास आती है.
अपने गुस्से पर काबू रखे, अपने अहंकार को दबाये, और सही कार्यो मे अपनी उर्जा को लगाए , इससे आप बहुत सफल होंगे.
Comments
Post a Comment