Saptahik Rashifal Aur Panchang, 27 अप्रैल से 4 मई 2025 तक की भविष्यवाणियां| प्रेम जीवन की भविष्यवाणी, आने वाले सप्ताह में किस राशि के जातकों को लाभ मिलेगा, आने वाले सप्ताह के महत्वपूर्ण दिन और राशिफल, जानें आने वाले सप्ताह में कितने सर्वार्थ सिद्धि योग और महत्वपूर्ण दिन मिलेंगे। आगामी साप्ताहिक सर्वार्थ सिद्धि योग: 27 अप्रैल को सूर्योदय से रात्री 1 बजे तक रहेगा सर्वार्थ सिद्धि योग | 29 अप्रैल को सूर्योदय से 9:45 रात्री तक रहेगा सर्वार्थ सिद्धि योग | 2 मई को 6:16 शाम से रात्री अंत तक रहेगा सर्वार्थसिद्धि योग. 4 मई को सूर्योदय से रात्री शाम 5:43 शाम तक रहेगा सर्वार्थसिद्धि योग. Saptahik Rashifal आइए अब जानते हैं कि आने वाले सप्ताह में हमें कौन से महत्वपूर्ण दिन मिलेंगे: अमावस्या 27 अप्रैल रविवार को है. गुरु अंगददेव जयंती 28 अप्रैल सोमवार को है. अक्षय तृतीय ३० अप्रैल बुधवार को है. विनायक चतुर्थी व्रत 1 मई को है. संत सूरदास जयंती 2 मई को है. आगामी सप्ताह का पूरा पंचांग और महूरत पढ़ें आइए अब जानते हैं 27 अप्रैल से 4 मई 2025 के बीच र...
अंक 5 का रहस्य, अंक पांच वाले व्यक्तियों के गुण, अंक 5 के रत्न और धातु, ज्योतिष द्वारा समाधान, number 5 astrology in Hindi, characteristics of Number 5.
अंक 5 ग्रह का स्वामी है बुध और ये ग्रहों में सबसे ज्यादा चंचल माना जाता है. ऐसे लोग बात करने में माहिर होते हैं, कूट निति बनाने में भी माहिर होते हैं.
अंक 5 ग्रह का स्वामी है बुध और ये ग्रहों में सबसे ज्यादा चंचल माना जाता है. ऐसे लोग बात करने में माहिर होते हैं, कूट निति बनाने में भी माहिर होते हैं.
अंक 5 उन लोगो पर लागु होता है जिनका जन्म महीने के 5, 14 , 23 को हुआ हो.
- इन लोगो की चंचलता ही इनके लिए कई बार मुसीबत का कारण बन जाती है. ये लोग बोलते बोलते कई बार सब भूल जाते हैं और मर्यादा का भी ध्यान नहीं रखते हैं. ऐसा तब ज्यादा होता है जब कुंडली में बुध की स्थति ख़राब हो |
- अंक पांच के लोग विद्वान् होते हैं परन्तु कार्यों में शीघ्रता करना इनका स्वभाव होता है. अपने गुणों के कारण ऐसे लोग अच्छे व्यापारी बनते हैं.
- लोगो को अपने बातों की जाल में उलझाना ये लोग खूब जानते हैं. इनका जीवन काफी मनोरंजक होता है परन्तु फिर भी कुछ तनाव हमेशा बना रहता है.
- अगर कुंडली में बुध अच्छा हो और ये लोग किसी सही मार्ग में चल रहे हो तो इनको कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता परन्तु कुंडली में बुध ख़राब हो और अगर इन्होने गलत मार्ग चुन रखा हो तो फिर ये अपनी सारी हदे पार करके गलत कार्य करते हैं. इनको सुधारना मुमकीन नहीं होता है.
- स्थिरता इनका स्वभाव नहीं है इसीलिए भटकते रहते हैं, दलाली के कार्यों से भी इनको बहुत लाभ होता है. ये लोग अपनी जुबान का स्तेमाल करके कमाना जानते हैं.
- हलके रंग इनके लिए अच्छा है जिसमे हरा रंग, सफ़ेद रंग इनके लिए शुभ है.
- बुधार और शुक्रवार भी लाभ दायक है. कांसे की वस्तुए इनके लिए लाभदायक होता है.
Watch video on number 5 power:
अगर आप जानना चाहते हैं अपने कुंडली और अंक का रहस्य, अगर आप पाना चाहते हैं कुछ सलाह सिर्फ आपके लिए तो संपर्क कर सकते हैं प्रसिद्ध ऑन लिईन ज्योतिष से.
जानिए भविष्यवानियाँ, जानिए कुछ नायब तरीके अपने और अपनों के लिए, दूर कीजिये रोगों को , प्रवेश करे सफलता के रास्ते में.
अंक 5 का रहस्य, अंक पांच वाले व्यक्तियों के गुण, अंक 5 के रत्न और धातु, ज्योतिष द्वारा समाधान, number 5 astrology in Hindi, characteristics of Number 5.
Comments
Post a Comment