Sri Venugopalashtkam Lyrics with Meaning in Hindi, श्री वेणुगोपालाष्टकम्, क्या फायदे हैं वेनुगोपक अष्टकम पाठ के. "श्री वेणुगोपालाष्टकम् (Śrī Vēṇugōpālāṣṭakam)" में भगवान श्रीकृष्ण के वेणुगोपाल रूप की स्तुति की गई है । यह स्तोत्र उनकी दिव्य लीलाओं, सौंदर्य और करुणा का वर्णन करता है और भक्तों को उनके चरणों में समर्पित होने की प्रेरणा देता है।। Sri Venugopalashtkam Lyrics with Meaning in Hindi Śrī Vēṇugōpālāṣṭakam पाठ के लाभ : श्रीवेणुगोपालाष्टकम् का पाठ करने से आध्यात्मिक, भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक लाभ मिलते हैं। इसके नियमित पाठ से भगवान कृष्ण की कृपा प्राप्त होती है. पापों से मुक्ति मिलती है आंतरिक शुद्धता आती है। ऐसा माना जाता है कि यह भक्त को अटूट भक्ति विकसित करके **मुक्ति (मोक्ष)** की ओर बढ़ने में सहायता करता है। इसके पाठ से भगवान श्री कृष्ण की कृपा से नकारात्मक शक्तियों से सुरक्षा होती है. शांति और स्थिरता बढती है. इसका पाठ भगवान कृष्ण के साथ भावनात्मक जुड़ाव को गहरा करता है, बिना शर्त प्यार, समर्पण और विनम्रता को बढ़ावा देता है। जीवन में खुशी और ...
कवच क्या होते हैं, कब करना चाहिए कवच का पाठ, क्या फायदे है कवच के.
कवच के बारे में साधारणतः सभी ने सुना होगा, कुछ लोग कवच का पाठ रोज करते हैं, कुछ को ज्योतिष भी बोलते हैं पाठ करने को. जैसा की नाम से पता लगता है की ये हमारी सुरक्षा के लिए बनाया गया है. कवच का पाठ पढने वाले की बुरी शक्तियों से रक्षा करता है.
![]() |
Kawach Kya Hote Hai Kab Kare Kawach Ka Paath |
कवच के प्रकार :
- कवच बहुत से देवी देवताओं के उपलब्ध है और जरुरत के हिसाब से कवच का पाठ लाभ देता है.
- दुर्गा कवच का पाठ माँ दुर्गा की कृपा प्राप्त करने का श्रेष्ठ तरीका है.
- शिव अमोघ कवच से भगवान् शिव की कृपा प्राप्त की जा सकती है.
- भैरव कवच से भैरवजी की कृपा से मुसीबतों से मुक्ति पाई जा सकती है.
- श्री नारायण कवच द्वारा भगवान् विष्णु की कृपा को पाया जा सकता है.
- नरसिंह कवच से शत्रुओ द्वारा किये कराये को ख़त्म किया जा सकता है.
- काली कवच भी भक्तो की रक्षा करता है.
विभिन्न देवी देवताओं के अलग अलग कवच मौजूद है.
आइये जानते हैं कवच के पाठ से क्या फायदे हैं?
- कवच का पाठ रोज करने से बुरी शक्तियों से रक्षा होती है.
- कवच के पाठ से ग्रह दोषों से भी बचा जा सकता है.
- कवच के पाठ से अपने अन्दर के भय को भी दूर किया जा सकता है.
- अगर कोई कला जादू करता है तो भी इसके पाठ करने वाले को कोई असर नहीं होता है.
- कवच के पाठ को अगर सही तरीके से किया जाए तो पाठ करने मात्र से ही असीम शक्ति का अहसास होने लगता है.
कब करे कवच का पाठ:
कवच एक ऐसा सुरक्षा घेरा बना देता है जिससे की कोई बुरी शक्ति कुछ बिगड़ नहीं सकती है, अतः इसका प्रयोग ध्यान से करना चाहिए.
- अगर ऐसा लगे की कोई काला जादू का प्रयोग कर रहा है तो कवच का पाठ रक्षा कर सकता है.
- अगर ग्रहों के कारण सब तरफ से रास्ते बंद हो गए हो तो भी कवच का पाठ रास्ते खोल सकता है.
- अगर बुरे सपने लगातार आ रहे है तो कवच का पाठ करके सोना चाहिए.
- अगर असफलता साथ नही छोड़ रही है तो भी कवच के लगातार पाठ से बहुत लाभ उठाया जा सकता है.
कवच का पाठ ज्योतिष से मार्गदर्शन लेकर ही करे, ज्योतिष ये बता सकता है की कौन सा कवच आपके लिए उचित है.
सफल जीवन के लिए कवच का पाठ करे, प्राप्त करिए देवी देवताओं की कृपा कवच के पाठ से.
सफल जीवन के लिए कवच का पाठ करे, प्राप्त करिए देवी देवताओं की कृपा कवच के पाठ से.
और सम्बंधित लेख पढ़े:
What are kawach?
कवच क्या होते हैं, कब करना चाहिए कवच का पाठ, क्या फायदे है कवच के.
Comments
Post a Comment