May 2025 में कौन से ग्रह बदलेंगे चाल, जानिए तारीख और समय , May 2025 Grah Gochar, कौन से महत्त्वपूर्ण बदलाव होंगे इस महीने गोचर कुंडली में. May 2025 Grah Gochar: ग्रहों की चाल समय समय पर बदलती रहती है जिसका असर हमारे जीवन में देखने को मिलता है | May 2025 में भी कई ग्रह अपना राशि परिवर्तन करेंगे जिसके कारण कुछ लोगो को बहुत लाभ होगा व्यापार और नौकरी में, कुछ लोगो की चिंताएं बढेंगी, कुछ लोगो को बिमारी से राहत मिलेगी, कुछ लोगो की अधूरी इच्छाएं पूरी होंगी आदि | मई २०२५ के महीने में 6 ग्रहों का राशि परिवर्तन होने वाला है जो की हैं बुध, सूर्य, गुरु, राहु, केतु और शुक्र जिसके कारण जन जीवन में, वैश्विक स्तर पर बहुत बड़े परिवर्तन देखने को मिलेंगे. May Mai Kaun Se Grah Badlenge Rashi WatchVideo here आइये जानते हैं Grah Gochar May 2025: 7 मई को बुध मेष राशि में प्रवेश करेंगे तड़के लगभग 3:54 AM बजे. Read rashifal here 14 मई को सूर्य वृषभ राशि में गोचर करेंगे रात्री में लगभग 11:51 बजे. पढ़िए Surya Ke Gochar Ka 12 Rashiyo par Asar 15 मई को गुरु ग्रह मिथुन राशि में प्रव...
Mauni Amavasya Ke Saath Somwati Amavasya Mahattwa in Hindi, सोमवती अमावस्या के साथ मौनी अमावस्या का महत्त्वा जानिए, क्या करे इस दिन सफलता को आकर्षित करने के लिए, कैसे दूर करे दुर्भाग्य को.
अमावस्या का दिन और रात्रि का बहुत महत्त्व है. इस दिन पितरो और आत्माओं की शांति हेतु पूजा पाठ का जिक्र शाश्त्रो मे मिलता है.
परन्तु जब अमावस्या किसी विशेष दिन और तिथि को आये तो उस दिन का महत्त्व बहुत अधिक बढ़ जाता है और इस दिन विशेष मनोकामनाओं को पूरा करने के लिए विशेष पूजा करने का समय होगा है.
![]() |
Mauni Amavasya Ke Saath Somwati Amavasya Mahattwa in Hindi |
जब अमावस्या सोमवार को आये तो उस दिन को “सोमवती अमावस्या ” कहते है. इसके साथ अगर नक्षत्र श्रवण आ जाए तो “सर्वार्थ सिद्धि ” का योग भी बन जाता है और दिन मौनी अमावस्या भी कहलाता है.
ये दिन पितर दोष शांति पूजा, प्रेत दोष शांति पूजा, ग्रहण शांति पूजा आदि के लिए महत्त्व रखता है. अगर कोई इस दिन आत्माओं की शांति हेतु प्रार्थना करता है तो निश्चित ही अच्छे परिणाम प्राप्त होते हैं.
ये दिन पितर दोष शांति पूजा, प्रेत दोष शांति पूजा, ग्रहण शांति पूजा आदि के लिए महत्त्व रखता है. अगर कोई इस दिन आत्माओं की शांति हेतु प्रार्थना करता है तो निश्चित ही अच्छे परिणाम प्राप्त होते हैं.
आइये जानते हैं सोमवती अमावस्या के साथ मौनी अमावस्या का महत्त्व :
- अगर कोई जीवन मे पितर दोष या प्रेत के कारण समस्या से ग्रस्त है तो इस दिन अवश्य शांति पूजा करनी चाहिए.
- अगर कोई नकारात्मक उर्जाव से परेशान है तो उसे इस दिन विशेष उतरा जानकार से जानकार करना चाहिए.
- अगर कोई रोग से पीड़ित है लम्बे समय से तो सोमवती के साथ मौनी अमावस्या को रोग निवारण पूजा करना चाहिए.
- इस दिन पीपल की पूजा से भी विशेष लाभ होता है.
- अगर कुंडली मे ग्रहण दोष है तो भी इस दिन प्रार्थना और पूजा करना चाहिए.
- शिव पूजा का भी इस दिन विशेष महत्त्व होता है.
- आइये जानते हैं की किस दिन पड़ रहा है सोमवती के साथ मौनी अमावस्या २०१६ मे :
- २०१६ मे ८ फ़रवरी, सोमवार को सोमवती के साथ मौनी अमावस्या का दुर्लभ संयोग बन रहा है जब सब विशेष पूजा पाठ करके अपने जीवन के समस्याओं को कम कर सकते हैं.
आइये अब जानते है आसान तरीका सोमवती अमावस्या और मौनी अमावस्या के दिन को सफल बनाने का :
Mauni Amavasya Ke Saath Somwati Amavasya Mahattwa in Hindi, सोमवती अमावस्या के साथ मौनी अमावस्या का महत्त्वा जानिए, क्या करे इस दिन सफलता को आकर्षित करने के लिए, कैसे दूर करे दुर्भाग्य को.- अगर कोई नदी आपके पास से बहती हो तो ब्रह्म मुहूर्त मे वह स्नान करना चाहिए.
- फिर पुरे दिन मौन रहने का संकल्प ले.
- विधि विधान से शिव पूजा करे जिसमे की शिवलिंग का अभिषेक और पंचाक्षरी मंत्र का जप आप कर सकते हैं.
- शिव मंत्र को पुरे दिन रात जपते रहे.
- फलाहार करे.
- अगर कही पुराना पीपल मौजूद हो तो उसकी पूजा करे और १०८ परिक्रमा करे फिर अच्छे जीवन के लिए प्रार्थना करे.
- जरुरतमंदों की मदद करे
- सबकी शुभकामनाये ले और सबको शुभकामना दे
- विश्वभर मे शांति के लिए प्रार्थना करे.
और सम्बंधित लेख पढ़े :
मौनी अमावस्या महत्त्व
सोमवती अमावस्या के साथ शनि जयंती महत्त्व
सोमवती अमावस्या का महत्त्व हिंदी मे
Mauni Amavasya Ke Saath Somwati Amavasya Mahattwa in Hindi, सोमवती अमावस्या के साथ मौनी अमावस्या का महत्त्वा जानिए, क्या करे इस दिन सफलता को आकर्षित करने के लिए, कैसे दूर करे दुर्भाग्य को.
Comments
Post a Comment