Skip to main content

Latest Astrology Updates in Hindi

Buddha Poornima Ka Mahattw In Hindi

बुद्ध पूर्णिमा का महत्त्व, Kab hai buddh poornima, वैशाख महीने की पूर्णिमा क्यों महत्त्वपूर्ण है, क्या करे सफलता के लिए वैशाख पूनम को. Buddha Poornima 2025/Vaishakh Purnima: वैशाख महीने की पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा के नाम से पूरे विश्व मे जाना जाता है. ऐसा माना जाता है की महात्मा बुद्ध का जन्म, ज्ञान प्राप्ति और महानिर्वाण इस पवित्र दिन हुआ था इसी कारण बुद्ध जयंती मनाई जाती है इस दिन.  ऐसी भी मान्यता है की वैशाख पूर्णिमा को भगवान् विष्णु का कुर्म अवतार हुआ था.  बुद्ध पूर्णिमा को भक्तगण उपवास रखते है, अध्यात्मिक साधना करते हैं, कर्मकांड करते हैं, कुछ लोग विष्णु भगवान् की पूजा करते हैं, दान-धर्म करते है अपनी क्षमता अनुसार| बहुत से लोग जो अध्यात्म पथ पर आगे बढ़ना चाहते हैं वे लोग इस दिन गुरु दीक्षा भी लेते हैं |  2025 में 12 मई सोमवार को है बुद्ध पूर्णिमा का शुभ दिन | पूर्णिमा तिथि 11 तारीख को रात्री में लगभग 8:03 बजे से शुरू होगी और 12 तारीख को रात्री में लगभग 10:26 बजे तक रहेगी | Buddha Poornima Ka Mahattw In Hindi जब चन्द्रमा अपनी पूर्ण आभा बिखेर रहा हो...

Najar Kyu Lagti Hai Janiye Hindi Mai

बुरी नजर क्यों लगती है, कैसे कोई बर्बाद हो जाता है, कैसे हम अपने आप को बचा सकते हैं, कैसे अपने व्यापार को बचाए, कैसे अपने परिवार को बचाए बुरी नजर से.

बुरी नजर के सम्बन्ध मे बहुत से email प्राप्त होने के बाद मे ये लेख लिख रहा हूँ जिससे की पाठको को इसकी जानकारी हो और सभी एक सुरक्षित जीवन जी सके. मुझे जो अनुभव हुआ वो लिख रहे है. इस लेख को सरल भाषा मे लिखा जा रहा है जिससे की सभी इसे समझ सके.
buri najar se bachne ke upaay in hindi jyotish
Najar Kyu Lagti Hai Janiye Hindi Mai
हमने ये देखा है अक्सर की जब की कोई महत्त्वपूर्ण आयोजन घर मे होता है तो घर के कोई बुजुर्ग कुछ वास्तु लेके घुमा के बहार फेक देते हैं, कुछ लोग जला देते हैं कुछ काट करके फेकते हैं आदि. ये बरसो से प्रचलित टोटके है जिनसे की बुरी नजर को हटाया जाता है और अपने परिवार को सुरक्षित रखा जाता है.

हम जलनेवाले लोगो के अस्तित्व को नकार नहीं सकते हैं, हम बुरी शक्तियों के अस्तित्व को भी नहीं नकार सकते हैं. मेरे अनुभव के अनुसार ऐसे बहुत लोग है जिनके पास जन्म से ही बहुत सी शक्तियां होती है. वो किसी को भी अपनी सोच और नजर से बर्बाद कर सकते है. कुछ लोगो को इस बारे मे पता होता है और कुछ को नहीं. कुछ ऐसे लोग जिनका दिमाग भी नकारात्मक होता है, किसी को भी बढ़ते हुए नहीं देख सकते हैं और इसिलिये कुछ न कुछ समस्या उत्पन्न करते रहते हैं अपने विचारो और निगाह से.

ऐसी प्रभाव को हम “बुरी नजर ” कहते हैं. ऐसे लोग जब किसी को बुरी नजर से देखते हैं या फिर टोक देते हैं तो जीवन मे समस्याएं उत्पन्न होने लगती है. अतः इनसे बचना जरुरी है. 

हमने ये भी देखा है की :

  • कुछ लोग घर बनने की जगह पर खतरनाक चेहरा लगा देते हैं.
  • कुछ लोग घर के ऊपर काला मटका टांग देते हैं.
  • कुछ लोग सांप का फोटो भी लगते हैं.
  • कुछ लोग निम्बू और मिर्ची का प्रयोग करते हैं.
  • ये सभी नकारात्मक ऊर्जा को रोकने के लिए काम मे आती है बरसो से. 

आइये अब जानते हैं की कौन लोग बहुत आसानी से बुरी नजर के प्रभाव मे आ जाते हैं:

  • जिनका गण राक्षस होता है कुंडली मे .
  • जिनका लग्न कमजोर होता है.
  • जिनके कुंडली मे ग्रहण योग होता है.
  • जिनके कुंडली में राहू और केतु ख़राब होते हैं.
  • जिनके कुंडली मे ख़राब ग्रह बहुत शक्तिशाली होते हैं आदि.
अतः अगर ग्रहों की स्थिति कुंडली मे ठीक नहीं है तो भी व्यक्ति बहुत आसानी से बुरी नजर से पीड़ित हो जाता है. बहुत लोगो को लगता है की किसी ने काला जादू कर दिया है पर ऐसा वास्तव मे नहीं होता है. 

आइये अब जानते हैं बुरी नजर के कुछ प्रभाव:

बुरी नजर क्यों लगती है, कैसे कोई बर्बाद हो जाता है, कैसे हम अपने आप को बचा सकते हैं, कैसे अपने व्यापार को बचाए, कैसे अपने परिवार को बचाए बुरी नजर से.
  1. हँसते खेलते जोड़ो के बीच मे अचानक से लड़ाई शुरू हो जाती है.
  2. व्यपार मे हानि होना शुरू हो जाती है.
  3. परिवार के लोग बीमार होने लगते हैं.
  4. दुर्घटनाओं से परिवार मे परेशानी आने लगती है.
  5. प्रेम जीवन अचनक से ख़त्म हो जाता है.
  6. संबंधो मे भी समस्याएं पैदा हो जाती है.
  7. कामकाजी जीवन मे भी समस्याएं पैदा हो जाती है और व्यक्ति कई बार नौकरी भी छोड़ देता है.
  8. कुछ बच्चे और बड़े भी दूध या खाना छोड़ देते हैं अचानक से नजर के कारण .
  9. ऐसे बहुत से खतरनाक परिणाम हो सकते हैं बुरी नजर के अतः इससे बचाव जरुरी है. 
पढ़िए काला जादू कैसे ख़त्म करे?

आइये कुछ आसान तरीके जानते हैं बुरी नजर से बचाव के :

  1. ज्यादा दिखावा ना करे.
  2. अपने सफलता के बारे मे ज्यादा बात नहीं करना चाहिए.
  3. अगर खाने के समय कोई आ जाए तो उन्हें भी जरुर खिलाना चाहिए.
  4. रोज खाने मे से गाय, कुत्ते आदि के लिए भी एक भाग निकलना चाहिए.
  5. अच्छे और अनुभवी ज्योतिष से सलाह ले के अच्छा यन्त्र प्रवेश द्वार पर लगाना चाहिए.
  6. समय समय पर निम्बू से उतरा करते रहना चाहिए.
  7. पवित्र जल का छिडकाव समय समय पर पुरे घर और सदस्यों पर करते रहना चाहिए.
  8. हनुमानजी के मंदिर से सिन्दूर ला के उससे स्वस्तिक बनाना चाहिए प्रवेश द्वार पर.
  9. अच्छे ज्योतिष से कुंडली दिख्वाके ख़राब ग्रहों के उपाय जानना चाहिए.
बुरी नजर का प्रभाव बहुत घातक होता है अतः इससे बचाव के उपाय जरुर करे. रोज प्रार्थना करे और सकारात्मक उर्जा का आशीर्वाद ले.



बुरी नजर क्यों लगती है, कैसे कोई बर्बाद हो जाता है, कैसे हम अपने आप को बचा सकते हैं, Reasons of evil eye effects and solutions in english, कैसे अपने व्यापार को बचाए, कैसे अपने परिवार को बचाए बुरी नजर से.

Comments

Popular posts from this blog

Kuldevi Strotram Lyrics

Kuldevi Strotram Lyrics, कुलदेवी स्त्रोत्रम पाठ के फायदे, कुलदेवी का आशीर्वाद कैसे प्राप्त करें, कुलदेवी को प्रसन्न करने का शक्तिशाली उपाय | हिन्दुओं में कुलदेवी या कुलदेवता किसी भी परिवार के मुख्य देवी या देवता के रूप में पूजे जाते हैं और ये उस परिवार के मुख्य रक्षक भी होते हैं | किसी भी विशेष कार्य को करने से पहले कुलदेवी या कुलदेवता को पूजने की मान्यता है |  आज के समय में बहुत से परिवारों को उनके कुलदेवी या कुलदेवता का पता नहीं होता है अतः ऐसे में चिंता की बात नहीं है| कुलदेवी स्त्रोत्रम का पाठ करके और सुनके हम अपने कुलदेवी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं |  Kuldevi Strotram Lyrics सुनिए YouTube में कुलदेवी स्त्रोत्रम  Lyrics of Kuldevi Strotram:  ॐ नमस्ते श्री  शिवाय  कुलाराध्या कुलेश्वरी।   कुलसंरक्षणी माता कौलिक ज्ञान प्रकाशीनी।।1   वन्दे श्री कुल पूज्या त्वाम् कुलाम्बा कुलरक्षिणी।   वेदमाता जगन्माता लोक माता हितैषिणी।।2   आदि शक्ति समुद्भूता त्वया ही कुल स्वामिनी।   विश्ववंद्यां महाघोरां त्राहिमाम् शरणागत:।।3   त्रैलोक...

Mahakal Kawacham || महाकाल कवच

महाकाल कवच के बोल, महाकाल कवचम के क्या फायदे हैं। Mahakal Kavacham || Mahakaal Kavach || महाकाल कवच || इस लेख में अति गोपनीय, दुर्लभ, शक्तिशाली कवच के बारे में बता रहे हैं जिसे की विश्वमंगल कवच भी कहते हैं। कवच शब्द का शाब्दिक अर्थ है सुरक्षा करने वाला | जिस प्रकार एक योद्धा युद्ध में जाने से पहले ढाल या कवच धारण करता है, उसी प्रकार रोज हमारे जीवन में नकारात्मक्क शक्तियों से सुरक्षा के लिए महाकाल कवच ढाल बना देता है | जब भी कवच का पाठ किया जाता है तो देविक शक्ति दिन भर हमारी रक्षा करती है |  कवच के पाठ करने वाले को अनैतिक कार्यो से बचना चाहिए, मांसाहार नहीं करना चाहिए, किसी भी प्रकार की हिंसा नहीं करना चाहिए | Mahakal Kavach का विवरण रुद्रयामल तंत्र में दिया गया है और ये अमोघ रक्षा कवच है | Mahakal Kawacham || महाकाल कवच  किसी भी प्रकार के रोग, शोक, परेशानी आदि से छुटकारा दिला सकता है महाकाल कवच का पाठ | इस शक्तिशाली कवच के पाठ से हम बुरी शक्तीयो से बच सकते हैं, भूत बाधा, प्रेत बाधा आदि से बच सकते हैं | बच्चे, बूढ़े, जवान सभी के लिए ये एक बहुत ही फायदेमंद है | बाबा महाकाल ...

Bank Account kab khole jyotish anusar

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बैंक खाता कब खोलें, बैंक खाता खोलने के लिए सबसे अच्छा दिन चुनकर सौभाग्य कैसे बढ़ाएं,  when to open bank account as per astrology ,  ज्योतिष के अनुसार बैंक खाता खोलने का शुभ दिन, नक्षत्र और समय, ज्योतिष के अनुसार बचत कैसे बढ़ाएं? बैंक खाता खोलने का निर्णय एक बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णय है और इसलिए इसे खोलने के लिए सबसे अच्छा दिन, सर्वश्रेष्ठ नक्षत्र, सर्वश्रेष्ठ महुरत चुनना अच्छा होता है । शुभ समय पर खोला गया बैंक खाता व्यक्ति को आसानी से संपन्न बना देता है |  बिना प्रयास के सफलता नहीं मिलती है अतः अगर हमे सफल होना है ,धनाढ्य बनना है, अमीर बनना है तो हमे सभी तरफ से प्रयास करना होगा, हमे स्मार्ट तरीके से काम करना होगा |  प्रत्येक व्यवसाय या कार्य में बैंक खाता आवश्यक है। चाहे आप एक कर्मचारी या उद्यमी हों चाहे आप एक व्यवसायी हों या एक गैर-कामकाजी व्यक्ति, बैंक खाता आमतौर पर हर एक के पास होता है। बैंक खाता हर एक के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि हम इस पर अपनी बचत रखते हैं, यह इसीलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि प्रत्येक लेनदेन बैंक खाते के माध्यम...