Budh grah ka vrishchik rashi mai gochar 21 nov 2021 rashifal, जनिये राशिफल, वृश्चिक राशि में बुध का प्रभाव 2021, transit of mercury in scorpio predictions as per vedic astrology, budh ka vrischik rashi mein pravesh 2021 |
बुध 21 नवम्बर २०२१ को सुबह 4:36 मिनट पे वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे और १० दिसम्बर को सुबह 5:53 मिनट तक रहेंगे |
21 को बुध के वृश्चिक राशी में गोचर के साथ ही गोचर कुंडली में बुधादित्य नाम के राजयोग भी बनेगा जो सभी के लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध होगा |
वैदिक ज्योतिष के हिसाब से बुध का सम्बन्ध बुद्धि, एकाग्रता, वाणी, त्वचा, सौंदर्य, मित्र, बोलने-सुनने की शक्ति, सुगंध आदि से होता है |
![]() |
budh ka vrischik rashi mai gochar21 nov 2021 rashifal |
आइये जानते है की 12 राशि के लोगो के जीवन में क्या बदलाव हो सकते हैं ?
मेष राशिफल :
अगर आपकी राशि मेष है तो 21 नवम्बर को बुध के वृश्चिक राशि में प्रवेश करने से आपके विदेश यात्रा के रास्ते खुलेंगे, जीवन में आकस्मिक बदलाव महसूस होंगे, अगर आप किसी शोध के काम से जुड़े हैं तो आपको काफी लाभ होगा | स्वास्थ्य के प्रति भी आपको सावधानी रखना होगी अन्यथा श्वास से सम्बंधित रोग आपको परेशां कर सकते हैं | आपको चाहिए की अब आप किसी भी प्रकार के आलस्य से बचे और हर मौके का फायदा उठाये |
वृषभ राशिफल :
अगर आपकी राशी वृषभ है तो आपके जीवन में संपर्क बहुत बढ़ने वाले हैं परन्तु आपको सम्बन्ध बनाने में सावधानी बहुत बरतना होगी अन्यथा धोका भी खा सकते हैं | किसी करीबी के साथ से रुका काम पूरा हो सकता है, कोई नया काम आप शुरू कर सकते हैं साथ ही वृषभ राशि के प्रेमियों और विद्यार्थियों के लिए भी अच्छा समय शुरू होगा | जीवन साथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखे और पौष्टिक भोजन करे |
मिथुन राशिफल :
अगर आपकी राशि मिथुन है तो 21 नवम्बर को बुध के वृश्चिक राशि में प्रवेश करने से आपके अनावश्यक खर्चे बढ़ सकते हैं, कर्जा बढ़ सकता है अगर अपने अपनी भावनाओं पर नियंत्रण नहीं रखा | गुप्त शत्रुओ के कारण आपके काम में रूकावटे बहुत आ सकती है | मिथुन राशी वालो को माँ दुर्गा की पूजा करनी चाहिए |
कर्क राशिफल :
अगर आपकी राशि कर्क है तो 21 नवम्बर को बुध के वृश्चिक राशि में गोचर से आपका पराक्रम बढेगा, कुछ नया सीखने में आप समय व्यतीत कर सकते हैं, व्यापर में मुनाफा बढेगा परन्तु प्रेम जीवन में मन मुटाव बढ़ सकता है | जल्द बाजी में अनावश्यक खर्चा भी आपका हो सकता है अतः ध्यान रखे |
सिंह राशिफल :
अगर आपकी राशि सिंह है तो 21 नवम्बर को बुध के वृश्चिक राशि में प्रवेश करने से आपके ऊपर नई जिम्मेदारियां आ सकती है, आप अपने काम काज को बढाने के लिए नई नीतियाँ बना पाएंगे, वाहन खरीदने के योग मजबूत होंगे | अपने बेहतर प्रदर्शन के कारण आपको मान सम्मान भी मिलने के योग मजबूत होंगे | माता के स्वास्थ्य का ख्याल रखे और पारिवारिक विवादों से दूर रहे तो अच्छा रहेगा |
कन्या राशिफल :
अगर आपकी राशि कन्या है तो 21 नवम्बर को बुध के वृश्चिक राशि में प्रवेश करने से आपके पराक्रम में वृद्धि होगी, परिवारक सुखो में वृद्धि होगी, धर्म के कार्यो में रूचि बढ़ेगी, मनोरंजन के लिए परिवार के साथ यात्राओं पर जाने के योग बनेंगे |
तुला राशिफल :
अगर आपकी राशि तुला है तो 21 नवम्बर को बुध के वृश्चिक राशि में प्रवेश करने से आपके आय के स्त्रोत खुलेंगे, अगर आपने कर्जा ले रखा है तो आप बाहर आ पायेंगे, पुराने मित्रो से मुलाक़ात हो सकती है | खाने में सावधानी रखे अन्यथा पाचन सम्बन्धी रोग से परेशां हो सकते हैं | जो लोग किसी शोध के काम से जुड़े हैं उन्हें बहुत लाभ होगा |
वृश्चिक राशिफल :
अगर आपकी राशि वृश्चिक है तो 21 नवम्बर को बुध के वृश्चिक राशि में प्रवेश करने से आपके व्यक्तित्त्व में बहुत अच्छा बदलाव होगा, अपनी व्यवहार से आप दूसरों का मन जीत लेंगे साथ ही आपको मान – सम्मान मिलेगा | जो लोग विवाह करना चाहते है उन्हें जीवन साथी मिलने के योग बनेंगे | अपने जीवन को सफल बनाने के लिए आप नई नीतियाँ बना पायेंगे | परन्तु अनावश्यक चिनाएं भी आपको परेशां करेंगी अतः ध्यान रखे और जल्दी बाजी में बिलकुल भी निर्णय ना ले |
धनु राशिफल :
अगर आपकी राशि धनु है तो 21 नवम्बर को बुध के वृश्चिक राशि में प्रवेश करने से आप छोटे निवेश में रूचि ले सकते हैं, काम काज को बढाने के लिए लम्बी यात्राओं पर जा सकते हैं| किसी को भी उधार देने से बचिए अन्यथा पैसा फंस सकता है| आपके अन्दर विचलितता भी बढ़ जाएगी जिसके कारण आप अपने आप से परेशां रहेंगे अतः ध्यान रखे और रोज थोडा समय ध्यान का अभ्यास करे |
मकर राशिफल:
अगर आपकी राशि मकर है तो 21 नवम्बर को बुध के वृश्चिक राशि में प्रवेश करने से आपके रुके काम बनने लगेंगे, आपकी अधूरी इच्छाएं पूरी होने के योग मजबूत होंगे, बड़े भाई के सहयोग से कुछ रुके काम पूरे होने के योग बनेंगे, आय बढ़ने के रास्ते खुलेंगे |
कुम्भ राशिफल :
अगर आपकी राशि कुम्भ है तो 21 नवम्बर को बुध के वृश्चिक राशि में प्रवेश करने से आपके अन्दर निति बनाने के गुण का विकास होगा जिससे आप अपने कार्य क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर पायेंगे | आपकी मेहनत का पूरा प्रतिफल आपको मिलेगा जिससे मन प्रसन्न होगा परन्तु जवाबदारियो के बढ़ने से आप बहुत व्यस्त हो जायेंगे |
मीन राशिफल :
अगर आपकी राशि मीन है तो 21 नवम्बर को बुध के वृश्चिक राशि में प्रवेश करने से पितरो के आशीर्वाद से आपके रुके काम बनने के योग बनेंगे, धार्मिक कार्यो में आपका योगदान बढेगा, कुछ नया सीखने में आप समय बिता सकते हैं साथ ही अपनी अध्यात्मिक उन्नति के लिए भी आप प्रयास करेंगे |
तो इस प्रकार हमने देखा की 21 नवम्बर को सुबह 4:36 मिनट पे जब बुध ग्रह वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे तो 12 राशी वालो के जीवन में क्या बदलाव हो सकते हैं |
जानिए अपनी कुंडली दिखवा के अपनी ताकतों के बारे में, अपनी कमजोरियों के बारे में, अपने वैवाहिक जीवन को सफल बनाने के उपाय, अपनी लव लाइफ को सफल बनाने के उपाय, नौकरी और व्यापार में उन्नति के उपाय आदि |
पढ़िए सूर्य के वृश्चिक राशि में गोचर का राशिफल
गुरु के कुम्भ राशि में गोचर का राशिफल
Budh grah ka vrishchik rashi mai gochar 21 nov 2021 rashifal, जनिये राशिफल, वृश्चिक राशि में बुध का प्रभाव 2021, transit of mercury in scorpio predictions as per vedic astrology, budh ka vrischik rashi mein pravesh 2021 |
Comments
Post a Comment