सूर्य का राशी परिवर्तन कब होगा नवम्बर में, जानिए 12 रशि वालो का राशिफल, वृश्चिक संक्रांति तारीख, prediction of sun transit in scorpio 2021|
Surya Rashi Parivartan (Sun Transit) November 2021:
वैदिक ज्योतिष के हिसाब से सूर्य ग्रह पिता, सरकारी नौकरी, यात्रा, नाम, यश, नेतृत्त्व क्षमता आदि से सम्बन्ध रखता है | जन्म कुंडली में सूर्य की शुभ स्थिति सफल जीवन जीने में मदद करती है वहीँ अशुभ सूर्य के कारण जातक असंतुष्ट जीवन जीने के लिए विवश हो जाता है |
16 नवम्बर 2021 , मंगलवार को दोपहर को 12:49 पे सूर्य अपनी नीच राशि से निकल के अपने मित्र राशि वृश्चिक मे गोचर करेंगे और 1 महीने इसी में रहेंगे| सूर्य का ये राशी परिवर्तन सभी के लिए कुछ ना कुछ खुशखबरी लाएगा |
Read in english about prediction of sun transit in scorpio 2021
![]() |
Surya ka vrishcik rashi me gochar hoga 16 november ko rashifal |
आइये देखते हैं सूर्य के वृश्चिक राशि में गोचर का 12 राशियों पर क्या असर होगा ?
watch video here:मेष राशिफल :
जब सूर्य वृश्चिक राशी में प्रवेश करेंगे 16 नवम्बर २०२१ को तो मेष राशी वालो को आकस्मिक लाभ के रास्ते खुलेंगे, अगर किसी बीमारी से लम्बे समय से पीड़ित है तो उससे राहत मिलेगी, जीवन में अकस्मात् बदलाव होने लगेंगे | परन्तु आपको अपने अहंकार और गुस्से पे भी नियंत्रण रखना होगा अन्यथा काफी नुकसान भी हो सकता है | जल्दी बाजी और आवेग में आके कोई भी निर्णय ना ले |
वृषभ राशिफल :
सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर का वृषभ राशी वालो को काफी लाभ मिलेगा, आपके आय के स्त्रोत खुलेंगे, नए नए लोग संपर्क में आयेंगे जिससे आप काफी व्यस्त हो जायेंगे | व्यापारी वर्ग को भी बहुत लाभ मिलेगा| जो लोग विवाह करना चाहते हैं , उन्हें साथी मिलने के योग मजबूत होंगे परन्तु जीवन साथी के साथ अहंकार टकरा सकता है अतः ध्यान रखे |
मिथुन राशिफल :
अगर आपकी राशी मिथुन है और आप किसी वित्तीय समस्या से गुजर रहें हैं या फिर किसी बीमारी से लम्बे समय से परेशां है तो आपके राहत मिलने का समय शुरू होगा , कर्जे से छुटकारा मिल सकता है, रुका धन प्राप्त हो सकता है | आपका पराक्रम बहुत बढ़ जाएगा और काम काज को लेके आप यात्राओं पर भी जा सकते हैं | परिवारक मनोरंजन में भी आप काफी धन खर्चा कर सकते हैं |
कर्क राशिफल :
कर्क राशी वाले अगर शेयर बाजार से संबंधति काम से जुड़े है तो अब आपको बड़ा लाभ मिल सकता है | जो लोग प्रेमी की तलाश में है, उन्हें भी प्रेमी मिल सकता है साथ ही कर्क राशी के विद्यार्थियों के लिए भी समय अच्छा रहेगा | आपकी अधूरी इच्छाओ के पूरा होने के समय शुरू होगा जिससे मन प्रसन्न होगा |
सिंह राशिफल :
सूर्य के वृश्चिक राशी में गोचर से सिंह राशि वालो को खूब फायदा होगा क्यूंकि सिंह राशी का स्वामी है सूर्य | वाहन और भूमि खरीदने के योग प्रबल होंगे और आप परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत कर पायेंगे | आपको मान-सम्मान मिलने के योग मजबूत होंगे, नौकरी में तरक्की मिलने के योग प्रबल होंगे, जिम्मेदारियां भी बढेंगी |
कन्या राशिफल :
सूर्य के वृश्चिक राशी में गोचर से कन्या राशी वालो के यात्राओं के योग बनेंगे, साहस बढेगा जिससे आप काम काज को बढाने के लिए जोखिम ले पायेंगे | धार्मिक कार्यो में व्यस्त रह सकते हैं साथ ही नई जिम्मेदारिया भी बढ़ सकती है जिससे खर्चे भी बढ़ सकते हैं | प्रेमियों में गलतफहमियो के कारण मन मुटाव बढ़ सकता है |
तुला राशिफल :
अगर आपकी राशी तुला है तो आपको अब अकस्मात् बदलाव के लिए तैयार होना चाहिए जो आपके लाभ के लिए ही होगा | आपका अहंकार भी बढेगा जिसके कारण आप वाद-विवाद में भी फंस सकते हैं अतः ध्यान रखे | स्थाई संपत्ति बनाने के लिए आप निवेश कर सकते हैं |
वृश्चिक राशिफल :
सूर्य के वृश्चिक राशी मे गोचर से आपकी रचनात्मकता बढ़ जायेगी, अहंकार भी बढेगा, नाम और यश की प्राप्ति के योग बनेंगे , जिम्मेदारियां बढेंगी| जीवन साथी के साथ मन मुटाव बढ़ सकता है परन्तु प्रेमियों के लिए समय अच्छा रहेगा , विद्यार्थियों को भी लाभ मिलेगा |
धनु राशिफल :
अगर आपकी राशि धनु है तो आपके खर्चे धार्मिक कार्यो में बढ़ सकते हैं परन्तु घबराने की जरुरत नहीं है क्यूंकि आपका रुका धन आपको प्राप्त हो सकता है | लम्बे समय के लिए आप निवेश भी कर सकते हैं |
यात्राओं और स्वास्थ्य पर भी आपके खर्चा हो सकता है अतः सावधानी रखते हुए कोई निर्णय लीजिये |
मकर राशिफल :
अगर आपकी राशी मकर है तो सूर्य के वृश्चिक राशी में गोचर से आपकी अधूरी इच्छाओं के पूरे होने के योग मजबूत होंगे, आय के स्त्रोत खुलेंगे, प्रेमियों को एक दूसरे के साथ वक्त गुजरने का समय मिलेगा, जो लोग किसी साथी की तलाश में हैं, उन्हें प्राप्त होगा | जो लोग शेयर बाजार का काम करते हैं, उन्हें भी बड़ा लाभ हो सकता है |
कुम्भ राशिफल :
सूर्य के वृश्चिक राशी में गोचर से कुम्भ राशी वालो को मान सम्मान मिलने के योग बढ़ेंगे, जिम्मेदारियां बढ़ेगी| जो लोग नौकरी में है उनको तरक्की मिल सकती है, व्यापरियों का व्यापार बढ़ने के योग बनेंगे | वाहन खरीदने के योग बनेंगे, जो लोग विवाह करना चाहते हैं, उन्हें भी साथी मिलने के योग बनेंगे |
मीन राशिफल :
सूर्य के वृश्चिक राशी में गोचर से मीन राशी वालो का साहस बढेगा, आप अपने काम को बढाने के लिए जोखिम ले पायेंगे, धर्म के कामो में भी आपकी रूचि बढ़ेगी | रुका धन प्राप्त होगा और आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी | छोटी छोटी यात्राये भी कर सकते हैं परिवार के साथ |
तो इस प्रकार हमने देखा की 16 नवम्बर को दोपहर 12:49 मिनट पे जब सूर्य वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे तो 12 रशिवालो के जीवन में क्या परिवर्तन आ सकता है |
अगर आप अपनी कुंडली के अनुसार जानना चाहते हैं की आपके जीवन में कौन से ग्रह की दशा चल रही है, क्या होगा, क्या करना चाहिए, विवाह कब होगा, प्रेम जीवन कैसा रहेगा, आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी तो आप संपर्क कर सकते हैं |
सूर्य का राशी परिवर्तन कब होगा नवम्बर में, जानिए 12 रशि वालो का राशिफल, वृश्चिक संक्रांति तारीख, prediction of sun transit in scorpio 2021.
Comments
Post a Comment