Budh ka kanya rashi mai pravesh kab hoga, बुध के कन्याराशि में गोचर का राशिफल | september 2024 में बुध के राशी परिवर्तन का क्या असर होगा 12 राशियों पर, जानिए लव राशिफल | वैदिक ज्योतिष के हिसाब से बुध 23 September को प्रातः लगभग 9:57 पे सिंह राशि से निकल के अपने उच्च राशि कन्या में प्रवेश करेंगे | यहाँ पहले से ही सूर्य और केतु मौजूद है जिससे बुधादित्य राजयोग बनेगा | इस गोचर के कारण काफी अच्छे बदलाव हमे देखने को मिलेंगे सभी तरफ | बुध ग्रह का सम्बन्ध व्यापार, वाणिज्य, दिमागी शक्ति, बैंकिंग, तर्क आदि से होता है अतः देश और दुनिया में बहुत बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं | अन्तराष्ट्रीय स्तर पर नए समझौते हो सकते हैं, बाजार में तेजी मंदी देखने को मिलेगी, शेयर मार्केट भी काफी ऊपर –निचे होगा, व्यापारी वर्ग नई नीतियाँ बना के आगे बढ़ेंगे, हरी सब्जियों की पैदावार बढ़ेगी | Budh ka kanya rashi me pravesh rashifal in hindi jyotish Read in english about Predictions of Mercury transit in virgo in September 2024 बुध ग्रह का मन्त्र है : || ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम: || आइये जानते हैं 12 रा
Navdurgao ki puja se faayde, Navratri main siddhi kaise paaye, Navratri mai safaltaa ke upaay, kaise chamkaaye bhaagya ko, Jyotish aur navratri.
हर साल नवरात्री आती है पितृ पक्ष के बाद और दशहरा दिवाली से पहले. नवरात्रि से मतलब होता है 9 दिव्य रातें जिनमें कोई भी व्यक्ति मातारानी के नौ रूपों की पूजा करके अपनी मनोकामनाए पूरी कर सकता है.
हर आध्यात्मिक विद्याओं के अभ्यास करने वाले साधक को इन रात्रियों का इन्तेजार होता है. क्यूंकि इन्ही दिनों मंत्रों को आसानी से जागृत किया जा सकता है, इन्ही दिनों माता को प्रसन्न किया जा सकता है, इन्ही दिनों कुछ परसहक्तियों को प्राप्त करने की साधना की जा सकती है.
हर आध्यात्मिक विद्याओं के अभ्यास करने वाले साधक को इन रात्रियों का इन्तेजार होता है. क्यूंकि इन्ही दिनों मंत्रों को आसानी से जागृत किया जा सकता है, इन्ही दिनों माता को प्रसन्न किया जा सकता है, इन्ही दिनों कुछ परसहक्तियों को प्राप्त करने की साधना की जा सकती है.
Bhagyoday Hetu Navratri |
ये नवरात्रियाँ होती हैं शारीर और मस्तिष्क को शुद्ध करने के लिए. ये 9 दिन बहुत शक्तिशाली होते हैं, बहुत पवित्र होते हैं. नवरात्रियों में अभ्यास करके कुंडली के दोषों को भी कम किया जा सकता है, मातारानी की दिव्य कृपा भी पाई जा सकती है और अपने आपको शक्तिशाली बनाया जा सकता है.
आज के इस युग में लोग अलग अलग प्रकार के समस्याओं से ग्रस्त हैं जिनका सम्बन्ध, स्वास्थ्य, समाज, व्यक्तिगत जीवन, प्रेम प्रसंग, नौकरी आदि से है. किसी का व्यापार नहीं चल रहा तो किसी का व्यापर उचित लाभ नहीं दे रहा है. किसी के पास धन नहीं और किसी के पास धन को उचित जगह लगाने के लिए रास्ता नहीं आदि.
माँ दुर्गा के नौ रूप बहुत शक्तिशाली है और अपने भक्तो का कल्याण करने के लिए सदा तत्पर रहती है. ये शक्तियां युगों से भाग्क्तो का कल्याण कर रही है और लोग भी इनकी कृपा से सफल जीवन जी रहे हैं.
कैसे प्राप्त करे 9 दुर्गाओं की कृपा नवरात्री में?
Navdurgao ki puja se faayde, Navratri main siddhi kaise paaye, Navratri mai safaltaa ke upaay, kaise chamkaaye bhaagya ko, Jyotish aur navratri.
ऐसे कई आसान तरीके हैं जिनके द्वारा कोई भी व्यक्ति माता की कृपा प्राप्त कर सकता है जैसे-
- लगातार किसी भी मंत्र का जप करके कृपा को खींचा जा सकता है.
- दुर्गाशप्तशती का नियमित परायण निर्देशों के हिसाब से किया जाए तो तो माताजी की कृपा प्राप्त किया जा सकता है.
- लगातार हवन नवरात्रिओं में भी बहुत लाभदायक है.
- सिद्ध यंत्रो की साधना भी बहुत लाभदायक है.
नवरात्रियों में कालाजादु का समाधान भी संभव है, ग्रह बाधा का निवारण भी होता है, सुख और सम्पन्नता भी प्राप्त करने के लिए साधनाए होती है, विवाह समस्या का समाधान भी होता है
अतः अगर आप वास्तव में कुछ करना चाहते हैं तो इस नवरात्रि में अपने आपको खाली मत छोड़े, अच्छी साधना द्वारा आप अपना भाग्य बदल सकते हैं.
इस बार ज्योतिष के हिसाब से अच्छे योग बने है जिसका फायदा हम सब उठा सकते हैं.
अतः अगर आप वास्तव में कुछ करना चाहते हैं तो इस नवरात्रि में अपने आपको खाली मत छोड़े, अच्छी साधना द्वारा आप अपना भाग्य बदल सकते हैं.
इस बार ज्योतिष के हिसाब से अच्छे योग बने है जिसका फायदा हम सब उठा सकते हैं.
- आप लक्ष्मी साधना कर सकते हैं.
- सर्सस्वती साधना कर सकते हैं.
- माँ काली की पूजा आराधना कर सकते है.
प्राप्त करे शक्ति और बनाए अपने जीवन को सुगम, सरल और सफल.
और Navratri सम्बंधित लेख पढ़े:
Navratri ki mahima
Navratri me vashikaran saadhna kyu
Kala jadu se suraksha ke upaay navratri me
Navdurgaao Ki shakti
Chaitra Navratri ka mahattw
Navratri ke achuk prayog
Shakambhari navratri ka mahattw
Shardiy Navratri aur Jyotish mahattw
Navdurgao ki puja se faayde, Navratri main siddhi kaise paaye, Navratri mai safaltaa ke upaay, kaise chamkaaye bhaagya ko, Jyotish aur navratri.
Comments
Post a Comment