surya grahan Date and time, 21 september 2025 surya grahan, कहाँ कहाँ दिखेगा सूर्य ग्रहण, जानिए ज्योतिषीय प्रभाव,surya grahan ke upay. Surya Grahan September 2025: इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 21 सितंबर को लगेगा इस दिन सर्वपितृ अमावस्या भी है । यह आंशिक सूर्यग्रहण कुछ खास देशों में ही दिखाई देगा। भारत में ये सूर्य ग्रहण दिखाई नहीं देगा इसीलिए यहाँ सूतक मान्य नहीं होगा. 21 सितंबर के सूर्य ग्रहण के दौरान चंद्रमा सूर्य को आंशिक रूप से ढक लेगा। ज्योतिष के अनुसार सूर्य ग्रहण का समय किसी भी प्रकार की साधना के लिए सबसे श्रेष्ठ समय होता है अतः जो लोग मंत्र साधना, तंत्र साधना, कुंडलिनी साधना करते हैं उनके लिए सिद्धि प्राप्त करने का सुनहरा अवसर होगा | कब लगता है सूर्य ग्रहण ? जब पृथ्वी और सूर्य के बीच में चंद्रमा आ जाता है तब सूर्य का प्रकाश कुछ समय के लिए पृथ्वी पर नहीं पंहुच पाता है धरती पर अँधेरा छा जाता है | इसी को कहते हैं सूर्य ग्रहण | Surya Grahan 2025 Suraya grahan Mai Kya kare Jyotish Anusar क्या 21 September का सूर्य ग्रहण भा...
Kamdev sadhna safalta ke liye, kaun hai kam dev, what to do for healthy love relationship, kaamshakti badane ke liye saadhna, vyaktigat jivan ko sukhi banaane ke upay. कामदेव साधना के द्वारा सफलता.
जीवन में हर कोई प्रेम चाहता है, अपने मन पसंद साथी के साथ जीना चाहता है, अपनी शारीरिक शक्ति को बढ़ाना चाहता है, वीर्य शक्ति को बढ़ाना चाहता है और सुखी वैवाहिक जीवन जीना चाहता है. इन सभी विषयो को साधना के लिए अगर हम किसी आसान उपाय की बात करते हैं तो वो है “कामदेव साधना”. हमारे शाश्त्रो में भी कामदेव से जुड़े साधना के विषय में बहुत कुछ बताया गया है.
![]() |
kamdev sadhna in hindi |
अब सवाल ये है की कौन है ये काम देव?
कामदेव भी देवता है जो की हमारे अन्दर प्रेम और काम शक्ति को जागृत करते है. “रती” इनकी अर्धांगिनी हैं. पौराणिक कथाओं के अनुसार जब कोई व्यक्ति तपस्या करता है तो काम देव उनकी परीक्षा जरुर लेते है और जो साधक उनकी परीक्षा मई सफल होता है वो उच्च गति प्राप्त करता है.
सभी के मन में सुन्दर बनने की चाहत होती है, आकर्षक बन्ने की इच्छा होती है जिससे लोग उसकी तरफ ध्यान दे. चाहत और खींचाव के मूल में सुन्दरता होती ही है. और इसी के लिए काम देव रति साधना बहुत उपयुक्त माना जाता है. जो साधक इस साधना को करते है उनके व्यक्तित्व में बहुत ही अच्छे बदलाव देखे जाते हैं.
सभी के मन में सुन्दर बनने की चाहत होती है, आकर्षक बन्ने की इच्छा होती है जिससे लोग उसकी तरफ ध्यान दे. चाहत और खींचाव के मूल में सुन्दरता होती ही है. और इसी के लिए काम देव रति साधना बहुत उपयुक्त माना जाता है. जो साधक इस साधना को करते है उनके व्यक्तित्व में बहुत ही अच्छे बदलाव देखे जाते हैं.
प्रेम के बिना जीवन रुखा लगता है , प्रेम के बिना जीवन जीना व्यर्थ जैसा लगता है,. शादी शुदा लोगो को भी बहुत उर्जा की जरुरत होती है जिससे सभी कार्यो को सही तरीके से किया जा सके. ऊर्जा के साथ ही व्यक्ति अपने पुरे जीवन को अच्छे तरीके से जी सकता है.
इन्ही सब चीजो के लिए कामदेव मंत्र बहुत उपयोगी होता है. इसमे कोई संदेह नहीं है की जो साधक लगातार कामदेव जी की पूजा करता है और मंत्रो का जप करता है उसके और में चुम्बक का प्रभाव उत्पन्न हो जाता है और लोग उसकी तरफ आकर्षित होने लगते है. मंत्रो के जप से शारीर के अन्दर की सुप्त शक्तियों को भी जगाया जा सकता है जो की व्यक्ति को सशक्त शारीर और दिमाग प्रदान करते है जिससे व्यक्ति आकर्षक व्यक्तित्व का धनि हो जाता है.
अगर कोई समाज मई तिरस्कार का सामना कर रहा हो, अवसाद से ग्रस्त हो, अगर किसी में आकर्षण शक्ति की कमी हो तो कामदेव रति साधना के द्वारा बहुत कुछ पा सकता है.
इन्ही सब चीजो के लिए कामदेव मंत्र बहुत उपयोगी होता है. इसमे कोई संदेह नहीं है की जो साधक लगातार कामदेव जी की पूजा करता है और मंत्रो का जप करता है उसके और में चुम्बक का प्रभाव उत्पन्न हो जाता है और लोग उसकी तरफ आकर्षित होने लगते है. मंत्रो के जप से शारीर के अन्दर की सुप्त शक्तियों को भी जगाया जा सकता है जो की व्यक्ति को सशक्त शारीर और दिमाग प्रदान करते है जिससे व्यक्ति आकर्षक व्यक्तित्व का धनि हो जाता है.
अगर कोई समाज मई तिरस्कार का सामना कर रहा हो, अवसाद से ग्रस्त हो, अगर किसी में आकर्षण शक्ति की कमी हो तो कामदेव रति साधना के द्वारा बहुत कुछ पा सकता है.
साधक को कामदेव रति साधना द्वारा बहुत प्रकार के लाभ होते दिखाई देते हैं :
- व्यक्ति बेकार की चिंताओं से मुक्त हो जाता है.
- व्यक्ति अन्दर से खुश रहने लगता है.
- आत्म विश्वास बढता है.
- सकारात्मक और बढ़ने लगता है जिससे जीवन में सफलता आने लगती है.
- व्यक्ति को सच्चा प्रेम मिलने के रास्ते खुलते हैं.
- काम शक्ति भी बढ़ने लगती है.
- व्यक्ति के अपने पसंद के साथी के साथ रहने के अवसर भी बढ़ने लगते हैं.
- व्यक्ति समाज में अलग स्थान बनाने में कामयाब होता है.
- शारीर और दिमाग में नई ऊर्जा बढ़ने लगती है.
कामदेव जी के बहुत मंत्र शाश्त्रो में उपलब्ध है जिनके द्वारा इच्छाओ को पूरा किया जाता है :
- “ॐ कामदेवाय नमः “
- “ॐ काम रतये फट ”
- “ॐ नमो भगवते कामदेवाय ,यश्य यश्य दृश्यो भवामि | यश्च यश्च मम सुखं पश्यति, तम तम मोह्यतु स्वाहा ||”
किसी भी मंत्र के प्रयोग से पहले अच्छे ज्योतिष से या ज्ञाता से सलाह ले लेना चाहिए. इस साधना को शुरू करने के लिए यन्त्र आदि की भी जरुरत होती है.
कामदेव साधना में ध्यान रखने योग्य बाते :
- कामदेव साधना को शुभ महुरत में शुरू करे.
- साधना स्थल को पवित्र रखे और सुगन्धित रखे.
- कामदेव की पंचोपचार पूजा करे सही तरीके से.
- वातावरण को अच्छा रखे और मोहक बनाए जिससे की कामदेव का स्वागत कर सके.
- ब्रह्मचर्य का पालन साधन काल में आवश्यक है.
- किसी से भी लड़ाई झगडा न करे.
- सकारात्मक सोचे और सफलता के लिए निश्चित रहे.
- सभी को सम्मान दे.
- किसी भी हालत में नकारात्मकता को प्रवेश न होने दे अपने अन्दर और साधना स्थली में.
कामदेव साधना के द्वारा व्यक्ति अच्छा साथी प्राप्त कर सकता है, शादी शुदा जीवन में खुशियाँ ला सकता है, प्रेमी लोग अपने सम्बन्ध को और मधुर बना सकते हैं, कमजोर व्यक्ति अपनी शारीरिक ताकत और दिमागी ताकत को पा सकते हैं.
अतः कामदेव और रति पूजा से भी आप अपने जीवन को सुखमय बना सकते हैं.
किसी भी प्रकार की ज्योतिषीय समाधान के लिए आप संपर्क करे विश्वसनीय ऑनलाइन ज्योतिष से.
और सम्बंधित लेख पढ़े :
सच्चे सम्बन्धो का सच जानिए हिंदी में
कामदेव मंत्रो की शक्ति हिंदी में
प्रेम मे सफलता के लिए कौन सी पूजा करे
कामदेव मंत्रो की शक्ति हिंदी में
प्रेम मे सफलता के लिए कौन सी पूजा करे
Kamdev sadhna safalta ke liye, kaun hai kam dev, what to do for healthy love relationship, kaamshakti badane ke liye saadhna, vyaktigat jivan ko sukhi banaane ke upay. कामदेव साधना के द्वारा सफलता.
Comments
Post a Comment