Shani vakri kab honge 2025, वक्री शनि 2025 की तारीख और समय, Shani Vakri 2025 Date and Time, 12 राशियों पर वक्री शनि का क्या असर होगा ?
Vakri Shani : वैदिक ज्योतिष के अनुसार कर्मो के फल को देने वाले ग्रह हैं शनिदेव, मेहनत और इमानदारी देने वाले ग्रह है शनि देव | इस समय shani अपनी सम राशि मीन में मौजूद है |
Shani Vakri 2025 in July:
शनि ग्रह १३ जुलाई को सुबह लगभग 7 बजकर 24 मिनट पर वक्री हो जायेंगे गोचर कुंडली में | वक्री अवस्था में शनि अत्यंत शक्तिशाली हो जाते हैं और इसका असर हमे लोगो के जीवन, राजनीती, मौसम में साफ़ साफ़ दिखने लगता है |
शनि ग्रह 28 नवम्बर २०२५ तक वक्री अवस्था में रहेंगे अतः 5 महीनो में हमे लोगो के जीवन में बहुत अधिक बदलाव देखने को मिलेंगे, कुछ लोग तो बहुत लाभान्वित होंगे तो कुछ लोगो के जीवन में पेशानियाँ बढ़ जायेंगी |
शनि देव कर्म फल के दाता है, न्याय के देवता है अतः वक्री अवस्था में ये लोगो को जीवन को बहुत ज्यादा प्रभावित करते हैं |
- शनि हमारे जीवन का आत्मनिरीक्षण करने और हमारे वर्तमान और भविष्य के जीवन को बेहतर बनाने के लिए कुछ अच्छे निर्णय लेने में मदद करता है।
- यह वह ग्रह है जो आध्यात्मिक क्षेत्र में सफलता पाने में मदद करता है।
- यह वह ग्रह है जो जीवन की चुनौतियों का सामना करने की शक्ति देता है।
- शनि के वक्री होने के दौरान लोग करियर, नौकरी में बदलाव, व्यवसाय में वृद्धि के बारे में बड़े फैसले ले पाएंगे।
- लोग वित्तीय विकास के लिए नए तरीके से सोच पाएंगे।
- लोग दान करके और दूसरों की मदद करके अपने पुण्य को बढ़ा पाएंगे।
- आलसी लोगों को उनकी बुरी आदतों से दूर रहने के लिए शनि देव मजबूत करेंगे Vakri Shani Ka 12 Rashiyo Par Prabhav
Shani Vakri Kab Honge
गोचर कुंडली में शनि ग्रह इस समय मीन राशि में हैं और ऐसे में कुंभ, मीन और मेष राशि पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है | इसी के साथ सिंह और धनु राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है | अतः इन राशियों को वक्री शनि का ज्यादा असर दिखाई देगा |
Shani grah ki 3 दृष्टि होती है तीसरी, सप्तम और दशम अतः मीन राशि में रहते हुए शनि देव वृषभ राशि, कन्या राशि और धनु राशि पर भी पूरा प्रभाव दिखायेंगे |
शनि के वक्री होने से महत्वपूर्ण घटनाएं घटित होंगी | जन्म कुंडली में शनि की स्थिति के अनुसार इसका फल जीवन में दिखेगा |
शनि की चाल सबसे धीमी होती है इसीलिए इसका असर भी जीवन में गहरा और लम्बा दिखता है | शनि के प्रभाव से जातक में चुनौतियों और बाधाओं का सामना करने की ताकत मिलती है |
जन्म कुंडली में कुम्भ और मकर राशि के स्वामी होते हैं शनि देव | मेष राशि में नीच के और तुला राशि में उच्च के होते हैं |
शनि ग्रह का संबंध मुख्य रूप से हड्डियों, लोहा, कोयला, कृषि, खनिक, कुम्हार, प्लंबर, सफाई कर्मचारी, चर्मकार, पेट्रोलियम, पत्थर, निर्माण सामग्री, तेल, काले रंग आदि से होता है। शनि की कृपा से आध्यात्मिक विकास भी बहुत तेजी से होता है | Vakri Shani Ka 12 Rashiyo Par Prabhav
आइये जानते हैं की 12 राशि वालो के जीवन में क्या असर हो सकता है वक्री शनि का ?
मेष राशि पर Vakri Shani Ka prabhav 2025 -
13 July को मेष राशि से बारहवें भाव में शनि वक्री होंगे जिसके कारण मेष राशि वालो को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा, भूमि में निवेश करने से पहले जांच अच्छी तरह कर लें, जल्द बाजी में किया गया निवेश आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है.
जो लोग नौकरी की तलाश में हैं या फिर नई नौकरी ढूंढ रहे हैं उन्हें खुशखबरी मिलेगी, आय के नए स्त्रोत खुलेंगे. जो लोग स्थान परिवर्तन करना चाहते हैं उनके लिए समय शुभ रहेगा.
आपके शत्रु कमजोर होंगे और रुका धन प्राप्त होने के योग बनेंगे. shani vakri 2025
धर्मं के कार्यो में योगदान बढेगा, समाज सेवा के कार्यो में भी भाग लेने के योग बनेंगे.
जो लोग मार्केटिंग का काम करते हैं उन्हें लाभ मिलेगा.
अगर आप ऑनलाइन काम करते हैं या फिर यात्राओं से जुड़े रहते हैं तो आपकी सफलता का दायरा बढेगा पर नई चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहें.
जो लोग अध्यात्मिक साधनाएँ करते हैं या फिर अध्यात्म में प्रवेश करना चाहते हैं उनके लिए समय शुभ रहेगा.
पारिवारिक क्लेश का सामना आपको समय समय पर करना होगा.
अगर आप भाई बहनों को और अपने परिचितों को कुछ न कुछ उपहार दें समय समय पर तो निश्चित ही आपके जीवन में सफलता की गति बढ़ेगी और साथ ही सम्पन्नता और शांति भी बढ़ेगी. Vakri Shani Ka 12 Rashiyo Par Prabhav
पढ़िए Shri Shani Sahasranama Stotra के फायदे
वृषभ राशि पर Vakri Shani Ka prabhav 2025 --
13 July को वृषभ राशि से शनि ग्यारहवें भाव में वक्री होंगे और 28 नवम्बर तक इसी अवस्था में रहेंगे जिसके कारण आपके ऊपर जिम्मेदारियां बढेंगी, आपके अन्दर अपनी अधूरी इच्छाओं को पूरा करने के लिए विशेष शक्ति का संचार होगा जिससे आप मार्ग में आने वाली बाधाओं को सफलतापूर्वक पार करते हुए आगे बढ़ते जायेंगे. shani vakri 2025
आपके धन लाभ के रास्ते खुलेंगे पर अब इस बात का ध्यान रखना होगा की आप किसी भी प्रकार के बहस से दूर रहें, अपने अहंकार पे नियंत्रण रखें अन्यथा अनावश्यक रूप से धन बर्बाद भी खूब हो सकता है.
जो लोग किसी प्रकार के शोध कार्य से जुड़े हैं उनके सामने नए नए रहस्य खुलेंगे जिससे जीवन के प्रति नई समझ विकसित होगी. जो लोग नौकरी में हैं उन्हें कार्य स्थल पर मन मुटाव का सामना करना पड़ सकता है, किसी प्रकार के षड़यंत्र से भी आपको सावधान रहने की जरुरत होगी.
वृषभ राशि के प्रेमियों को भी मन मुटाव के कारण थोड़ी परेशानी से गुजरना पड़ सकता है. संतान के साथ गलतफहमी पैदा न हो इस बात का ध्यान रखें.
अपने से बड़ो को समय समय पर कुछ उपहार देते रहें, इससे आपको काफी लाभ होगा, जीवन में शांति बनी रहेगी, तरक्की के रास्ते खुलते रहेंगे.
पढ़िए शनि दोष के लक्षण क्या हैं ?
मिथुन राशि पर Vakri Shani Ka prabhav 2025 --
13 July को मिथुन राशि से शनि दशम भाव में वक्री होंगे और 28 नवम्बर तक इसी अवस्था में रहेंगे जिसके कारण आपके ऊपर काम का दबाव बढेगा, धर्म और समाजसेवा के कार्यो में भाग लेने के मौके मिलेंगे. किसी न किसी प्रकार का भय आपके मन को विचलित करेगा, पारिवारिक मन मुटाव बढ़ सकते हैं, माता के स्वास्थ्य को लेके चिंता हो सकती है, अधिकारी वर्ग के साथ गलतफहमियां आपको परेशानी में डाल सकती हैं अतः ध्यान रखें. shani vakri 2025
व्यापरियों को इस बात का ध्यान रखना होगा की ग्राहक के साथ किसी प्रकार की ग़लतफ़हमी पैदा न हो अन्यथा आपको नुकसान हो सकता है.
स्वास्थ्य में उतार चढ़ाव देखने को मिलते रहेंगे.
आपके लिए ये अच्छा रहेगा की माता पिता के साथ अधिकारीयों को कुछ न कुछ उपहार दें. किसी भी प्रकार के बहस से दूर रहें. Vakri Shani Ka 12 Rashiyo Par Prabhav
कर्क काशि पर Vakri Shani Ka prabhav 2025 --
13 July को कर्क राशि से शनि नवम भाव में वक्री होंगे और 28 नवम्बर तक इसी अवस्था में रहेंगे जिसके कारण आपके खर्चे बढ़ सकते हैं, निवेश बढ़ सकते हैं. कार्य के सिलसिले में यात्राओं पर जाना पड़ सकता है. आप अपनी अधूरी इच्छाओं को पूरा करने में काफी धन खर्च कर सकते हैं अतः उत्तेजना में आके कोई निर्णय लेने से बचें.
शनि के प्रभाव से भूमि में निवेश कर सकते हैं पर जल्दीबाजी में निर्णय लेने से बचें अन्यथा धन फंस सकता है. पैतृक संपत्ति के मामले में कानूनी कार्यवाही से गुजरना पड़ सकता है. shani vakri 2025
जो लोग किसी प्रकार के शोध कार्य से जुड़े हैं या अध्यात्मिक साधना करते हैं उन्हें विशेष लाभ मिल सकता है वक्री शनि के कारण.
आपके लिए ये अच्छा होगा की आप मामा परिवार, गुरुजनों और भाई बहनों को कुछ न कुछ उपहार देते रहें.
सिंह राशि पर Vakri Shani Ka prabhav 2025 --
13 July को सिंह राशि से शनि अष्टम भाव में वक्री होंगे और 28 नवम्बर तक इसी अवस्था में रहेंगे जिसके कारण काम काज और रिश्तो को लेके बड़े निर्णय अचानक से लेने पड़ सकते हैं. स्वास्थ्य में अचानक से उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा जिसके कारण आप भयभीत भी रह सकते हैं.
आपके आय के स्त्रोत को खोलेगा शनि, अधूरी इच्छाओं को आप संघर्ष के बाद पूरा कर पायेंगे.
सिंह राशि के ऊपर शनि के धैया का प्रभाव भी रहेगा जिससे मानसिक चिंताएं बढेंगी, कार्यो में संघर्षों के बाद ही सफलता मिलेगी. किसी प्रकार की ऑपरेशन से भी गुजरना पड़ सकता है.
प्रेमियों के बीच मन मुटाव बढ़ सकता है अतः ऐसा कुछ न करें जिससे गलतफहमियां पैदा हों. Vakri Shani Ka 12 Rashiyo Par Prabhav
कन्या राशि पर Vakri Shani Ka prabhav 2025 --
13 July को कन्या राशि से शनि सप्तम भाव में वक्री होंगे और 28 नवम्बर तक इसी अवस्था में रहेंगे जिसके कारण आपके अन्दर की दबी हुई इच्छाएं बहार आएँगी, किसी के सहयोग से आप कुछ नया काम करने के बारे में सोचेंगे पर आपको जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने से बचना चाहिए.
जीवनसाथी के साथ गलतफहमियो का दौर शुरू हो सकता है, अगर साझेदारी में कोई काम करते हैं तो भी सावधानी से करना होगा. shani vakri 2025
जो लोग नौकरी में हैं उनके ऊपर अतिरिक्त जिम्मेदारियां आ सकती है जिससे आप काफी व्यस्त रहेंगे और परिवार को कम समय दे पायेंगे.
कार्य स्थल पर षड्यंत्रों से भी सावधान रहने की जरुरत होगी. घर और वाहन के रख रखाव में खर्चा हो सकता है.
पेट से सम्बंधित बीमारियाँ काफी परेशां कर सकती है अतः खाने पीने में सावधानी बरतें, पौष्टिक आहार लेना आपके लिए अच्छा होगा.
जीवन में शुभता के लिए ध्यान करने का अभ्यास करें, जीवनसाथी और अधिकारियो को कुछ न कुछ उपहार दें.
तुला राशि पर Vakri Shani Ka prabhav 2025 --
13 July को तुला राशि से शनि छठे भाव में वक्री होंगे और 28 नवम्बर तक इसी अवस्था में रहेंगे जिसके कारण शत्रुओं के लिए आप खतरा साबित होंगे पर कानूनी कार्यो में उलझ सकते हैं. मामा परिवार के साथ रिश्तो में गलतफहमियां पैदा हो सकती है.
वक्री शनि के कारण आप कार्य के सिलसिले में किसी लम्बी यात्रा पर भी जा सकते हैं.
धर्म और समाज सेवा के कार्यो में आपका योगदान बढेगा, अगर आप तीर्थ यात्रा करने का सोच रहे हैं तो अब आपके रास्ते खुलेंगे. shani vakri 2025
इस समय आपको अपनी संगती का विशेष ध्यान रखना होगा, गलत संगती आपको परेशानी में डालेगी तो वहीँ अच्छे लोगों की संगती आपके उन्नति के रास्ते खोलेगी.
कानूनी कार्यो और स्वास्थ्य में खर्चा बढ़ सकता है अतः ध्यान रखें और अनावश्यक संपर्क और कार्यो से बचें.
प्रेमियों को किसी प्रकार के धोके से गुजरना पड़ सकता है अतः प्रेम संबंधो को शुरू करने में जल्दबाजी न करें. Vakri Shani Ka 12 Rashiyo Par Prabhav
वृश्चिक राशि पर Vakri Shani Ka prabhav 2025 --
13 July को वृश्चिक राशि से शनि पंचम भाव में वक्री होंगे और 28 नवम्बर तक इसी अवस्था में रहेंगे जिसके कारण परिवार में तनाव और संतान के साथ मन मुटाव की संभावना बढ़ेगी. अगर आप अपनी आय के स्त्रोत बढ़ाना चाहते हैं तो उसके रास्ते खुलेंगे पर नई नई चुनौतियाँ आपके सामने आती रहेंगी.
जो लोग स्थान परिवर्तन करना चाहते हैं या फिर किसी लम्बी यात्रा पर जाना चाहते हैं उनके रास्ते खुलेंगे.
जिन लोगों ने कोई निवेश काफी समय पहले किया हैं उन्हें बड़ा लाभ अब प्राप्त हो सकता है. shani vakri 2025
कामकाज में बदलाव के बारे में आप सोच सकते हैं, जो लोग किसी प्रकार के शोध कार्य से जुड़े हैं उन्हें विशेष लाभ अब देखने को मिलेंगे.
प्रेमियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए नए निर्णय लेने की जरुरत होगी.
जो खिलाड़ी हैं, कलाकार हैं उन्हें भी नई चुनौतियों से गुजरना होगा.
धनु राशि पर Vakri Shani Ka prabhav 2025 --
13 July को धनु राशि से शनि चौथे भाव में वक्री होंगे और 28 नवम्बर तक इसी अवस्था में रहेंगे जिसके कारण परिवार में तनाव का माहोल बढ़ सकता है, परिवार में शांति बनाए रखने के लिए आपको नई नई चुनौतियों से गुजरना पड़ सकता है.
धनु राशि पर शनि के धैया का असर भी रहेगा जिससे किसी न किसी बात को लेके चिंता बनी रह सकती है, कार्यो में देरी का सामना करना पड़ सकता है. shani vakri 2025
कार्य स्थल पर अतिरिक्त जिम्मेदारियां आपको व्यस्त रखेंगी जिससे परिवार को कम समय दे पायेंगे. षड्यंत्रों का आप शिकार हो सकते हैं अतः ध्यान रखें.
अगर आप लम्बे समय से घर या कोई जमीन खरीदना चाहते हैं तो उसके रास्ते भी अब खुलेंगे पर किसी पे भी अंधा विश्वास न करें, कोई भी निर्णय लेने से पहले जांच पड़ताल पूरी करें.
जीवनसाथी के साथ मन मुटाव बढ़ सकते हैं गलतफहमियो के कारण अतः ध्यान रखें. माता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की जरुरत होगी.
जीवन में शुभता बढ़ाने के लिए आपको माता को और बुजुर्गों को कुछ न कुछ उपहार देना चाहिए. Vakri Shani Ka 12 Rashiyo Par Prabhav
पढ़िए अशुभ शनि के उपाय
मकर राशि पर Vakri Shani Ka prabhav 2025 --
13 July को मकर राशि से शनि तीसरे भाव में वक्री होंगे और 28 नवम्बर तक इसी अवस्था में रहेंगे जिसके कारण आपका पराक्रम बढेगा जिससे आप जीवन में आगे बढ़ने के लिए नए जोखिम लेने का सोचेंगे. लम्बे समय से रुके काम आपके पूरे होंगे गुरुओं और पितरो की कृपा से. shani vakri 2025
आपके शत्रु कमजोर होंगे जिससे मनोबल बढेगा.
अगर आप तीर्थ यात्रा पर जाने का सोच रहे हैं तो अब समय आपका साथ देगा. जो लोग समाज सेवा के कार्यो से जुड़े हैं उन्हें विशेष लाभ नजर आएगा.
पारिवारिक रिश्तो में उतार चढ़ाव देखने को मिलेंगे. पैतृक संपत्ति के लिए कानूनी अड़चनों से गुजरना पड़ सकता है.
इस समय अपनी संगती का ध्यान रखें, गलत संगती आपको विपत्ति में फंसा सकती है और अच्छी संगती से आपके उन्नति के रास्ते खुलते जायेंगे.
कुम्भ राशि पर Vakri Shani Ka prabhav 2025 –
13 July को कुम्भ राशि से शनि दूसरे भाव में वक्री होंगे और 28 नवम्बर तक इसी अवस्था में रहेंगे जिसके कारण धन लाभ के रास्ते खुलेंगे, जो लोग नौकरी की तलाश में हैं उन्हें खुशखबरी मिलेगी.
आपके वाद विवाद बढ़ सकते हैं जिससे किसी बड़ी मुसीबत में आप फंस सकते हैं अतः अपनी वाणी को नियंत्रण में रखें और अनावश्यक बहस से बचें. shani vakri 2025
प्रेमियों के बीच मन मुटाव बढ़ सकता है.
जो लोग स्थान परिवर्तन करना चाहते हैं उनके लिए समय शुभ रहेगा, जो लोग विदेश जाना चाहते हैं उनके रास्ते खुलेंगे. आप अपनी अधूरी इच्छाओं को पूरा करने के लिए जोखिम भरे निर्णय ले पायेंगे.
जीवन में शुभता के लिए अपने परिचितों को कुछ न कुछ उपहार दीजिये.
Vakri Shani Ka 12 Rashiyo Par Prabhav
मीन राशि पर Vakri Shani Ka prabhav 2024 –
13 July को मीन राशि के लग्न में शनि वक्री होंगे और 28 नवम्बर तक इसी अवस्था में रहेंगे जिसके कारण सत्य को देखने की शक्ति बढ़ेगी, आपके अन्दर एकांत रहने की भावना का विकास होगा. जीवन में शांति के लिए अब आप प्रयास करेंगे. जो लोग घर या वाहन खरीदना चाहते हैं उनके सपना अब पूरे होंगे.
जो लोग रोजगार की तलाश में हैं उन्हें खुशखबरी मिलेगी, जो लोग स्थान परिवर्तन करना चाहते हैं उनके रास्ते खुलेंगे, जो लोग किसी प्रकार की साझेदारी में काम करना चाहते हैं उन्हें भी रास्ते मिलेंगे पर आपको कोई भी निर्णय जल्दबाजी में नहीं लेना है अन्यथा बाद में पछताना पड़ सकता है. shani vakri 2025
शनि के प्रभाव से जीवन साथी के साथ थोडा अलगाव महसूस हो सकता है जिससे गलतफहमियां भी बढ़ सकती है अतः ध्यान रखें.
बड़े भाई बहनों के साथ से रुके काम पूरे होने के योग मजबूत होंगे.
जीवन में शुभता बढ़ाने के लिए आपको अब अलास्यता से दूर रहना है, भाई बहनों और जीवन साथी को कुछ न कुछ उपहार दीजिये समय समय पर.
पढ़िए शनि प्रकोप से बचने के उपाय
तो इस प्रकार हमने जाना की 13 July को शनि के मीन राशि में वक्री होने से 12 राशि वालो के जीवन में क्या प्रभाव पड़ सकता है |
अगर आप अपनी कुंडली दिखवाना चाहते हैं, अपने भविष्य के बारे में जानना चाहते हैं, अपने विवाह के बारे में जानना चाहते हैं, अपने लिए उपाय जानना चाहते हैं तो संपर्क करें विश्वसनीय ज्योतिष सेवा के लिए | Vakri Shani Ka 12 Rashiyo Par Prabhav
अब आइये जानते हैं की अशुभ शनि के प्रभावों को दूर करने के १६ उपाय :
- शनि चालीसा का पाठ कर सकते हैं |
- शनि कवच का पाठ कर सकते हैं |
- Hanuman chalisa का पाठ कर सकते हैं |
- शनिवार को पीपल के पेड़ की पूजा कर सकते हैं |
- शनिवार को जरूरतमंद को जूते चप्पल, भोजन, कपड़ा और पैसे का दान कर सकते हैं |
- सरसों के तेल का दीपक जला सकते हैं . shani vakri 2025
- तेल से शनिदेव का अभिषेक कर सकते हैं |
- Shani Shanti Ke Jap Bhi aap karwa sakte hain.
- शनि की कृपा पाने के लिए शनि स्त्रोत्र का जाप करना बहुत अच्छा होता है।
- श्री शनैश्चर सहस्रनाम स्त्रोत का पाठ भी बहुत अच्छा होता है।
- शनि मंत्र के साथ हवन करना भी वक्री शनि के बुरे प्रभावों से उबरने के लिए बहुत अच्छा होता है।
- यदि कुंडली में शनि सकारात्मक है लेकिन कमजोर है तो शनिवार को गहरे नीले या काले कपड़े पहनना भी शनिदेव की कृपा पाने का अच्छा तरीका है।
- शनि हवन और अनुष्ठान भी प्रायोजित कर सकते हैं।
- कौओं और गायों को खाना खिलाएं।
- किसी को धोखा न देना अच्छा है।
- किसी को शब्दों या कर्मों से आहत न करना भी बहुत अच्छा है।
शनि के उपाय कैसे मदद करते हैं?
- यदि हम नियमित रूप से शनि के उपाय करते हैं तो हम शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या के दुष्प्रभावों से उबर सकते हैं। shani vakri 2025
- कारोबारी लोग शनि के अशुभ प्रभाव से होने वाले भारी नुकसान से बच सकते हैं।
- नौकरीपेशा लोग नौकरी में आने वाली बाधाओं को दूर कर अपनी नौकरी बचा सकते हैं।
- शादी में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए भी शनि के उपाय बहुत अच्छे हैं।
- जीवन से दुर्भाग्य को दूर करने में जातक सक्षम होता है।
- शनि के उपाय जीवन से नकारात्मकता को दूर करने में भी मदद करते हैं।
- जातक स्वास्थ्य, धन, समृद्धि और सफलता पाने में सक्षम होता है।
- शनिदेव की कृपा से सभी का कल्याण हो, यही शुभ कामना |
|| जय शनिदेव ||
Shani vakri kab honge 2025, वक्री शनि 2025 की तारीख और समय, Shani Vakri 2025 Date and Time, 12 राशियों पर वक्री शनि का क्या असर होगा, when will saturn retrograde 2025 ?, when will saturn retrograde 2025 ?.
Comments
Post a Comment