January Mahine Ki Purnima Kab Hai, Paush Purnima 2026 ki tarikh, पौष पूर्णिमा की ख़ास बातें, पौष पूर्णिमा के उपाय, Rashifal, jyotish updates. Paush Purnima 2026: पौष पूर्णिमा की रात्री 2 जनवरी शुक्रवार को है जिससे इस दिन का महत्त्व और बढ़ जाता है | इस दिन अगर विधि विधान से पूजन किया जाए तो निश्चित ही किस्मत चमक जाती है | हर महीने के शुक्ल पक्ष की आखिरी तिथि को पूर्णिमा कहा जाता है और इस दिन चन्द्रमा पूर्ण रूप से चमकता है | धार्मिक दृष्टि से पूर्णिमा का दिन स्नान, दान, व्रत, पूजा, ध्यान आदि के लिए बहुत शुभ माना जाता है| January Mahine Ki Purnima Kab Hai पूर्णिमा तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है अतः इस दिन पवित्र नदी में स्नान करके भगवन विष्णु की विधिवत पूजा की जाती है माँ लक्ष्मी के साथ | इससे समस्त पापों से छुटकारा मिलता है और पुण्य लाभ होता है | Watch Details On YouTube आइये जानते हैं पौष पूर्णिमा कब से कब तक रहेगा (Kab Hai January 2026 Me Purnima )? पूर्णिमा तिथि प्रारंभ : 2 January 6:55 PM पूर्णिमा तिथि समाप्त : 3 january 3:34 PM आइये जानते...
जानिए लघु नारियल के टोटके ज्योतिष द्वारा, कैसे प्रयोग करे तंत्रोक्त नारियल का, कैसे दूर करे दुर्भाग्य को?.
ऐसा प्रायः देखा जाता है की जो वस्तुएं बहुत साधारण दीखते हैं उनका प्रयोग तंत्र में और ज्योतिष में बहुत ही अच्छे तरीके से किया जाता है | कुछ वस्तुओ का प्रयोग दुर्भाग्य को हटाने के लिए किया जाता है और कुछ का प्रयोग भाग्योदय के लिए किया जाता है, कुछ का प्रयोग कवच के रूप में भी किया जाता है काले जादू या नकारात्मक उर्जा से बचने के लिए विभिन्न तरीको से.
![]() |
| Laghu Nariyal ke Totkay in Jyotish |
इन्ही कुछ वस्तुओ में से एक है तंत्रोक्त नारियल जिसे हम लघु नारियल के नाम से भी जानते हैं. ये एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण वस्तु है, दिखने में जितना छोटा दीखता उतना ही तीव्र इसका प्रयोग होता है. व्यापारिक समस्या हो, घरेलु समस्या हो, काला जादू की समस्या हो, कोई बिमारी हो, सभी में इसके टोटके प्रचलित है और लाभ देते हैं.
Watch video here on totkay of laghu nariyal:
आइये देखते हैं लघु नारियल के कुछ आसान टोटके:
- अगर काला जादू या फिर बहुत खतरनाक बुरी नजर लगी हो तो एक लघु नारियल पर ७ फीट का काला धागा लपेट दे और फर उसे ७ बार सर से पाँव तक घुमाएं फिर उसे अग्नि में जला दे, इससे बहुत लाभ होता है.
- कुंडली में अगर शनि ख़राब हो या फिर साड़े साती के कारण जीवन में बहुत परेशानी आ रही हो तो निम्न टोटके को ११ शनिवार जरुर करिए – एक लोहे की कटोरी में या कढ़ाई में सरसों तेल डालिए और 1 तंत्रोक्त नारियल रखिये, अब अपना चेहरा उसमे देखिये और इसे दान कर दीजिये. इससे शनि की पीड़ा दूर होने लगगी. और पढ़िए शनि के प्रकोप से बचने के टोटके |
- अगर लघु नारियल को काले कपडे में लपेट कर घर के द्वार के ऊपर टांग दिया जाए तो ये घर को बुरी नजर से बचाता है.
- अगर घर में बहुत क्लेश हो रहा हो तो ये टोटका करे. 9 लघु नारियल ले और सभी पर काला डोरा बाँध दीजिये फिर इन्हें अपने पूजा में रख दीजिये. अब रोज शाम को रखे नारियल में से एक लीजिये और डोरे समेत जला दीजिये घर में ही. ऐसे 9 दिन तक करिए, आपको बहुत फर्क दिखेगा.
- अगर नारियल को अभिमंत्रित करके अपने कैश बॉक्स में रख दिया जाए तो बरकत देता है.
- अगर कर्जा बहुत बढ़ रहा हो तो लघु नारियल और सरसों का तेल हर शनिवार को पीपल के पेड़ के निचे रख दिया करे, कम से कम ८ शनिवार करे. पढ़िए दरिद्रता दूर करने के टोटके |
- अगर संतान ना हो रही हो तो नवरात्री में ये प्रयोग करे – 11 तंत्रोक्त नारियल लीजिये और निम्न मंत्र का 108 जप कीजिये रोज ९ दिन तक नारियलो को सामने रखके. नवे दिन सभी नारियलो को बहते नदी में बहा दीजिये. इससे संतान योग बनेंगे. मंत्र है – “ॐ श्रीम पुत्र लक्ष्म्ये नमः”.
इस प्रकार आप लघु नारियल का प्रयोग करके जीवन को बाधा मुक्त कर सकते हैं.
जानिए लघु नारियल के टोटके ज्योतिष द्वारा, कैसे प्रयोग करे तंत्रोक्त नारियल का, tantrokt nariyal totkay, कैसे दूर करे दुर्भाग्य को?.

Comments
Post a Comment