Surya Aur Mangal Ki Yuti Ka Fal Kya Hoga, 🌞🔥 सूर्य–मंगल युति : 16 दिसंबर (धनु राशि), 12 Rashiyo par prabhav, Jyotish Updates. Surya Aur Mangal Ki Yuti : 16 दिसंबर को धनु राशि में सूर्य और मंगल की युति बन रही है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार सूर्य आत्मबल, नेतृत्व और आत्मसम्मान का कारक है, जबकि मंगल साहस, ऊर्जा और क्रोध का प्रतीक है। इन दोनों ग्रहों का मिलन तेज, उग्र और कर्मशील ऊर्जा देता है। यह युति आगे बढ़ने की शक्ति देती है, लेकिन अहंकार और जल्दबाजी भी बढ़ा सकती है। Surya Aur Mangal Ki Yuti Ka Fal Kya Hoga Watch On YouTube आइये जानते हैं 12 राशियों पर क्या प्रभाव होगा सूर्य और मंगल की युति का ? ♈ मेष राशि यह युति आपकी नवम भाव में होगी। भाग्य, धर्म, शिक्षा और यात्राओं में रुचि बढ़ेगी। आत्मविश्वास बढ़ेगा और सही प्रयासों से सफलता मिल सकती है। नकारात्मक रूप में पिता, गुरु या वरिष्ठों से मतभेद हो सकते हैं। अपने विचार दूसरों पर थोपने से बचें। ♉ वृषभ राशि : Surya Aur Mangal Ki Yuti यह युति आपकी अष्टम भाव में प्रभाव डालेगी। अचानक बदलाव, रिसर्च और गुप्त ज्ञान से लाभ संभव...
मकर राशि रहस्य, मकर जातक की प्रकृति, ज्योतिष द्वारा जानिए भविष्य, Capricorn astrology in Hindi, nature of Capricorn persons.
![]() |
| Makar Raashi Rahasya |
- मकर राशि का स्वामी ग्रह है शनि और इससे सम्बंधित तत्व है प्रथ्वी. इस राशि के द्वारा हम गुस्सा, सेवा भाव, विश्वसनीयता, भावना, प्रेम का अहसास अदि का अध्यन करते हैं.
- मकर राशि का शुभ रत्न है नीलम.
- इसका सम्बन्ध शनिवार से है.
- आपके लिए शुभ दिशा है दक्षिण.
- इसके मित्र राशियाँ है- वृषभ, कर्क, कन्या, तुला और मीन.
- बेमेल राशियाँ है- मेष, मिथुन, सिंह, धनु और कुम्भ.
- जानिए मकर राशि का मंत्र कौन सा है ?
कुछ महत्त्वपूर्ण बाते जानिए मकर राशि के बारे में:
- इसका स्थान राशि चक्र में दसवां है और ऐसे जातक बहुत ही सतर्क और सेवा भावी होते हैं. ये थोड़े अंतर्मुखी भी होते हैं इसीलिए हर किसी से खुलते भी नहीं है.
- परन्तु मेहनत करने में इनका मुकाबला नहीं किया जा सकता है, इसी कारण नौकरी में ऐसे लोग बहुत सफल होते हैं.
- मकर राशि वाले लोग शांति से अपना काम करना पसंद करते हैं और इनका विश्वास जीतना भी आसान नहीं होता है. शनि जातक को एक अच्छा चिन्तक भी बनता है, आध्यात्मिक शक्ति भी प्रदान करता है , इसी कारण ऐसे लोग अपने आपको दुनिया से अलग भी कर लेते हैं और साधना मार्ग को अपना लेते हैं.
- बार बार का बदलाव ये पसंद नहीं करते हैं इसीलिए चंचल व्यक्तियों से इनकी नहीं बन पाती है.
- ऐसा भी देखा गया है की ऐसे लोग स्वतंत्र रूप से अपना खुद का कुछ काम करना पसंद करते हैं.
- कुंडली में शुभ शनि होने पर जातक को भूमि का लाभ बहुत होता है.
कुंडली में अगर मकर राशी का स्वामी शुभ अवस्था में हो तो ऐसे जातक बहुत ही सफल जीवन जीते दिखाई देंगे और अगर शनि अशुभ अवस्था में हो तो ऐसे जातक संघर्ष के साथ जीवन जीते दिखाई देते हैं. परन्तु मकर राशि के लोग ये जानते हैं की इश्वर है और उनकी कृपा से ही सब कुछ होता है. परन्तु इतना जानते हुए भी ऐसे जातक कभी कभी जल्द बाजी में नुक्सान उठाते हैं.
अगर आपकी भी मकर राशि है और आप जीवन में संतुष्ट नहीं है तो आप अच्छे ज्योतिष को कुंडली दिखा के अपने लिए उपयुक्त उपाय जरुर करे जिससे आप एक सफल जीवन जी सकते हैं.
और सम्बन्धित लेख पढिये:
Aries(Mesh) Astrology In Hindi
Taurus(Vrishabh) Astrology in Hindi
Gemini(Mithun ) Astrology in Hindi
Cancer(kark) Astrology in Hindi
Leo(Singh) Astrology in Hindi
Virgo(Kanya) Astrology in Hindi
Libra(Tula) Astrology in Hindi
Scorpio(Vrischik) Astrology in Hindi
Sagittarius(Dhanu) Astrology in Hindi
Aquarius(kumbh) Astrology in Hindi
मकर राशि रहस्य, मकर जातक की प्रकृति, ज्योतिष द्वारा जानिए भविष्य, Capricorn astrology in Hindi, nature of Capricorn persons.

Comments
Post a Comment