Shukra Ka Mesh Rashi Mai Gochar Ka Rashifal, Shukra mesh rashi mai kab jayenge, , शुक्र का राशी परिवर्तन का 12 राशियों पर क्या असर होगा | Shukra ka Gochar Mesh Rashi Mai 2025: 31 May 2025 शनिवार को शुक्र अपने उच्च राशि मीन से निकल के अपने सम राशि मेष में प्रवेश करेंगे, ये परिवर्तन दिन में लगभग 11:16 बजे होगा | यहाँ ध्यान रखने वाली बात ये है की मेष राशि में पहले से ही बुध बैठे हैं जिससे शुक्र और बुध की युति होगी और लक्ष्मीनारायण योग बनेगा. वैदिक ज्योतिष के अनुसार शुक्र ग्रह का सम्बन्ध प्रेम, रोमांस, भौतिक सुख सुविधा, विलासिता ग्लेमर, आकर्षण शक्ति आदि से है इसीलिए शुक्र का गोचर हमेशा ही बहुत महत्त्व रखता है | Shukra Ka Mesh Rashi Mai Gochar Ka Rashifal Shukra Ka Mesh Rashi Mai Gochar Ka Rashifal शुक्र जब भी राशि बदलते हैं तो लोगो के व्यक्तिगत जीवन में, कला जगत में, फैशन इंडस्ट्री, ग्लैमर की दुनिया में बहुत बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं | Watch On YouTube आइये जानते हैं की 2025 में शुक्र के मेष राशि में गोचर का असर 12 राशियों पर क्या होने वाला है ? मेष राशिफल : ...
जानिए लघु नारियल के टोटके ज्योतिष द्वारा, कैसे प्रयोग करे तंत्रोक्त नारियल का, कैसे दूर करे दुर्भाग्य को?.
ऐसा प्रायः देखा जाता है की जो वस्तुएं बहुत साधारण दीखते हैं उनका प्रयोग तंत्र में और ज्योतिष में बहुत ही अच्छे तरीके से किया जाता है | कुछ वस्तुओ का प्रयोग दुर्भाग्य को हटाने के लिए किया जाता है और कुछ का प्रयोग भाग्योदय के लिए किया जाता है, कुछ का प्रयोग कवच के रूप में भी किया जाता है काले जादू या नकारात्मक उर्जा से बचने के लिए विभिन्न तरीको से.
![]() |
Laghu Nariyal ke Totkay in Jyotish |
इन्ही कुछ वस्तुओ में से एक है तंत्रोक्त नारियल जिसे हम लघु नारियल के नाम से भी जानते हैं. ये एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण वस्तु है, दिखने में जितना छोटा दीखता उतना ही तीव्र इसका प्रयोग होता है. व्यापारिक समस्या हो, घरेलु समस्या हो, काला जादू की समस्या हो, कोई बिमारी हो, सभी में इसके टोटके प्रचलित है और लाभ देते हैं.
Watch video here on totkay of laghu nariyal:
आइये देखते हैं लघु नारियल के कुछ आसान टोटके:
- अगर काला जादू या फिर बहुत खतरनाक बुरी नजर लगी हो तो एक लघु नारियल पर ७ फीट का काला धागा लपेट दे और फर उसे ७ बार सर से पाँव तक घुमाएं फिर उसे अग्नि में जला दे, इससे बहुत लाभ होता है.
- कुंडली में अगर शनि ख़राब हो या फिर साड़े साती के कारण जीवन में बहुत परेशानी आ रही हो तो निम्न टोटके को ११ शनिवार जरुर करिए – एक लोहे की कटोरी में या कढ़ाई में सरसों तेल डालिए और 1 तंत्रोक्त नारियल रखिये, अब अपना चेहरा उसमे देखिये और इसे दान कर दीजिये. इससे शनि की पीड़ा दूर होने लगगी. और पढ़िए शनि के प्रकोप से बचने के टोटके |
- अगर लघु नारियल को काले कपडे में लपेट कर घर के द्वार के ऊपर टांग दिया जाए तो ये घर को बुरी नजर से बचाता है.
- अगर घर में बहुत क्लेश हो रहा हो तो ये टोटका करे. 9 लघु नारियल ले और सभी पर काला डोरा बाँध दीजिये फिर इन्हें अपने पूजा में रख दीजिये. अब रोज शाम को रखे नारियल में से एक लीजिये और डोरे समेत जला दीजिये घर में ही. ऐसे 9 दिन तक करिए, आपको बहुत फर्क दिखेगा.
- अगर नारियल को अभिमंत्रित करके अपने कैश बॉक्स में रख दिया जाए तो बरकत देता है.
- अगर कर्जा बहुत बढ़ रहा हो तो लघु नारियल और सरसों का तेल हर शनिवार को पीपल के पेड़ के निचे रख दिया करे, कम से कम ८ शनिवार करे. पढ़िए दरिद्रता दूर करने के टोटके |
- अगर संतान ना हो रही हो तो नवरात्री में ये प्रयोग करे – 11 तंत्रोक्त नारियल लीजिये और निम्न मंत्र का 108 जप कीजिये रोज ९ दिन तक नारियलो को सामने रखके. नवे दिन सभी नारियलो को बहते नदी में बहा दीजिये. इससे संतान योग बनेंगे. मंत्र है – “ॐ श्रीम पुत्र लक्ष्म्ये नमः”.
इस प्रकार आप लघु नारियल का प्रयोग करके जीवन को बाधा मुक्त कर सकते हैं.
जानिए लघु नारियल के टोटके ज्योतिष द्वारा, कैसे प्रयोग करे तंत्रोक्त नारियल का, tantrokt nariyal totkay, कैसे दूर करे दुर्भाग्य को?.
Comments
Post a Comment