surya grahan Date and time, 21 september 2025 surya grahan, कहाँ कहाँ दिखेगा सूर्य ग्रहण, जानिए ज्योतिषीय प्रभाव,surya grahan ke upay. Surya Grahan September 2025: इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 21 सितंबर को लगेगा इस दिन सर्वपितृ अमावस्या भी है । यह आंशिक सूर्यग्रहण कुछ खास देशों में ही दिखाई देगा। भारत में ये सूर्य ग्रहण दिखाई नहीं देगा इसीलिए यहाँ सूतक मान्य नहीं होगा. 21 सितंबर के सूर्य ग्रहण के दौरान चंद्रमा सूर्य को आंशिक रूप से ढक लेगा। ज्योतिष के अनुसार सूर्य ग्रहण का समय किसी भी प्रकार की साधना के लिए सबसे श्रेष्ठ समय होता है अतः जो लोग मंत्र साधना, तंत्र साधना, कुंडलिनी साधना करते हैं उनके लिए सिद्धि प्राप्त करने का सुनहरा अवसर होगा | कब लगता है सूर्य ग्रहण ? जब पृथ्वी और सूर्य के बीच में चंद्रमा आ जाता है तब सूर्य का प्रकाश कुछ समय के लिए पृथ्वी पर नहीं पंहुच पाता है धरती पर अँधेरा छा जाता है | इसी को कहते हैं सूर्य ग्रहण | Surya Grahan 2025 Suraya grahan Mai Kya kare Jyotish Anusar क्या 21 September का सूर्य ग्रहण भा...
Vrischik rashi ka prem jivan, जानिए वृश्चिक राशि की लव लाइफ के बारे मे, कुंडली मिलान विश्वसनीय ज्योतिष से.
![]() |
Vrischik Rashi Ka Prem Jivan |
वृश्चिक राशि के लोगो के ऊपर मंगल ग्रह का प्रभाव देखा जाता है क्यूंकि वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल है, इसी कारण ये लोग उर्जावान, आक्रामक और भावुक भी होते हैं. कोई ये तय नहीं कर सकता है वृश्चिक राशि के व्यक्ति कब क्या कर देंगे.
कुछ लोग इस राशी के लोगो को रहस्यमय मानते हैं. कुछ विद्वानों का मानना है की इस राशि के लोग बहुत जल्दी जल्दी अपने विचार को बदलते हैं जिससे इनके निर्णय भी बदलते रहते हैं.
वृश्चिक राशी के लोग किसी पर भी आसानी से भरोसा नहीं करते हैं इसी कारण प्रेम जीवन मे भी इन्हें अच्छे सम्बन्ध स्थापित करने मे समस्या आती है. कुछ लोग तो अच्छे संबंधो को तोड़ भी देते है अपने शक्की स्वभाव के कारण और बाद मे पछतावा होता है.
अगर वृश्चिक राशि के व्यक्ति को उनके हिसाब का जीवन साथी मिल जाए तो इसमें कोई शक नहीं की वे उनको खुश रखने के लिए कुछ भी कर सकते हैं परन्तु अपने चंचल स्वभाव के कारण ये अपना श्रेष्ठ देने मे असमर्थ हो जाते हैं.
Watch video on vrischik love life:
एक अनचाहा डर हमेशा वृश्चिक राशि वालो के अन्दर रहता है जिससे वे खुद ही परेशान रहते हैं और इसके कारण उनके प्रेम जीवन मे भी परेशानी आती है.
वृश्चिक राशि वालो मे अपने साथी को संतुष्ट करने की अच्छी शक्ति होती है परन्तु अपने स्वभाव के कारण ये लोग वास्तविक ख़ुशी से वंचित रह जाते हैं कभी कभी.
इसमे कोई शक नहीं की अगर आप अपने साथी के साथ व्यक्तिगत समय बिठाये तो वो उस पल को कभी भूल नहीं सकता है परन्तु ऐसा बहुत कम होता है जब आप सब कुछ भूल के सिर्फ प्रेम करे. अगर आप अपने नकारात्मक भावनाओं को नियंत्रित कर ले तो आप अपने लव लाइफ को बहुत अच्छा कर सकते हैं.
और जानिए वृश्चिक राशि के लव लाइफ के बारे मे ..................
इस प्रकार के लोग कभी कभी प्राइवेट जासूस की भी सेवाए लेते हैं किसी के बारे मे पता करने के लिए. इस प्रकार से कभी कभी इन्हें बहुत समस्या का सामना भी करना पड़ता है.
अगर कुंडली में मंगल अशुभ हो या कमजोर हो तो वृश्चिक राशि के लोगो को अपने लव लाइफ मे बहुत सामना करना पड़ता है है. ऐसे मे अनुभवी ज्योतिष से मर्दर्शन लेना शुभ होता है.
- जानिए कौन सा रत्न आपके भाग्य को जगायेगा.
- जानिए कौन सा दान आपके लिए शुभता लाएगा.
- जानिए कौन सा दिन आपके लिए भाग्यशाली है.
- पाइए ज्योतिष समाधान अपने समस्याओं से निजात पाने के लिए.
Vrischik rashi ka prem jivan, जानिए वृश्चिक राशि की लव लाइफ के बारे मे, love life of scorpio people, कुंडली मिलान विश्वसनीय ज्योतिष से.
Comments
Post a Comment