Shukra Ka Mesh Rashi Mai Gochar Ka Rashifal, Shukra mesh rashi mai kab jayenge, , शुक्र का राशी परिवर्तन का 12 राशियों पर क्या असर होगा | Shukra ka Gochar Mesh Rashi Mai 2025: 31 May 2025 शनिवार को शुक्र अपने उच्च राशि मीन से निकल के अपने सम राशि मेष में प्रवेश करेंगे, ये परिवर्तन दिन में लगभग 11:16 बजे होगा | यहाँ ध्यान रखने वाली बात ये है की मेष राशि में पहले से ही बुध बैठे हैं जिससे शुक्र और बुध की युति होगी और लक्ष्मीनारायण योग बनेगा. वैदिक ज्योतिष के अनुसार शुक्र ग्रह का सम्बन्ध प्रेम, रोमांस, भौतिक सुख सुविधा, विलासिता ग्लेमर, आकर्षण शक्ति आदि से है इसीलिए शुक्र का गोचर हमेशा ही बहुत महत्त्व रखता है | Shukra Ka Mesh Rashi Mai Gochar Ka Rashifal Shukra Ka Mesh Rashi Mai Gochar Ka Rashifal शुक्र जब भी राशि बदलते हैं तो लोगो के व्यक्तिगत जीवन में, कला जगत में, फैशन इंडस्ट्री, ग्लैमर की दुनिया में बहुत बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं | Watch On YouTube आइये जानते हैं की 2025 में शुक्र के मेष राशि में गोचर का असर 12 राशियों पर क्या होने वाला है ? मेष राशिफल : ...
दिमाग के रोग और उपचार
, नींद नहीं आती क्या करे, दिमागी ताकत कैसे बदाये, how to increase mind power, Mind disease and solutions.![]() |
Dimaag Rog Aur Upchaar |
1.चक्कर बहुत आते हैं क्या करे?
समाधान:
- अगर पेट में गड़बड़ी के कारण चक्कर आते है तो आधे गिलास पानी में निम्बू निचोड़कर पिये लाभ होगा.
- २५ ग्राम मुनक्का को देशी घी में सेंककर सेंधा नमक मिला के खाने से लाभ होता है.
- गर्मियों के चक्कर से आराम हेतु आंवले का शरबत पीना चाहिए इससे बहुत लाभ होता है.
2. दिमागी ताकत को कैसे बढाये ?
समाधान:
- रात को सोने से पहले 5 बादाम भिगो दे प्रातः काल खाली पेट बादाम को बारीक करके घी में सेके और मिश्री मिला के खा ले, इसके बाद जल न पियें लाभ होगा.
- सुखा धनिया, खस खस और मिश्री को बराबर मात्रा में मिला के भर के रख ले. रोज दो टाइम भोजन के बाद जल से 1 चम्मच लिया करे . इससे चमत्कारी लाभ मिलेगा.
3.नींद नही आती है क्या करे?
समाधान:
- रात को सोने से पहले हाथ पैर अच्छी तरह से ठन्डे पानी से धो ले फिर सरसों के तेल से तलवे पर मालिश करे फिर सोयें लाभ होगा.
- रात को सोने से पहले आँखों में गुलाब जल डालने से भी बहुत लाभ होता है.
- नहाने के समय सर पर ऊपर से 1 धार से जल डाले थोड़ी देर तक , इससे बहुत से मानसिक रोगों में लाभ होगा.
- इसी के साथ रोजाना कम से कम ३० मिनट ध्यान करना भी अनेक मानसिक रोगों का रामबाण इलाज है.
- साथ ही ज्योतिष को अपनी कुंडली दिखवा के सही रत्न और अन्य उपाय प्राप्त करे.
पढिये और सम्बंधित लेख -
दिमाग के रोग और उपचार, नींद नहीं आती क्या करे, दिमागी ताकत कैसे बदाये, how to increase mind power, Mind disease and solutions.
Comments
Post a Comment