Guru grah gochar 2025, गुरु का गोचर १२ राशियों के लिए कैसा रहेगा, Guru kab rashi badlenge, Mithun Rashi Ke guru ka prabhav kya hoga.
Guru grah gochar 2025: 15 May गुरुवार को गुरु ग्रह मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे करीब 1 साल बाद. बृहस्पति किसी भी राशि में करीब 13 महीने तक रहते हैं इसीलिए इनका राशी परिवर्तन बहुत महत्त्व रखता है | 1 ही राशि में दुबारा आने में गुरु को 12 साल का समय लगता है | गुरु एक अत्यंत ही महत्त्वपूर्ण ग्रह है जिसका सम्बन्ध धन, ऐश्वर्य, ज्ञान, संतान, भाग्य, धार्मिक कार्य, अभिमान, विवाह, प्रभुत्त्व, सफलता आदि से होता है |
![]() |
Guru Ka Gochar Mithun Rashi Mai Rashifal |
जब भी बृहस्पति राशि परिवर्तन करते हैं तो 12 राशि वालो के जीवन में बहुत बड़े बदलाव करते हैं | आइये जानते हैं की किनके विवाह के योग मजबूत होंगे, किन्हें मालामाल करेगा, किनके जीवन में संघर्ष बढेगा, किन्हें मिलेगी अपार सफलता, किन्हें रखना होगी विशेष सावधानी आदि |
- गुरु धनु और मीन राशि के स्वामी होते हैं.
- गुरु ग्रह का मंत्र है - ''ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरवे नम:''.
Watch Video Here Of Rashifal in Hindi
आइये जानते हैं १२ राशियों पर गुरु के राशि परिवर्तन का क्या असर होगा ?
मेष राशिफल : Guru Gochar 2025-
15 मई को गुरु का प्रवेश मेष राशि से तीसरे भाव में होगा और गुरु आपके नवें और बारहवें भाव के स्वामी हैं अतः ये गोचर आपके लिए पराक्रम को बढ़ाने वाला होगा, धार्मिक यात्राएं बढ़ सकती है, ज्ञान प्राप्ति के लिए आप कदम बढ़ाएंगे, नई विद्याओं को सीखने में रूचि बढ़ेगी.
गुरु की शक्ति से आप जीवन में आगे बढ़ने के लिए जोखिम उठा पायेंगे, जिनकी पदोन्नति रुकी हुई हैं उन्हें अब सफलता प्राप्त होगी. धर्म और समाजसेवा के कार्यो में खर्चा बढ़ सकता है अतः ध्यान रखें और उत्तेजना में कोई निर्णय लेने से बचें. लम्बे समय के लिए निवेश करने के योग बनेंगे.
वृषभ राशिफल : Guru Gochar 2025-
15 मई को गुरु का प्रवेश वृषभ राशि से दूसरे भाव में होगा और गुरु आपके आठवें और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं अतः ये गोचर आपके लिए धन प्राप्ति के रास्ते खोलने वाला होगा, जीवन में कुछ बड़े निर्णय लेने होंगे काम काज और व्यक्तिगत जीवन को लेके. जो लोग करियर में बदलाव चाहते हैं उन्हें मौके मिलेंगे, जो लोग नौकरी की तलाश में हैं या नौकरी बदलना चाहते हैं उन्हें मौके मिलेंगे.
आपकी अधूरी इच्छाएं पूरी होंगी पर संघर्षो का सामना करते रहना पड़ेगा. स्वास्थ्य में उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा, पाचन से सम्बंधित परेशानी से गुजरना पड़ेगा.
जीवन में अचानक बदलाओं के लिए तैयार रहें.
मिथुन राशिफल : Guru Gochar 2025-
15 मई को गुरु का प्रवेश मिथुन राशि के लग्न में होगा और गुरु आपके सातवें और दसवें भाव के स्वामी हैं अतः ये गोचर आपके लिए संपर्कों को बढ़ाने वाला होगा, व्यापारियों को आगे बढ़ने के विशेष मौके मिलेंगे, नौकरी करने वाले लोगों को पदोन्नति मिलने के योग मजबूत होंगे, जो लोग विवाह करना चाहते हैं उनके रास्ते खुलेंगे.
गुरु ग्रह का लग्न में प्रवेश आपको एक अच्छा मार्गदर्शक बनाएगा, आप अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए नई नीतियाँ बना पायेंगे, आपको विद्वानजनों का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा जिससे आप जीवन में आगे बढ़ पायेंगे.
कर्क राशिफल : Guru Gochar 2025-
15 मई को गुरु का प्रवेश कर्क राशि से बारहवें भाव में होगा और गुरु आपके छठवें और नवें भाव के स्वामी हैं अतः ये गोचर आपके खर्चो को बढ़ाने वाला होगा, धर्म और समाजसेवा के कार्यो में व्यय बढ़ सकता है, स्वस्थ्य पर अधिक धन खर्च हो सकता है. लम्बे समय के लिए भूमि में निवेश के योग भी बनेंगे. किसी को उधार देने से बचें और किसी पे अँधा विश्वास न करें अन्यथा परेशां होना पड़ सकता है.
रुका धन प्राप्त होने के योग मजबूत होंगे और शत्रु कमजोर होंगे जिससे मन प्रसन्न होगा.
सिंह राशिफल : Guru Gochar 2025-
15 मई को गुरु का प्रवेश सिंह राशि से ग्यारहवें भाव में होगा और गुरु आपके पांचवे और आठवें भाव के स्वामी हैं अतः ये गोचर आपके लिए आय के साधनों में वृद्धि करने वाला होगा साथ ही आपकी अधूरी इच्छाओं को पूरा करने वाला होगा पर चुनौतियाँ बनी रहेंगी जीवन में. जो लोग नौकरी की तलाश में हैं उन्हें खुशखबरी मिलेगी, जो लोग शेयर बाजार में काम करते हैं उन्हें बड़े मौके मिलेंगे कमाने के पर उत्तेजित होक कोई निर्णय न लें.
प्रेम जीवन में कुछ बड़े फैसले आपको अचानक से लेने पड़ सकते हैं. विद्यार्थियों के लिए समय काफी अच्छा रहेगा.
कन्या राशिफल : Guru Gochar 2025-
15 मई को गुरु का प्रवेश कन्या राशि से दसवें भाव में होगा और गुरु आपके चौथे और सातवें भाव के स्वामी हैं अतः ये गोचर आपके लिए जिम्मेदारियों को बढ़ाने वाला होगा, नाम और यश के साथ नई चुनौतियाँ आपके जीवन में आएँगी. भूमि और वाहन खरीदने के योग मजबूत होंगे.
जो लोग खुद का काम करते हैं वे नए मुकाम को हासिल कर पायेंगे, आपके नेटवर्क में बढ़ोतरी होगी जिससे आपको काफी लाभ होगा. कार्य स्थल पर अहंकार के कारण मनमुटाव का सामना करना पड़ सकता है.
जो लोग विवाह के लिए साथी ढूंढ रहे हैं उनकी ईच्छा पूरी होगी.
तुला राशिफल : Guru Gochar 2025-
15 मई को गुरु का प्रवेश तुला राशि से नवें भाव में होगा और गुरु आपके तीसरे और छठे भाव के स्वामी हैं अतः ये गोचर आपके लिए पराक्रम को बढ़ाने वाला होगा, कानूनी कार्यो में सफलता मिलेगी, शत्रु कमजोर होंगे, धर्म और समाजसेवा के कार्यो में खर्चा बढ़ सकता है.
कुछ नया सिखने के लिए समय काफी उत्तम रहेगा, जो लोग अध्यात्म में आगे बढ़ना चाहते हैं उनके लिए समय उत्तम रहेगा. पैतृक संपत्ति मिलने के योग मजबूत होंगे.
अगर आप कोई प्रोफेशनल कोर्स करना चाहते हैं तो उसके लिए समय बढ़िया रहेगा.
वृश्चिक राशिफल : Guru Gochar 2025-
15 मई को गुरु का प्रवेश वृश्चिक राशि से अष्टम भाव में होगा और गुरु आपके दूसरे और पंचम भाव के स्वामी हैं अतः ये गोचर आपके लिए जीवन में बड़े बदलाव लाने वाला होगा, आकस्मिक रूप से बड़ा धनलाभ आपको होते रहेंगे, जो लोग शेयर बाजार या सट्टा बाजार में काम करते हैं वे अगर ध्यान से काम करें तो बड़ी कमाई कर सकते हैं.
जो लोग वक्ता है, अध्यापन के क्षेत्र में हैं, ट्रेनर हैं, सलाहकार हैं उन्हें विशेष लाभ नजर आयेंगे.
कामकाज के सिलसिले में विदेश यात्राएं हो सकती है. प्रेमियों के लिए चुनौतियों का सामना करते हुए आगे बढ़ने के रास्ते खुलेंगे.
धनु राशिफल : Guru Gochar 2025-
15 मई को गुरु का प्रवेश वृश्चिक राशि से सप्तम भाव में होगा और गुरु आपके लग्न और चौथे भाव के स्वामी हैं अतः ये गोचर आपके लिए संपर्को को बढ़ाने वाला होगा, जो लोग विवाह करना चाहते हैं उनके सपने पूरे होंगे, जो लोग कोई नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं उनके रास्ते खुलेंगे.
जो लोग अपने लिए घर या वाहन खरीदना चाहते हैं उनके सपने पूरे होंगे. जीवन में आगे बढ़ने के लिए आप नई रण नीतियाँ बना पायेंगे. जीवनसाथी के साथ मनमुटाव हो सकता है अतः ध्यान रखें.
मकर राशिफल : Guru Gochar 2025-
15 मई को गुरु का प्रवेश मकर राशि से छठे भाव में होगा और गुरु आपके बारहवें और तीसरे भाव के स्वामी हैं अतः ये गोचर आपके अन्दर अपने सपनो को पूरा करने के जुनून को बढ़ाने वाला होगा. आपके जोखिम लेने की क्षमता में विकास होगा, कानूनी मामलो में सफलता मिलेगी, शत्रु कमजोर होंगे.
कामकाज को लेके यात्राओं पर जाना पड़ सकता है. स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होगी.
कुम्भ राशिफल : Guru Gochar 2025-
15 मई को गुरु का प्रवेश कुम्भ राशि से पंचम भाव में होगा और गुरु आपके गयारहवें और दूसरे भाव के स्वामी हैं अतः ये गोचर आपके लिए अधूरी इच्छाओं को पूरा करने वाला होगा, धन प्राप्ति के रास्ते खुलेंगे. जो लोग नौकरी की तलाश में हैं या कोई नया काम शुरू करना चाहते हैं उनके रास्ते खुलेंगे.
विद्यार्थियों के लिए समय विशेष फलदायक रहेगा. जो कलाकार हैं, खिलाड़ी हैं, उन्हें भी आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे. जो लोग शेयर बाजार में काम करते हैं उन्हें कमाने के बड़े मौके मिलेंगे.
प्रेमियों के बीच संबंधो में उतार चढ़ाव होते रहेंगे.
मीन राशिफल : Guru Gochar 2025-
15 मई को गुरु का प्रवेश मीन राशि से चतुर्थ भाव में होगा और गुरु आपके दसवें और लग्न भाव के स्वामी हैं अतः ये गोचर आपके लिए जिम्मेदारियों को बढ़ाने वाला होगा, आपकी रचनात्मकता बढ़ेगी, आप परिवार को सुखी करने के लिए नई नीतियाँ बना पायेंगे. जिन लोगों की पदोन्नति रुकी हुई है उन्हें खुशखबरी मिलेगी.
जो लोग घर या वाहन खरीदने का सोच रहें हैं वे अब अपना सपना पूरा कर पायेंगे.
तो इस प्रकार हमने देखा की 15 मई २०२५ को गुरु के मिथुन राशि में गोचर से १२ राशियों पर क्या प्रभाव पड़ सकता है.
सभी सुखी हो, सभी आगे बढ़ें, सभी संपन्न हो यही प्रार्थना.
Guru grah gochar 2025, गुरु का गोचर १२ राशियों के लिए कैसा रहेगा, Jupiter transit in Gemini 2025, Guru kab rashi badlenge, Mithun Rashi Ke guru ka prabhav kya hoga.
Comments
Post a Comment