Surya Aur Mangal Ki Yuti Ka Fal Kya Hoga, 🌞🔥 सूर्य–मंगल युति : 16 दिसंबर (धनु राशि), 12 Rashiyo par prabhav, Jyotish Updates. Surya Aur Mangal Ki Yuti : 16 दिसंबर को धनु राशि में सूर्य और मंगल की युति बन रही है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार सूर्य आत्मबल, नेतृत्व और आत्मसम्मान का कारक है, जबकि मंगल साहस, ऊर्जा और क्रोध का प्रतीक है। इन दोनों ग्रहों का मिलन तेज, उग्र और कर्मशील ऊर्जा देता है। यह युति आगे बढ़ने की शक्ति देती है, लेकिन अहंकार और जल्दबाजी भी बढ़ा सकती है। Surya Aur Mangal Ki Yuti Ka Fal Kya Hoga Watch On YouTube आइये जानते हैं 12 राशियों पर क्या प्रभाव होगा सूर्य और मंगल की युति का ? ♈ मेष राशि यह युति आपकी नवम भाव में होगी। भाग्य, धर्म, शिक्षा और यात्राओं में रुचि बढ़ेगी। आत्मविश्वास बढ़ेगा और सही प्रयासों से सफलता मिल सकती है। नकारात्मक रूप में पिता, गुरु या वरिष्ठों से मतभेद हो सकते हैं। अपने विचार दूसरों पर थोपने से बचें। ♉ वृषभ राशि : Surya Aur Mangal Ki Yuti यह युति आपकी अष्टम भाव में प्रभाव डालेगी। अचानक बदलाव, रिसर्च और गुप्त ज्ञान से लाभ संभव...
व्यवसाय को प्रभावित करने वाले कारक, व्यापार विफलता के कारण, ज्योतिष से कैसे करे समस्याओं का समाधान.
![]() |
| Vyaparik Samasyaao Ka Jyotish Samadhan |
व्यापार की सफलता अनेको कारणों पर निर्भर करती है, इसके सिर्फ एक ही कारण नहीं होता है. जब सारी मेहनत के बावजूद सफलता हाथ ना लगे तो प्रश्न उपजता है की –
- क्यों व्यवसाय बढ़ नहीं रहा हैं?
- क्यों हमारी सारी मेहनत विफल हो रही हैं?
- क्यों कर्जा बढ़ता जा रहा है? आदि.
क्या आपने ये महसूस किया है की –
- आपका व्यापार लगातार निचे की और जा रहा हैं?
- व्यवसाय स्थल पर पहुंचने पर चिंता शुरू हो जाती है।
- व्यपारिक जगह पर कर्मचारियों में बहुत मन-मुटाव रहता है.
- कर्मचारी ईमानदारी से काम नहीं करते और टिकते भी नहीं हैं.
- ग्राहक संतुष्ट नहीं होते हैं और ऐसे ही अन्य कारण भी परेशान करते हैं.
आइये अब जानते हैं की व्यापारिक विफलता के कुछ ज्योतिषीय कारण :
- ऐसा हो सकता हो की आपके व्यापार को या फिर व्यवसाय चलाने वाले को बहुत बुरी नजर लगी हो.
- ये भी हो सकता है की आप कोई गलत पूजा कर रहे हो या की हो जिसके परिणाम स्वरुप आपके साथ बुरा हो रहा हो.
- कुंडली मे मौजूद पितृ दोष भी आपको परेशान कर सकता है.
- ये भी हो सकता है की आपके व्यापारिक स्थान में वास्तु दोष हो.
- कई बार किसी बुरे ग्रह की दशा चलने पर भी व्यापार पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है.
- किसी के द्वारा काले जादू का प्रयोग किये जाने पर भी व्यापार अचानक से बंद हो जाता है.
- कुंडली में मौजूद ख़राब ग्रह भी इसके लिए जिम्मेदार हो सकते हैं.
अतः कोई एक कारण नहीं होता है किसी समस्या का, सही तरीके से जांचने के बाद ही कुछ पता चल पाता है और फिर किया गया समाधान पूरा प्रभाव देता है.
अब जानते हैं की व्यापारिक समस्या को दूर करने के लिए क्या-क्या कर सकते हैं?
- इसके लिये सिद्ध किया हुआ बीसा यन्त्र का प्रयोग भी एक तरीका है.
- लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए शबर मंत्रो का प्रयोग भी एक तरीका है.
- सिद्ध किया हुआ व्यापार वृद्धि यन्त्र भी प्रयोग कर सकते हैं.
- कुंडली दिखा के सही रत्न भी धारण किया जा सकता है.
- ख़राब ग्रहों का असर होने पर ग्रह से सम्बंधित शान्ति पूजा करवानी चाहिए.
- अगर काले जादू का असर हो तो सही उतारे, पूजा और कवच का स्तेमाल करना चाहिए, ज्योतिष के मार्गदर्शन में.
अगर आप भी परेशन हैं व्यापारिक समस्या से और जानना चाहते हैं कारण और समाधान तो संपर्क करे ज्योतिष से यहाँ.
व्यवसाय को प्रभावित करने वाले कारक, व्यापार विफलता के कारण, ज्योतिष से कैसे करे समस्याओं का समाधान.

Comments
Post a Comment