May 2025 में कौन से ग्रह बदलेंगे चाल, जानिए तारीख और समय , May 2025 Grah Gochar, कौन से महत्त्वपूर्ण बदलाव होंगे इस महीने गोचर कुंडली में. May 2025 Grah Gochar: ग्रहों की चाल समय समय पर बदलती रहती है जिसका असर हमारे जीवन में देखने को मिलता है | May 2025 में भी कई ग्रह अपना राशि परिवर्तन करेंगे जिसके कारण कुछ लोगो को बहुत लाभ होगा व्यापार और नौकरी में, कुछ लोगो की चिंताएं बढेंगी, कुछ लोगो को बिमारी से राहत मिलेगी, कुछ लोगो की अधूरी इच्छाएं पूरी होंगी आदि | मई २०२५ के महीने में 6 ग्रहों का राशि परिवर्तन होने वाला है जो की हैं बुध, सूर्य, गुरु, राहु, केतु और शुक्र जिसके कारण जन जीवन में, वैश्विक स्तर पर बहुत बड़े परिवर्तन देखने को मिलेंगे. May Mai Kaun Se Grah Badlenge Rashi WatchVideo here आइये जानते हैं Grah Gochar May 2025: 7 मई को बुध मेष राशि में प्रवेश करेंगे तड़के लगभग 3:54 AM बजे. 14 मई को सूर्य वृषभ राशि में गोचर करेंगे रात्री में लगभग 11:51 बजे. 15 मई को गुरु ग्रह मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे रात्री में लगभग 2:30 AM पे. 18 मई क...
अगर आप एक सफल मेकओवर आर्टिस्ट बनना चाहते हैं तो ये ज्योतिषीय लेख आपकी मदद कर सकता है. आज मेकअप इंडस्ट्री में बहुत तगड़ा प्रतिस्पर्धा है क्यूंकि ये व्यव्साय ग्लैमर जगत से जुड़ा है. अपने आपको सुन्दर और हटके दिखाने के लिए हमे एक अच्छे मेकअप आर्टिस्ट की जरुरत होती है.
![]() |
Makeup Artist Aur Jyotish |
कुछ प्रश्न है जो की मेकअप कलाकारों के अन्दर उठते रहते हैं जैसे –
- मेरे पास मेकअप का पूरा ज्ञान है फिर भी मेरे पास ग्राहक क्यों नहीं है?
- मै मेकअप के कार्य में प्रसिद्द क्यों नहीं हो पा रही हूँ या रहा हूँ.
- मेरे ग्राहक मेरे काम से खुश क्यों नहीं हो पाते हैं?
- कैसे जाने की कौन से ग्रह हमारे लिए सहयोगी है बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए.
- क्या करे सफल मेक उप कलाकार बनने के लिए?
ज्योतिष और मेक ओवर आर्टिस्ट:
जैसा की हम जानते हैं की ग्रहों का असर हमारे जीवन में हमेशा बना रहता है, जन्म से ही हम ग्रहों के द्वारा प्रभावित रहते हैं. अतः कोई अगर अपने कामकाजी जीवन में सफल नहीं हो पा रहा है तो ऐसे में अच्छे ज्योतिष से संपर्क करके सलाह लेना चाहिए.
एक बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट में कुछ गुण होने जरुरी होते हैं जैसे –
- त्वचा की जानकारी और उसके हिसाब से ब्यूटी प्रोडक्ट्स को स्तेमाल करने का आईडिया.
- ग्राहक को हटके तैयार करने की सोच.
- मेलजोल बढ़ाने की कुशलता.
- आकर्षक व्यक्तित्त्व ताकि दुसरो को आकर्षित कर सके.
- भरपूर ऊर्जा ताकि लम्बे समय तक काम किया जा सके.
अतः उपरी लिखित गुण अगर किसी में हो तो इसमें कोई शक नहीं की मेकअप इंडस्ट्री में आप नाम कम सकते हैं.
ज्योतिष के हिसाब से अगर कुछ ग्रहों का सहयोग मिले कुंडली में तो व्यक्ति आसानी से ग्लैमर की दुनिया में सफलता प्राप्त कर सकता है.
- कुंडली में अगर शुक्र मजबूत स्थिति में हो तो बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट बनने में मदद करता है क्यूंकि शुक्र का सम्बन्ध है आर्ट से, रोमांस से, प्रेम से, सुन्दरता से, आकर्षण से आदि. अतः कुंडली में मौजूद अच्छा और शक्तिशाली शुक्र अच्छे आईडिया और व्यक्तित्त्व देता है जिससे की सफल मेकअप कलाकार बना जा सके.
- शक्तिशाली मंगल ग्रह अगर कुंडली में हो तो व्यक्ति को ऊर्जा देता है काम करने के लिए. बिना ऊर्जा के आप ज्यादा समय तक अपने कला का प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं. अतः कुंडली में अच्छा मंगल बहुत मददगार होता है.
- कुंडली में मौजूद अच्छा बुध भी बहुत जरुरी होता है क्यूंकि ये हमे कूटनीति बनाने में मदद करता है. इससे आप मार्केटिंग के लिए अच्छी नीतियाँ बना पायेंगे व्यापार को बढ़ाने के लिए.
- अगर कुंडली में सूर्य शुभ और मजबूत होके बैठ जाए तो जातक को रचनात्मक दिमाग, नाम, यश प्रदान करता है. अगर अगर मेकअप आर्टिस्ट के कुंडली में सूर्य ग्रह शुभ हो तो सफलता में बहुत मदद करता है.
आइये अब जानते हैं मेकअप व्यवसाय में सफलता के लिए ग्रहों के बल को कैसे बढायें?
किसी भी उपाय को अपनाने से पहले ये जरुरी है की कुंडली का अध्ययन अच्छी तरह से किया जाए, इसमें अच्छा ज्योतिष आपकी खूब मदद कर सकता है. जानकारी के लिए मै यहाँ पर कुछ फ्री उपाय दे रहा हूँ-
- अगर कुंडली में शुक्र कमजोर है तो अच्छे क्वालिटी का हीरा धारण करके सफलता प्राप्त किया जा सकता है.
- अगर कुंडली में कमजोर सूर्य के कारण परेशानी आ रही है तो माणिक्य धारण करके मेकअप व्यवसाय को बढ़ाया जा सकता है.
- अगर आपको कमजोर मंगल के कारण ऊर्जा में कमी महसूस हो रही है तो ताम्बे का कड़ा, ताम्बे की रिंग या फिर मूंगा धारण करके सफलता प्राप्त किया जा सकता है.
- समय समय पर किसी माता मंदिर में दर्शन करने जाया करे और वहां पर श्रृंगार का सामान अर्पित किया करे.
- नवरात्रियो में 9 साल से कम उम्र की लडकियों का फ्री में मेकअप करके उनको खुश करना चाहिए.
- अगर आपको लगता है की आपके मेकअप व्यवसाय को किसी की नजर लगी है तो ज्योतिष से सलाह लेके उपाय करने चाहिए.
- उर्जित किया हुआ श्री यन्त्र व्यवसाय स्थल पर लगा के भी व्यापार को बढ़ाया जा सकता है.
- उर्जित किया हुआ दुर्गा यन्त्र या फिर बीस यन्त्र लगा के भी आप अपने व्यवसाय को बढ़ा सकते हैं.
अतः अगर आप सफल मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते हैं तो ज्योतिष की मदद से आप अपने सफलता को गति दे सकते हैं.
अपने कुंडली को दिखाने के लिए संपर्क करे ज्योतिष संसार से
Makeup artist aur jyotish, सफल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए कौन से ग्रहों का सहयोग जरुरी है, जानिए कुछ फ्री ज्योतिषीय सलाह साल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए.
Comments
Post a Comment