Surya ka Vrischik Rashi mai gochar ka Fal, सूर्य वृश्चिक राशि में कब जायेगा 2025, आइये जानते है वृश्चिक संक्रांति का महत्त्व, राशिफल, Sun transit in Scorpio , surya gochar | सन 2025 में 16 नवम्बर रविवार को दिन में लगभग 1:25 पे सूर्य अपने नीच राशि तुला को छोड़कर अपने मित्र राशि वृश्चिक में गोचर करेंगे जिसके कारण विभिन्न राशि के लोगो को अलग अलग प्रकार के लाभ होंगे | यहाँ पर पहले से ही बुध विराजमान हैं जिसके कारण गोचर कुंडली में बुधादित्य योग भी बना रहेगा वृश्चिक राशि में | वैदिक ज्योतिष अनुसार सूर्य ग्रह साल में 12 बार राशि बदलते हैं, सूर्य के राशि परवर्तन को संक्रांति कहते हैं | इस लेख में हम जानेंगे की सूर्य जब वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे तो 12 राशियों के ऊपर क्या असर होगा | वैदिक ज्योतिष के अनुसार सूर्य ग्रह पिता, सरकारी नौकरी, यात्रा, नाम, प्रसिद्धि, नेतृत्व क्षमता आदि से संबंधित है। जन्म कुंडली में सूर्य की शुभ स्थिति सफल जीवन जीने में मदद करती है, जबकि अशुभ सूर्य जातक को मजबूर करता है। एक असंतुष्ट जीवन व्यतीत करना। सूर्य के वृश्चिक राशि में गोचर को वृश्चिक-संक्रांति कहते...
प्रेम क्या है, ज्योतिष द्वारा प्रेम समस्याओं का समाधान, किन बातो का ध्यान रखा जाता है प्रेमियों के कुंडली को देखने के समय.
![]() |
| Love Life Aur Jyotish |
क्या है प्रेम?
प्रेम एक अहसास है जिसका वर्नान शब्दों में करना संभव नहीं हो पाता है, एक दिव्य अहसास है किसी ख़ास के लिए. जब हमे प्रेम होता है तो इसमे कोई शक नहीं की जीवन पूर्ण रूप से बदल जाता है. परन्तु ऐसे भी बहुत से लोग है जो की प्रेम की भावना को सामने वाले को कभी बता ही नहीं पाते हैं. इसका मुख्य कारण ग्रहों में कमजोरी भी हो सकता है.ऐसे में ज्योतिष जातक की मदद कर सकता है.
- प्रेम जाती, धर्म, धन नहीं देखता, प्रेम तो हो जाता है अपने आप. प्रेम दो आत्माओं के बीच एक ख़ास प्रकार का सम्बन्ध होता है, प्रेमीयो को कुछ ऐसे अहसास होते है जो की दुसरो के लिए संभव नहीं, इसका वर्णन करना असंभव है.
- प्रेम होने का कोई विशेष समय नहीं होता, इसका कोई विशेष उम्र नहीं होती, इसका कोई विशेष कारण भी नहीं होता है.
- परन्तु कभी कभी गलतफहमी के कारण भी ब्रेकअप हो जाते हैं, कुछ लोग लम्बे समय तक प्रेम सम्बन्ध नहीं निभा पाते हैं, इसका कारण ख़राब ग्रह हो सकते हैं कुंडली में. ऐसे में ज्योतिष ही जातक की मदद कर सकता है कुंडली को पूरी तरह से देखने के बाद.
प्रेम समस्याओं का समाधान के लिए कुंडली को विशेष तरीके से देखना होता है. ज्योतिष कुंडली को अच्छी तरह से देखने के बाद सही राय दे सकते हैं.
प्रेम क्या है, ज्योतिष द्वारा प्रेम समस्याओं का समाधान, किन बातो का ध्यान रखा जाता है प्रेमियों के कुंडली को देखने के समय.
Love life reading through
अतः घबराने की जरुरत नहीं है अगर आपके प्रेम जीवन में समस्या उत्पन्न हो रही है.
अभी ज्योतिष से संपर्क करे.
प्रेमी लोग साधारणतः २ प्रकार की समस्या का सामना करते हैं –
प्रेम विवाह से पहले समयायें
प्रेम विवाह के बाद समस्याएं.
अतः कुंडली पढने के समय ज्योतिष इन दोनों विषयों को ध्यान में रखते हैं.
प्रेमीयो को कब ज्योतिष से संपर्क करना चाहिए:
- अगर प्रेम जीवन में अनचाहा घटनाएं उत्पन्न होने लग जाएँ अचानक से तो ज्योतिष से मार्गदर्शन लेना चाहिए.
- अगर किसी नकारात्मक ऊर्जा के कारण प्रेम जीवन ख़राब हो रहा हो तो ज्योतिष से तुरंत संपर्क करना चाहिए.
- अगर प्रेमियों के बीच न चाहते हुए भी लड़ाई झगड़े होने लग जाएँ तो बिना कारण के तो ज्योतिष से संपर्क करना चाहिए.
अतः घबराने की जरुरत नहीं है अगर आपके प्रेम जीवन में समस्या उत्पन्न हो रही है.
अभी ज्योतिष से संपर्क करे.
प्रेमियों के कुंडली देखने के दौरान ज्योतिष निम्न विषयो को देखते हैं -
- लव लाइफ में किन ग्रहों के कारण परेशानी उत्पन्न हो रही है.
- लव लाइफ में किस प्रकार के परेशानी उत्पन्न हो सकती है.
- प्रेम विवाह के बाद किस प्रकार की समस्या उत्पन्न हो सकती है.
- प्रेम विवाह में किस प्रकार की समस्या उत्पन्न हो सकती है.
प्रेमी लोग साधारणतः २ प्रकार की समस्या का सामना करते हैं –
प्रेम विवाह से पहले समयायें
प्रेम विवाह के बाद समस्याएं.
अतः कुंडली पढने के समय ज्योतिष इन दोनों विषयों को ध्यान में रखते हैं.
आइये और जानते हैं की किन बातो का ध्यान ज्योतिष को रखना चाहिए प्रेमियों की कुंडली को देखने के समय:
- प्रमियो की कुंडली एक दुसरे से मेल खा रही है की नहीं.
- दोनों के ग्रहों में मिलन हो रहा है की नहीं.
- दोनों की कुंडली में शक्तिशाली ग्रह कौन से है.
- प्रेमियों की कुंडली में कमजोर ग्रह कौन से हैं.
- कौन से ग्रह कुंडली में ख़राब है और प्रेम जीवन को बर्बाद कर रहे हैं.
- भाग्य शाली तारीख दोनों के लिए, भाग्यशाली रंग, जिससे प्रेम बढे.
समस्या का पता लगाने के बाद ज्योतिष समाधान भी निकालते है.
अतः ज्योतिष से परामर्श ले और अपने प्रेम जीवन को सुखी और सफल बनाएं.
प्रेम क्या है, प्रेम ज्योतिष द्वारा प्रेम समस्याओं का समाधान, Prayers and Rituals to Heal Relationship, किन बातो का ध्यान रखा जाता है प्रेमियों के कुंडली को देखने के समय.
अतः ज्योतिष से परामर्श ले और अपने प्रेम जीवन को सुखी और सफल बनाएं.
प्रेम क्या है, प्रेम ज्योतिष द्वारा प्रेम समस्याओं का समाधान, Prayers and Rituals to Heal Relationship, किन बातो का ध्यान रखा जाता है प्रेमियों के कुंडली को देखने के समय.

Comments
Post a Comment