November 2025 Grah Gochar, कौन से ग्रह बदलेंगे राशि नवम्बर महीने में, किन राशियों को मिलेगा फायदा, November Masik Rashifal, नवम्बर में ग्रह गोचर, planetary transits in November 2025. नवंबर 2025 का महीना बहुत ही महत्वपूर्ण है क्यूंकि इस महीने देव उठनी ग्यारस है, चातुर्मास की समाप्ति होगी, विवाह के महुरत शुरू हो जायेंगे, कार्तिक पूर्णिमा का पर्व मनाया| Vedic jyotish के अनुसार एक निश्चित समय में हर ग्रह अपना राशि परिवर्तन करते हैं जिसे की गोचर कहा जाता है, ग्रहों के बदलाव के कारण लोगो के जीवन, वातावरण, व्यापार आदि में बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं | November 2025 Grah Gochar: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नवम्बर में बहुत से ग्रह राशी बदलेंगे साथ ही कुछ ग्रहों की चाल भी बदलेगी जिसके कारण जन जीवन में, मौसम में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे | ज्योतिष अनुसार नवंबर 2025 की कुछ ख़ास बातें : इस साल नवम्बर का महीना देवउठनी ग्यारस से शुरू होगा | अंग्रजी केलेंडर के हिसाब से ये 2025 का ग्यारहवां महीना है | गोचर कुंडली में 5 ग्रहों की स्थिति में बड़े बदलाव होंगे जिसका असर हमे सभी तरफ देख...
Karj mukti upaay in hindi, कर्ज मुक्ति उपाय, कर्ज के कारण और निवारण, क्या करे आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए, कर्ज मुक्ति के लिए FREE टोटके.
अगर कर्ज आपका पीछा नहीं छोड़ रहा है , अगर आप परेशान हैं आपके आर्थिक स्थिति से, अगर आपके सभी प्रयास व्यर्थ हो रहे है तो ये जरुरी है की सही तरीके से आगे बढ़ा जाए.
![]() |
| Karj Mukti Upaay In Hindi |
कर्ज के कारण कई प्रकार की परेशानियां जीवन में आ जाती है जैसे-
- नींद नहीं आती है, हर समय बस एक चिंता बनी रहती है.
- घरवालो के साथ भी व्यवहार खराब हो जाता है.
- लोगो से भी व्यवहार बिगड़ने लगता है.
- कई प्रकार के मानसिक और शारीरिक बीमारियाँ हमे घेर लेती हैं.
- काम में भी मन नहीं लगता है क्यूंकि भय हमेशा ही घेरे रहता है.
ऐसे बहुत से और भी परेशानियां है जो की कर्ज में डूबा व्यक्ति सामना करता है अतः ये जरुरी है की कुछ प्रयास दैविक कृपा प्राप्त करने के लिए भी किया जाए.
इसमें कोई शक नहीं की धन के लिए श्रम तो करना होगा परन्तु दैविक कृपा से कई बार कुछ अच्छे रास्ते खुल जाते हैं जिससे की कर्जा कम होने में बहुत मदद मिलती है.
कर्ज होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे की –
- व्यापार में हैनी होने के कारण कर्ज लेने की जरुरत पड़ी हो और चुकांके में परेशानी हां रही हो.
- ये भी हो सकता है की शौक पूरा करने की लत पड़ गई हो और उसके कारण आय से अधिक खर्चा कर दिया हो.
- बिमारी के कारण भी बहुत खर्चा हो गया हो और कर्जा चढ़ गया हो.
- कुछ लोग अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए भी कर्जा लेते हैं.
- कुछ लोग मकान या गाडी खरीदने के लिए भी कर्जा लेते हैं.
अतः बहुत से कारण हो सकते हैं कर्जे के परन्तु ये जरूरी है की लेने वाला समय पर उसे लौटा दे अगर लौटा नहीं पा रहा है चाहते हुए भी तो इसका मतलब यही है की वो वाकई में परेशान है. अतः प्रयास और ज्यादा करने की जरुरत है.
यहाँ पर कुछ टोटके मदद कर सकते हैं जो की बहुत लोगो द्वारा अजमाए हुए हैं. कर्जा कोई बहुत बड़ी समस्या नहीं है अगर व्यक्ति पूरी तरह से दृड़ निश्चित हो जाता है. अगर सभी तरीके के प्रयास किया जाए तो निश्चित ही सफलता मिलेगी.
आइये जानते हैं कुछ कर्ज निवारण के उपाय जिसे करके आप अपने जीवन में देविक कृपा प्राप्त करके आगे बढ़ सकते हैं.
- अगर आप वाकई बहुत परेशान है तो रिन्मोचन स्त्रोत्र का विधिवत पाठ रोज करने से कई रास्ते खुल जाते हैं.
- अगर हर शनिवार को बरगद के पेड़ के पत्ते पर अपनी समस्या को लिखा जाए और अपने लम्बाई के बराबर मौली/कलावा लेके उसमे बाँध दिया जाए और उसे किसी बहती नदी में बहा जाए तो इससे भी बहुत जल्दी कर्ज मुक्ति के रास्ते खुल जाते हैं.
- अगर लौंग से महालक्ष्मी मंत्रो के साथ हवन किया जाए तो भी महालक्ष्मी प्रसन्न होक आय के स्त्रोत को खोल देती है.
- सिद्ध प्रद श्री यन्त्र को स्थापित करके अगर श्री साधना की जाए तो भी बहुत अधिक लाभ होता है.
- गुरु पुष्य के दिन 5 सुपारी, 5 हल्दी की गाँठ, 1 नारियल, 1 चांदी का सिक्का , थोड़े चावल को हल्दी से रंग के अगर हल्दी रेंज कपड़े में बाँध के लक्ष्मी मंत्रो का जप करके रख दिया जाए पूजा में तो चमत्कारी लाभ देखा गया है. इस उपाय को नवरात्रों में भी कर सकते हैं.
एक बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए की अगर कोई परेशानी है जीवन में तो अलग अलग साधनाएं नहीं करना चाहिए , इसके बजाये एक ही साधना को पूरी तरह से किया जाए तो वाकई में सफलता सुगमता से मिल सकती है.
किसी भी प्रकार के साधना में विश्वास और श्रद्धा होनी चाहिए अन्यथा इच्छित परिणाम मिलने में समस्या हो सकती है.
जितनी इमानदारी से साधनाए की जायेंगी परिणाम भी उतनी तेजी से प्राप्त होंगे. अतः संशयो का त्याग करके अपने गुरु या इष्ट पर भरोसा करके साधनाओ को शुरू करना चाहिए.
टोटको को करने में समय और गोपनीयता का भी ध्यान रखना चाहिए. ऊपर जो उपाय दिए गए हैं उनको करने के लिए कुंडली दिखाने की जरुरत नहीं है परन्तु अगर परेशानी बहुत गहन हो तो किसी अच्छे ज्योतिष को कुंडली भी दिखवा देना चाहिए जिससे अगर ग्रहों के द्वारा अगर कोई समस्या उत्पन्न हो रही हो तो उसे ठीक किया जा सके.
कर्ज से छुटकारे के लिए ये जरुरी है की हमे पूर्ण रूप से अपने ऊपर भरोसा हो और हमारा संकल्प मजबूत हो. किसी भी हालत में नकारात्मक सोचने की जरुरत नहीं है.
Karj mukti upaay in hindi, कर्ज मुक्ति उपाय, कर्ज के कारण और निवारण, क्या करे आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए, कर्ज मुक्ति के लिए FREE टोटके.

Comments
Post a Comment