Mangal Ka Dhanu Rashi Mai Gochar kab hoga, धनु राशि में मंगल का 12 राशियों पर प्रभाव, jyotish updates, Rashifal in hindi. 🌟 7 दिसम्बर 2025 – मंगल का धनु राशि में गोचर वैदिक ज्योतिष अनुसार सभी 12 राशियों पर प्रभाव 7 दिसम्बर 2025 को अग्नि तत्व ग्रह मंगल गुरु की राशि धनु में प्रवेश करेंगे । यह गोचर साहस, उत्साह, उच्च लक्ष्य व आध्यात्मिक विकास को बढ़ाता है। मंगल ऊर्जा, क्रिया और जोश का प्रतीक है जबकि धनु स्वतंत्रता, ज्ञान व धर्म का प्रतिनिधित्व करता है। Mangal Ka Dhanu Rashi Mai Gochar यह समय आपको बड़े सपने देखने और कार्य करने की क्षमता प्रदान करेगा। नई दिशाओं में कदम बढ़ेंगे, विदेश से जुड़ी गतिविधियाँ बढ़ेंगी और न्याय तथा सत्य की भावना मजबूत होगी। परंतु जल्दबाज़ी, बहसबाज़ी और आवेगी निर्णय हानि भी दे सकते हैं। Watch Rashifal in hindi On Youtube 🔮 12 राशियों पर मंगल धनु गोचर का प्रभाव ♈ मेष राशि मंगल आपके स्वामी ग्रह होने के कारण यह गोचर आपके लिए बेहद ऊर्जा और साहस लेकर आएगा। रोमांच, यात्रा और नए अनुभवों की इच्छा बढ़ेगी। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और आप अपने विचारों...
अंक 6 का रहस्य, अंक छह वाले व्यक्तियों के गुण, अंक 6 के रत्न और धातु, ज्योतिष द्वारा समाधान, number 6 astrology in Hindi, characteristics of Number 6.
अगर हम बात करे एक सम्मोहनकारी अंक की तो अंक 6 की बात जरुर होगी, अंक छह का स्वामी ग्रह है शुक्र जो की सबसे चमकीला ग्रह है.
अंक छह में उन लोगो को लेना चाहिए जिनका जन्म महीने की 6, 15, या 24 तारीख को हुआ हो.
- अंक 6 वाले जातक विपरीत लिंग को बहुत आसानी से आकर्षित कर लेने का हुनर जानते हैं हैं.
- शुक्र ग्रह की शक्ति के कारण इनके व्यक्तित्त्व में आकर्षण करने की शक्ति प्राकृतिक रूप से होती है.परन्तु कुछ लोगो में ये शक्ति अधिक और कुछ में कम होती है. इसका कारण होता है कुंडली में शुक्र का स्थान और शक्ति. जिनके कुंडली में शुक्र शुभ और शक्तिशाली हो, ऐसे जातक निश्चित ही सम्मोहनकारी व्यक्तित्त्त्व रखते हैं वही शुक्र के अशुभ और कमजोर होने पर व्यक्ति के जीवन में संघर्ष बढ़ जाता है |
- ये लोग रोमांस में , प्रेम के मामलो में बहुत सफल होते दिखाई देते हैं. परन्तु इनका प्रेम वास्तविक होता है, न की सिर्फ काम वासना.
- ऐसे लोग कला जगत में भी खूब नाम करते हैं. ये मित्रता और शत्रुता दोनों ही खूब करना जानते हैं.
- अंक 6 वाले लोगो के मित्र अंक हैं 3, 6 और 9.प्रस्तुति कारण करना इनको खूब आता है, सजना और सजाना इनको पसंद होता है.
- इनके लिए भाग्यशाली रंग गुलाबी है और हल्का आसमानी है.हीरा और फिरोजा रत्न इनको फलता है.
- ऐसे लोग भले ही गरीब घर में जन्मे पर इनका पहनावा देखके कोई इनको पहचान नहीं सकता है. भौतिक जीवन के सफलता के लिए ये जरुरी है की शुक्र अच्छा हो.
Watch about number 6 powers :
जानिए किस प्रकार से बड़ा सकते हैं शुक्र का बल.
पाइए ऑनलाइन ज्योतिषी सलाह न्यूनतम शुल्क पर और बनाइये अपने जीवन को सफल और मजबूत.
प्रेम मे सफलता के लिए कौन सी पूजा करे
अंक 6 का रहस्य, अंक छह वाले व्यक्तियों के गुण, अंक 6 के रत्न और धातु, ज्योतिष द्वारा समाधान, number 6 astrology in Hindi, characteristics of Number

Comments
Post a Comment