Guru kab uday honge, गुरु कब उदय होंगे, 12 rashiyo par kya asar hoga guru ke uday hone se, Jupiter Rise 2025 in Gemini.
देव गुरु बृहस्पति 9 जुलाई बुधवार को मिथुन राशि में उदित हो रहे हैं जिससे अनेक लोगों को फायदा होगा. व्यापार बढेगा, लोग नए निर्णय ले पायेंगे, लोगों के जीवन में नई उर्जा का संचार होगा. गुरु ग्रह को ज्ञान, धन, सुख-समृद्धि-सम्पन्नता, अध्यात्म और भाग्य का कारक माना जाता है।
गुरु ग्रह के उदय से विवाह, शिक्षा, आर्थिक लाभ, स्वास्थ्य और पारिवारिक जीवन में सुधार के रास्ते खुलने लगते हैं.
![]() |
Guru Kab Uday Honge Kya Prabhav Hoga 12 Rashiyo Par |
तो आइए जानते हैं गुरु के मिथुन राशि में उदय होने से १२ राशियों के जीवन में क्या असर होगा ?
मेष राशि:
गुरु के उदय होने से मेष राशि के लोगों के पराक्रम में वृद्धि होगी, धर्म और समाज सेवा के कार्यो में योगदान बढेगा, कार्य के सिलसिले में यात्राओं में जाना पड़ सकता है, भाई बहनों के साथ रिश्तो में मनमुटाव महसूस हो सकता है.
वृषभ राशि :
Guru Grah ke uday होने से वृषभ राशि के लोगों के उन लोगों को ज्यादा फायदा होगा जो लोग वक्ता है, अध्यापन के क्षेत्र में हैं. जो लोग नई नौकरी या व्यापार शुरू करना चाहते हैं उनके रास्ते खुलेंगे. जीवन में अचानक से कोई नए निर्णय लेने पड़ सकते हैं अतः तैयार रहें.
मिथुन राशि:
गुरु ग्रह के उदय होने से आपके संपर्क बढ़ने लगेंगे, व्यापारियों को आगे बढ़ने का मौका मिलना शुरू होगा, जो लोग विवाह के लिए साथी की तलाश में हैं उन्हें सफलता मिलेगी. जो लोग नौकरी में हैं उन्हें पदोन्नति मिलने के योग मजबूत होंगे. रिश्तों में मजबूती आएगी. समाज में आपका दायरा बढेगा जिससे व्यस्तता भी बढ़ेगी.
कर्क राशि:
Guru grah ke uday hone se कर्क राशि के लोगों के खर्चे धर्म के कार्यो में बढ़ सकते हैं, कुछ नया सीखने के लिए समय बहुत उत्तम रहेगा, गुरुजनों का आशीर्वाद मिलेगा जिससे रुके काम पूरे होंगे. लम्बे समय के लिए निवेश के मौके मिलेंगे.
सिंह राशि:
गुरु ग्रह के उदय होने से सिंह राशि के लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत होने लगेगी, विद्यार्थियों के लिए समय उत्तम रहेगा, कलाकार और खिलाडियों के लिए भी समय शुभ रहेगा, जो लोग किसी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षा में बैठने वाले हैं उन्हें भाग्य का साथ मिलेगा. जीवन में अचानक से कुछ बड़े निर्णय लेने पड़ सकते हैं.
कन्या राशि:
Guru grah ke uday hone se कन्या राशि के लोगों के ऊपर जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं, अधिकारी वर्ग के साथ सम्बन्ध सुधरेंगे, नौकरीवालों के पदोन्नति के रास्ते खुलेंगे. परिवार में सुख सुविधाओं को बढ़ाने में धन खर्च हो सकता है.
तुला राशि:
गुरु ग्रह के उदय होने से तुला राशि के लोगों को भाग्य का साथ मिलेगा जिससे रुके काम पूरे होंगे, धर्म और समाज सेवा के कार्यो में योगदान बढेगा, तीर्थ यात्राओं के योग बन सकते हैं. जो लोग अध्यात्मिक साधना करते हैं उन्हें विशेष लाभ होंगे.
वृश्चिक राशि:
Guru grah ke uday hone se वृश्चिक राशि वालों के जीवन में अचानक से बदलाव हो सकते हैं, प्रेमियों को नए निर्णय लेने पड़ सकते हैं, जो लोग वक्ता है, अध्यापन के क्षेत्र में हैं उन्हें संभल कर निर्णय लेने चाहिए. उत्तेजना में आके कोई निर्णय न लें.
धनु राशि:
गुरु ग्रह के मिथुन राशि में उदय होने से जो लोग विवाह के इच्छुक हैं उनके रास्ते खुलेंगे, आपकी रचनात्मकता बढ़ेगी, जीवन में आगे बढ़ने के लिए नए और अच्छे निर्णय ले पायेंगे, आपके संपर्क बढ़ेंगे जिसका व्यापारियों को फायदा होगा. अहंकार बढ़ने से कुछ परिशानियां भी हो सकती है अतः सावधान रहें.
मकर राशि:
Guru grah ke mithun rashi me uday hone se मकर राशि के लोगों के पराक्रम में बढ़ोतरी होगी, आत्मविश्वास बढेगा, यात्राओं में धन खर्च बढ़ सकता है. जीवन में आगे बढ़ने के लिए आप जोखिम उठा पायेंगे.
कुम्भ राशि:
गुरु के मिथुन राशि में उदय होने से कुम्भ राशि के लोगों की अधूरी इच्छाओं को पूरा करने में मदद मिलेगी, आर्थिक लाभ के रास्ते खुलेंगे, जो लोग नौकरी की तलाश में हैं उन्हें सफलता मिलेगी, जो लोग शेयर बाजार में काम करते हैं उन्हें बड़ा मुनाफा कमाने के मौके मिलेंगे.
मीन राशि:
Guru ke Mithun rashi me uday hone se मीन राशि के लोगों के पारिवारिक खुशियों में बढ़ोतरी होगी, जिम्मेदारियां बढ़ेगी, अधिकारियो से सम्बन्ध मजबूत होंगे, कामकाज को लेके कुछ नए निर्णय लेने पड़ सकते हैं पर उत्तेजना में आके कोई निर्णय न लें.
तो इस प्रकार मिथुन राशि में गुरु के उदय होने से अनेक लोगों को बहुत फायदा होगा.
सभी सुखी हो, सभी तरक्की करें, सभी संपन्न हों.
Guru kab uday honge, गुरु कब उदय होंगे, 12 rashiyo par kya asar hoga guru ke uday hone se, Jupiter Rising Date, Jupiter Rise 2025 in Gemini.
Comments
Post a Comment