Rahu gochar 2025, राहु के राशि परिवर्तन का क्या असर होगा १२ राशियों पर, किन राशि वालो को मिलेगा फायदा, किनकी मुसीबतें बढेंगी. क्या सावधानी रखना होगा?
Rahu gochar 2025:
राहु एक छाया ग्रह है जो लगभग 18 महीने में राशि बदलते हैं. ये क्रूर और पापी ग्रह की श्रेणी में आते हैं. राहु क्या और कब करेंगे इसे समझना आसान नहीं होता है. इनके राशि बदलने पर कुछ लोगो के वारे न्यारे हो जाते हैं तो वहीँ कुछ लोगो के जीवन में संघर्ष बढ़ जाता है.
राहु को छाया ग्रह कहा जाता है जो भ्रम, छल, अचानक बदलाव, रहस्य, राजनीति, तकनीक, तामसिक विचार, अनैतिक कार्य, आलस्यता, नशा आदि का प्रतीक है।
![]() |
Rahu Ka Rashi Parivartan 2025 |
2025 में कब और किस समय होगा राहु का गोचर?
2025 में राहु 18 मई 2025, रविवार की शाम को लगभग 05 बजकर 08 मिनट पर कुंभ राशि में गोचर करेंगे और अगले 18 महीने इसी में रहेंगे. कुम्भ राशि में राहु मित्र के होते हैं जो की बहुत अच्छी बात है.
राहु एक ऐसा ग्रह है जो किसी भी जातक की किस्मत को अचानक से बदल सकते हैं, राजा को रंक और रंक को राजा बना सकते हैं. अतः इनकी चाल पर ज्योतिष प्रेमी निगाह रखते हैं.
आइये जानते हैं किन राशियों में राहु शत्रु के होते हैं ?
- मेष, कर्क और सिंह राशि में राहु शत्रु के होते हैं.
- वृश्चिक राशि में राहु नीच के होते हैं.
Watch Rahu Gochar 2025 Rashifal On YouTube in Hindi
Rahu Gochar 2025 का १२ राशियों पर प्रभाव :
मेष राशिफल:
18 मई 2025 को राहु का गोचर मेष राशि से ग्यारहवें भाव में होगा जिसके कारण आपकी अधूरी ईच्छाओं को पूरा करने में आपकी मदद करेगा. आय के स्त्रोत खुलेंगे, जो लोग नौकरी की तलाश में हैं उनकी ईच्छा पूरी होगी, जिन लोगो की पदोन्नति रुकी हुई है उन्हें अब मिलने के योग बनेंगे. बड़े भाई बहनों से फायदा होगा.
जीवन में आगे बढ़ने के लिए आप अच्छी कूट नीति बना पायेंगे. अगर आप अपने अहंकार पे नियंत्रण रखें तो प्रेम जीवन का आनंद खूब उठा पायेंगे.
वृषभ राशिफल:
18 मई 2025 को राहु का गोचर वृषभ राशि से दशम भाव में होगा जिसके कारण कार्य क्षेत्र में उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा. आप जल्दी और ज्यादा हासिल करने के लिए जोखिम उठा पायेंगे हालांकि आपको जल्दबाजी से बचना चाहिए अन्यथा परेशानी आ सकती है.
कार्य क्षेत्र में अतिरिक्त जिम्मेदारीयां बढ़ने से व्यस्तता बढ़ने के कारण आप अब परिवार में कम समय दे पायेंगे जिसके कारण मन मुटाव बढ़ सकता है.
आपको छुपे हुए शत्रुओं के कारण भी परेशानी हो सकती है अतः सावधानी बरतें और अपने कार्यो की गोपनीयता बना के रखें. कुछ लोगों को कामकाज में पूरा बदलाव देखने को मिलेगा.
मिथुन राशिफल:
18 मई 2025 को राहु का गोचर मिथुन राशि से नवम भाव में होगा जिसके कारण आपको समाजसेवा और तीर्थ करने का मौका मिलेगा, जोखिम भरे यात्राओं के लिए भी आप जा सकते हैं.
आप धार्मिक मान्यताओं के वैज्ञानिक दृष्टिकोण को जानने का प्रयास करेंगे जिससे आपको एक अलग पहचान मिलेगी. आपके क्रांतिकारी विचार आपको एक नई पहचान दिला सकता है.
अब आपको जीवन के प्रति एक नई दृष्टि मिलेगी और आप जीवन को नए तरीके से जीने की कोशिश करेंगे.
कर्क राशिफल:
18 मई 2025 को राहु का गोचर कर्क राशि से अष्टम भाव में होगा जिसके कारण जो लोग स्थान परिवर्तन करना चाहते हैं उनकी अभिलाषा पूरी होगी, जो लोग किसी प्रकार के शोध कार्य से जुड़े हैं उन्हें नए रहस्यों की जानकारी मिलेगी, स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की जरुरत होगी.
अब आपको जीवन में किसी भी परिश्थिति का सामना करने के लिए कमर कस लेना चाहिए. किसी प्रकार की शल्य चिकित्सा से गुजरना पड़ सकता है.
जीवनसाथी के साथ मनमुटाव बढ़ सकता है अतः सोच समझकर व्यवहार करें. अचानक से कोई बड़ा धन लाभ भी आपको समय समय पर होते रहेंगे जिससे मन प्रसन्न रहेगा. जीवन के बहुत से नए रहस्य आपको रोमांचित करने वाले हैं अतः तैयार रहें.
सिंह राशिफल:
18 मई 2025 को राहु का गोचर सिंह राशि से सप्तम भाव में होगा जिससे आपके संबंधो में बहुत बड़े बदलाव होने की संभावना होगी, नए रिश्ते बनेंगे, बहुत से रिश्ते ख़त्म होंगे. गलतफहमियों के कारण जीवन में समय समय पर अशांति बनी रहेगी.
व्यापारियों को कोई बड़ा निर्णय जल्दीबाजी में नहीं लेना चाहिए अन्यथा पछताना होगा. स्वास्थ्य का भी ध्यान रखने की जरुरत होगी.
कन्या राशिफल:
18 मई 2025 को राहु का गोचर कन्या राशि से छठे भाव में होगा जिसके कारण शत्रु कमजोर होंगे, अगर किसी कानूनी समस्या से गुजर रहे हैं तो बाहर आने के रास्ते मिलेंगे. रुका धन प्राप्त होने के योग बनेंगे.
स्वास्थ्य में उतार चढ़ाव देखने को मिलेंगे.
व्यापारी वर्ग को अपने प्रतिद्वंदियों से सावधान रहना होगा क्यूंकि गोपनीय रूप से गुप्त शत्रु आपको नुकसान पंहुचाने की कोशिश कर सकते हैं. अनैतिक कार्यो से बचेंगे जो जीवन में शान्ति बनी रहेगी.
तुला राशिफल
18 मई 2025 को राहु का गोचर तुला राशि से पंचम भाव में होगा जिससे परीक्षार्थियों को अप्रत्याशित कामयाबी मिलेगी, प्रेमियों के जीवन में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा.
जो लोग शेयर बाजार में काम करते हैं उन्हें कमाने के बड़े मौके मिलेंगे पर अती लालच से बचें. खिलाडियों को, राजनेताओं को, अधिकारी वर्ग को विशेष सफलता मिलेगी.
वृश्चिक राशिफल
18 मई 2025 को राहु का गोचर वृश्चिक राशि से चौथे भाव में होगा जिससे पारिवारिक मामलो में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं, वाहन और मकान जिनको खरीदना हैं उन लोगो के रास्ते खुलेंगे. संतान और माता के स्वास्थ्य में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है.
कामकाज में भी अतिरिक्त दबाव और जिम्मेदारियां आपको काफी व्यस्त रखेंगी. स्थाई संपत्ति के देखभाल में काफी धन खर्च हो सकता है.
धनु राशिफल:
18 मई 2025 को राहु का गोचर धनु राशि से तीसरे भाव में होगा जिससे आपकी जोखिम लेने की क्षमता बढ़ेगी, कामकाज के सिलसिले में यात्राओं पर जाना पड़ सकता है, धर्म को लेके वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास होगा जिससे आपको नई पहचान मिलेगी समाज में.
पारिवारिक रिश्तो में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा. जो लोग दिमागी काम करते हैं उन्हें विशेष सफलता मिलेगी. जो लोग ऑनलाइन काम करते हैं उनके लिए अभी अब कुछ विशेष करने का समय होगा.
मकर राशिफल:
18 मई 2025 को राहु का गोचर मकर राशि से दूसरे भाव में होगा जिससे आपकी कूटनीति बनाने की योग्यता का विकास होगा, आप रुके कार्यो को अपने नए कूटनीति से पूरा कर पायेंगे, आपका गुस्सा भी बढ़ेगा जिसका असर आपको संबंधो में दिखाई देगा अतः अपने उत्तेजना और क्रोध पर नियंत्रण रखने का प्रयास करें.
जितना हो सके बहस से दूर रहें.
जो लोग वक्ता हैं उन्हें विशेष लाभ दिखाई देगा अपने भाषण देने की कला में.
धनलाभ के रास्ते अचानक से खुलेंगे जिससे मन प्रसन्न होगा.
कुंभ राशिफल
18 मई 2025 को राहु का गोचर कुम्भ राशि के लग्न में होगा जिससे आपके जीवन में विशेष प्रभाव देखने को मिलेगा. आपकी त्वरित निर्णय लेने की क्षमता का विकास होगा, क्रोध बढ़ेगा, सफलता प्राप्त करने का जूनून बढेगा.
जीतने का जूनून आपको कई बार स्वार्थी भी बना देगा जिससे सम्बन्ध बिगड़ सकते हैं अतः ध्यान रखें.
मानसिक एकाग्रता बनाए रखने में आपको काफी समस्या आएगी अतः ध्यान करने का अभ्यास करें. गलत लोगों की संगती से दूर रहें अन्यथा धन और मानसम्मान की हानि होगी.
मीन राशिफल:
18 मई 2025 को राहु का गोचर मीन राशि से बारहवें भाव में होगा जिससे आपके खर्चे अचानक से बढ़ेंगे, आँखों से सम्बंधित परेशानी हो सकती है, मति भ्रम के कारण गलत निर्णय ले सकते हैं.
किसी बड़ी यात्रा पर जा सकते हैं. नींद की कमी के कारण दिमागी परेशानी से गुजर सकते हैं . जीवन में शान्ति बनाए रखने के लिए आपको जोखिम भरे कार्यो से दूर रहना चाहिए, कोई बड़ा निवेश जल्दबाजी में न करें.
तो राहु का राशिपरिवर्तन सभी के लिए कुछ न कुछ विशेष बदलाव लेके आएगा. सचेत रहेंगे के हर मौके का फायदा उठा पायेंगे.
पढ़िए Ketu Gochar 2025 Ka prabhav 12 Rashiyo Par
राहु के उपाय :
- राहु कवच का पाठ करें.
- राहु बीज मंत्र ("ॐ भ्रां भ्रीं भ्रौं सः राहवे नमः) का जाप करें .
- राहु ग्रह की शांति हेतु नारियल और उड़द दान करें।
- राहु के जप भी करवा सकते हैं.
- अपने वास्तु में साफ़ सफाई का विशेष ध्यान रखें.
- ख़राब बिजली के उपकरण को न रखें.
- ज्योतिष से पूछ के गोमेद भी धारण कर सकते हैं.
- अगर कहीं सर्प दिखे तो उन्हें प्रणाम करें.
- राहु गायत्री मंत्र का जप कर सकते हैं.
राहु का गोचर 2025 में सभी के लिए स्वास्थ्य, सम्पन्नता लेके आये यही शुभकामना |
Rahu gochar 2025, राहु के राशि परिवर्तन का क्या असर होगा १२ राशियों पर, किन राशि वालो को मिलेगा फायदा, किनकी मुसीबतें बढेंगी. क्या सावधानी रखना होगा?, Rahu Transit 2025.
Comments
Post a Comment