November 2024 Grah Gochar, कौन से ग्रह बदलेंगे राशि नवम्बर महीने में, किन राशियों को मिलेगा फायदा, November Masik Rashifal, नवम्बर में ग्रह गोचर, planetary transits in November 2024 | नवंबर 2024 का महीना बहुत ही महत्वपूर्ण है क्यूंकि इस महीने देव उठनी ग्यारस है, चातुर्मास की समाप्ति होगी, विवाह के महुरत शुरू हो जायेंगे, कार्तिक पूर्णिमा का पर्व मनाया| Vedic jyotish के अनुसार एक निश्चित समय में हर ग्रह अपना राशि परिवर्तन करते हैं जिसे की गोचर कहा जाता है, ग्रहों के बदलाव के कारण लोगो के जीवन, वातावरण, व्यापार आदि में बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं | November 2024 Grah Gochar: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नवम्बर में बहुत से ग्रह राशी बदलेंगे साथ ही चाल भी बदलेगी जिसके कारण जन जीवन में, मौसम में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे | ज्योतिष अनुसार नवंबर 2024 की कुछ ख़ास बातें : इस साल नवम्बर का महीना अमावस्या तिथि से शुरू होगा और अमावस्या तिथि पर ही समाप्त होगा | अंग्रजी केलेंडर के हिसाब से ये २०२४ का ग्यारहवां महीना है | गोचर कुंडली में 4 बड़े बदलाव होंगे जिसका असर हमे सभी तरफ देखने को मिलेगा |
Share Bazaar Aur Jyotish |
शेयर बाजार धन कमाने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करता है. जिसका भाग्य शेयर बाजार में साथ दे दे वो बहुत ही जल्द करोड़ पति बन जाता है और जिसका भाग्य शेयर मार्केट में साथ न दे वो जल्दी ही सब कुछ गंवा भी देता है.
ऐसा कहा जाता है की शेयर बाजार में बहुत ही कम लोग सफल हो पाते हैं क्यूंकि इसमें भाग्य के साथ साथ गहन अध्ययन की भी जरुरत होती है.
ज्योतिष के द्वारा हम ये जान पाते हैं की कोई व्यक्ति शेयर बाजार से कम पायेगा या नहीं और क्यों. इस संसार में हर व्यक्ति वास्तु आदि पर ग्रहों और नक्षत्रो का प्रभाव रहता है. इसी के कारण समय समय पर ग्रहों की दिशा और अवस्था के बदलने के साथ ही बाजार भी ऊपर और नीचे होता है. अगर हम अपने कुंडली में मौजूद ग्रहों के बारे में जान जाएँ तो ये भी जान सकते हैं की शेयर बाजार से कमा पायेंगे की नहीं.
क्या आप जानते है की कौन लोग शेयर बाजार से कमा पाते हैं?
- जो लोग तुरंत निर्णय लेने में माहिर होते हैं वो लोग शेयर बाजार में सफलता प्राप्त कर लेते हैं क्यूंकि कभी कभी बाजार अचानक से बदल जाता है और उस समय त्वरित निर्णय की जरुरत होता है.
- जो लोग चील की निगाह बाजार पर रख सकते हैं वो लोग भी शेयर बाजार से कमा लेते हैं. रोज कुछ न कुछ बदलाव कंपनियों में होते रहते हैं, अगर हमे उसकी जानकारी मिल जाये तो निश्चित ही हम अवसरों का लाभ उठा सकते हैं.
- जो लोग शेयर बाजार में मौजूद शेयर्स का अध्ययन बारीकी से कर सकते हैं वो लोग भी सफलता प्राप्त कर सकते हैं. किसी शेयर का बारीकी से अध्ययन करने से उसके बारे में विश्वास बढ़ जाता है.
- जो लोग धैर्य रख सकते हैं वे लोग भी इस बाजार से कमा के निकलते हैं.
- और जिन लोगो के कुंडली में ग्रहों की स्थिति बहुत अच्छी रहती है, वे लोग भी शेयर बाजार से कम लेते हैं.
आइये अब बात करते हैं ज्योतिष और शेयर बाजार के बारे में:
वैदिक ज्योतिष के हिसाब से कुंडली में मौजूद कुछ भावों का अध्ययन हमे ये बता सकता है की हम शेयर बाजार, कमोडिटी, या सट्टा बाजार से कमा पायेंगे की नहीं.
- लग्न अर्थात कुंडली का पहला घर – ये भाव दिमागी शक्ति का प्रतिक है. अगर किसी का लग्न शक्तिशाली है तो जातक तुरंत निर्णय ले पाता है जिसका लाभ उसे शेयर बाजार में मिलता है.
- कुंडली का दूसरा भाव अर्थात लाभ भाव- इस भाव का अध्ययन हमे ये बताता है की हम किन चीजो से लाभ कम पायेंगे.
- कुंडली में मौजूद कर्म भाव अर्थात दशम घर- ये भाव ये बताता है की हम किन कार्यो को करके लाभ कमा सकते हैं.
- कुंडली में मौजूद आय भाव अर्थात ग्यारहवां घर- ये भाव जातक के आय की स्थिति को दर्शाता है. इस भाव का अध्ययन ये बताता है की जातक किसी भी धंदे में संतोषजनक आय कर पायेगा या नहीं.
- भाग्य स्थान अर्थात कुंडली का नवां घर- अगर ये भाव शुभ हो तो जातक को भाग्य का साथ मिलता है और कार्य सुगमता से हो जाते हैं.
अतः अगर कोई शेयर बाजार से कमाना चाहता है तो ये जरुरी है की ऊपर लिखे भावों का अध्ययन गहराई से कर ले और साथ ही कुंडली में मौजूद ग्रहों की स्थति का अध्ययन भी कर ले.
ज्योतिष से संपर्क करके जानिए क्या कहती है आपकी कुंडली
अपने कुंडली के गहन अध्ययन और समस्याओं के ज्योतिष समाधान के लिए संपर्क करे ज्योतिष से www.jyotishsansar.com ke madhyam se.
- जानिए ज्योतिष से की क्या शेयर बाजार आपके लिए शुभ है.
- जानिए वैदिक ज्योतिष से की क्या सट्टा बाजार से आप कमा सकते हैं.
- जानिए समाधान ज्योतिष से ख़राब ग्रहों का और बनाए अपने जीवन को सफल.
और सम्बंधित लेख पढ़े:
शेयर बाजार और ज्योतिष, कुंडली के कौन से भाव शेयर बाजार से सम्बन्ध रखते हैं, स्टॉक मार्किट और ज्योतिष
Comments
Post a Comment