Shukra Ka Mesh Rashi Mai Gochar Ka Rashifal, Shukra mesh rashi mai kab jayenge, , शुक्र का राशी परिवर्तन का 12 राशियों पर क्या असर होगा | Shukra ka Gochar Mesh Rashi Mai 2025: 31 May 2025 शनिवार को शुक्र अपने उच्च राशि मीन से निकल के अपने सम राशि मेष में प्रवेश करेंगे, ये परिवर्तन दिन में लगभग 11:16 बजे होगा | यहाँ ध्यान रखने वाली बात ये है की मेष राशि में पहले से ही बुध बैठे हैं जिससे शुक्र और बुध की युति होगी और लक्ष्मीनारायण योग बनेगा. वैदिक ज्योतिष के अनुसार शुक्र ग्रह का सम्बन्ध प्रेम, रोमांस, भौतिक सुख सुविधा, विलासिता ग्लेमर, आकर्षण शक्ति आदि से है इसीलिए शुक्र का गोचर हमेशा ही बहुत महत्त्व रखता है | Shukra Ka Mesh Rashi Mai Gochar Ka Rashifal Shukra Ka Mesh Rashi Mai Gochar Ka Rashifal शुक्र जब भी राशि बदलते हैं तो लोगो के व्यक्तिगत जीवन में, कला जगत में, फैशन इंडस्ट्री, ग्लैमर की दुनिया में बहुत बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं | Watch On YouTube आइये जानते हैं की 2025 में शुक्र के मेष राशि में गोचर का असर 12 राशियों पर क्या होने वाला है ? मेष राशिफल : ...
कमजोर गुरु का प्रभाव जीवन में, कैसे बढ़ाए गुरु की शक्ति को , क्या नुक्सान होता है गुरु कमजोर होने से ज्योतिष के हिसाब से, जानिए कुछ ख़ास उपाय अच्छे जीवन के लिए.
![]() |
Kamjor Guru Ka Jivan Par Prabhav Aur Upaay Jyotish Me |
अगर कुंडली में गुरु ग्रह शुभ और मजबूत हो तो इसमें कोई शक नहीं की जातक जीवन में जबरदस्त सफलता हसील कर सकता है.एक अकेला शुभ गुरु बाकी ग्रहों की समस्याओं को भी कम कर सकता है. अतः जिनके कुंडली में गुरु ग्रह शुभ और शक्तिशाली है वो भाग्यशाली होते हैं.
गुरु ग्रह ज्ञान से सम्बन्ध रखता है, गंभीरता से सम्बन्ध रखता है, सफलता से सम्बन्ध रखता है और साथ ही असाधारण शक्ति से भी सम्बन्ध रखता है.
गुरु ग्रह के कारण जातक को समाज में आदर, सम्मान, अधिकार मिलता है.
आइये देखते है की कमजोर गुरु ग्रह के कारण जीवन में क्या असर हो सकते हैं:
- कमजोर गुरु के कारण जातक को विद्द्या प्राप्ति में समस्या हो सकती है जिसके कारण अन्य परेशानियाँ उत्पन्न हो सकती है.
- समाज में जातक को अपना नाम करने में परेशानी आ सकती है.
- कमजोर गुरु के कारण दुसरो के द्वारा जातक दबा दिया जाता है.
- इसके कारण जातक को दुसरो को प्रभावित करने में भी समस्या आती है.
जानिए नवग्रहों के बीज मन्त्र के बारे में
क्या करे गुरु की शक्ति को बढाने के लिए?
- पिला पुखराज धारण करके गुरु की शक्ति को बढाया जा सकता है.
- सुनेला भी लाभ देता है ऐसे में.
- गुरु ग्रह से सम्बंधित पूजाए भी लाभ देती है.
- गुरु कवच धारण करके भी गुरु की शक्ति को बढाया जा सकता है.
- कुछ तांत्रिक पूजाए भी होती है जिनके द्वारा गुरु को प्रसन्न किया जाता है.
और सम्बंधित लेख पढ़े:
कमजोर ग्रह सूर्य के प्रभाव और उपाय ज्योतिष में
कमजोर ग्रह चन्द्रमा के प्रभाव और उपाय ज्योतिष में
कमजोर ग्रह मंगल के प्रभाव और उपाय ज्योतिष में
कमजोर ग्रह बुध के प्रभाव और उपाय ज्योतिष में
कमजोर ग्रह शुक्र के प्रभाव और उपाय ज्योतिष में
कमजोर गुरु का प्रभाव जीवन में, कैसे बढ़ाए गुरु की शक्ति को , क्या नुक्सान होता है गुरु कमजोर होने से ज्योतिष के हिसाब से, जानिए कुछ ख़ास उपाय अच्छे जीवन के लिए.
Comments
Post a Comment