Shukra Ka Mesh Rashi Mai Gochar Ka Rashifal, Shukra mesh rashi mai kab jayenge, , शुक्र का राशी परिवर्तन का 12 राशियों पर क्या असर होगा | Shukra ka Gochar Mesh Rashi Mai 2025: 31 May 2025 शनिवार को शुक्र अपने उच्च राशि मीन से निकल के अपने सम राशि मेष में प्रवेश करेंगे, ये परिवर्तन दिन में लगभग 11:16 बजे होगा | यहाँ ध्यान रखने वाली बात ये है की मेष राशि में पहले से ही बुध बैठे हैं जिससे शुक्र और बुध की युति होगी और लक्ष्मीनारायण योग बनेगा. वैदिक ज्योतिष के अनुसार शुक्र ग्रह का सम्बन्ध प्रेम, रोमांस, भौतिक सुख सुविधा, विलासिता ग्लेमर, आकर्षण शक्ति आदि से है इसीलिए शुक्र का गोचर हमेशा ही बहुत महत्त्व रखता है | Shukra Ka Mesh Rashi Mai Gochar Ka Rashifal Shukra Ka Mesh Rashi Mai Gochar Ka Rashifal शुक्र जब भी राशि बदलते हैं तो लोगो के व्यक्तिगत जीवन में, कला जगत में, फैशन इंडस्ट्री, ग्लैमर की दुनिया में बहुत बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं | Watch On YouTube आइये जानते हैं की 2025 में शुक्र के मेष राशि में गोचर का असर 12 राशियों पर क्या होने वाला है ? मेष राशिफल : ...
जानिए धन प्राप्ति के कुछ संकेत, जानिए कुछ शकुन जो बताते है की धन लाभ होने वाला है.
हमारे समाज में शकुन और अपशकुन का बहुत महत्त्व है, हमे हमारे आस पास बहुत से लोग मिल जायेंगे जो की संकेतो को देख के ये बता देते है की समय शुभ है की नहीं. कुछ लोग ये बता देते हैं की भविष्य कैसा रहेगा.
हम समाज में रहते हैं और यहाँ कुछ न कुछ घटता रहता है, शकुन शास्त्र के हिसाब से हरेक घटनाएं कुछ न कुछ रहस्य अपने अंदर छुपाये रहता है. अतः लोगो की इन घटनाओं में आस्था है और विश्वास भी. इसी कारण कुछ शकुनो को देख के हम बहुत खुश हो जाते हैं कुछ को देखके भयभीत हो जाते हैं.
![]() |
dhan prapti ke shakun |
इस लेख में हम सिर्फ धन लाभ से जुड़े संकेतो को देखेंगे. ऐसे बहुत से संकेत है जिनको देखके हम ये जान सकते हैं की धन लाभ होने वाला है.
आइये जानते है कुछ शुभ शकुनो या संकेतो के बारे में जो हमे धन लाभ के बारे में बताते हैं :
- अगर आप कही जा रहे हैं और आपके सामने से नेवला रास्ता काट जाए तो ये एक शुभ शकुन हो जाता है, ये इस बात का संकेत है की कहीं से धन लाभ होने वाला है.
- अगर आप किसी धन सम्बन्धी कार्य के लिए जा रहे हो और ऐसे में गलती से आपकी जेब से कोई मुद्रा गिर जाए तो समझे की लाभ होने वाला है.
- सीधे हाथ में लगातार खुजली आना भी धन आने के संकेत है.
- अगर स्वप्न में मल त्याग करते हुए देखे तो समझ लीजिये की कहीं से धनागमन होने वाला है.
- प्रातःकाल भिखारी का द्वार पे आना भी धन लाभ के संकेत देता है.
- अगर कभी आप सपने में किसी को चेक हस्ताक्षर करके देते हुए देखे तो समझ लीजिये की किस्मत खुलने वाली है.
- अगर स्वप्न में आप अपने आपको फल खाते हुए देखे तो भी ये कही से धनागमन का संकेत है.
- स्वप्न में कुम्हार को कार्य करते हुए देखना भी शुभ होता है.
- स्वप्न में किन्नरों को देखना भी धनलाभ का संकेत है.
- अगर आप गुरुवार के दिन अचानक से किसी पीले वस्त्र धारण किये हुए कन्या को देख ले तो समझ लीजिये की आपका दिन सफल हो गया है, कही से धन लाभ हो सकता है.
- अगर कोई व्यक्ति स्वप्न में मल, पेशाब आदि सेवन करते हुए देख ले तो समझ लीजिये की अपार धन की प्राप्ति के योग बन रहे हैं.
- ये भी मान्यता है की यात्रा करते हुए गधा अगर बाएं तरफ दिख जाए तो धन शुभता लाता है.
- स्वप्न में सफ़ेद नाग के दर्शन होने से भी बहुत लाभ होता है जीवन में.
- स्वप्न में अगर मोर को नाचता हुआ देख ले तो भी ये शुभ संकेत है
- अगर आप किसी धन सम्बन्धी कार्य के लिए जा रहे हो और सामने कोई गाय आ जाए अचानक से तो भी ये शुभ संकेत है.
ज्योतिष में शकुन का महत्त्व
छिपकली से जुड़े कुछ शकुन
Some Signs Related To Monetary Benefits
जानिए धन प्राप्ति के कुछ संकेत, जानिए कुछ शकुन जो बताते है की धन लाभ होने वाला है.
Comments
Post a Comment