Surya Aur Mangal Ki Yuti Ka Fal Kya Hoga, 🌞🔥 सूर्य–मंगल युति : 16 दिसंबर (धनु राशि), 12 Rashiyo par prabhav, Jyotish Updates. Surya Aur Mangal Ki Yuti : 16 दिसंबर को धनु राशि में सूर्य और मंगल की युति बन रही है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार सूर्य आत्मबल, नेतृत्व और आत्मसम्मान का कारक है, जबकि मंगल साहस, ऊर्जा और क्रोध का प्रतीक है। इन दोनों ग्रहों का मिलन तेज, उग्र और कर्मशील ऊर्जा देता है। यह युति आगे बढ़ने की शक्ति देती है, लेकिन अहंकार और जल्दबाजी भी बढ़ा सकती है। Surya Aur Mangal Ki Yuti Ka Fal Kya Hoga Watch On YouTube आइये जानते हैं 12 राशियों पर क्या प्रभाव होगा सूर्य और मंगल की युति का ? ♈ मेष राशि यह युति आपकी नवम भाव में होगी। भाग्य, धर्म, शिक्षा और यात्राओं में रुचि बढ़ेगी। आत्मविश्वास बढ़ेगा और सही प्रयासों से सफलता मिल सकती है। नकारात्मक रूप में पिता, गुरु या वरिष्ठों से मतभेद हो सकते हैं। अपने विचार दूसरों पर थोपने से बचें। ♉ वृषभ राशि : Surya Aur Mangal Ki Yuti यह युति आपकी अष्टम भाव में प्रभाव डालेगी। अचानक बदलाव, रिसर्च और गुप्त ज्ञान से लाभ संभव...
जानिए धन प्राप्ति के कुछ संकेत, जानिए कुछ शकुन जो बताते है की धन लाभ होने वाला है.
हमारे समाज में शकुन और अपशकुन का बहुत महत्त्व है, हमे हमारे आस पास बहुत से लोग मिल जायेंगे जो की संकेतो को देख के ये बता देते है की समय शुभ है की नहीं. कुछ लोग ये बता देते हैं की भविष्य कैसा रहेगा.
हम समाज में रहते हैं और यहाँ कुछ न कुछ घटता रहता है, शकुन शास्त्र के हिसाब से हरेक घटनाएं कुछ न कुछ रहस्य अपने अंदर छुपाये रहता है. अतः लोगो की इन घटनाओं में आस्था है और विश्वास भी. इसी कारण कुछ शकुनो को देख के हम बहुत खुश हो जाते हैं कुछ को देखके भयभीत हो जाते हैं.
![]() |
| dhan prapti ke shakun |
इस लेख में हम सिर्फ धन लाभ से जुड़े संकेतो को देखेंगे. ऐसे बहुत से संकेत है जिनको देखके हम ये जान सकते हैं की धन लाभ होने वाला है.
आइये जानते है कुछ शुभ शकुनो या संकेतो के बारे में जो हमे धन लाभ के बारे में बताते हैं :
- अगर आप कही जा रहे हैं और आपके सामने से नेवला रास्ता काट जाए तो ये एक शुभ शकुन हो जाता है, ये इस बात का संकेत है की कहीं से धन लाभ होने वाला है.
- अगर आप किसी धन सम्बन्धी कार्य के लिए जा रहे हो और ऐसे में गलती से आपकी जेब से कोई मुद्रा गिर जाए तो समझे की लाभ होने वाला है.
- सीधे हाथ में लगातार खुजली आना भी धन आने के संकेत है.
- अगर स्वप्न में मल त्याग करते हुए देखे तो समझ लीजिये की कहीं से धनागमन होने वाला है.
- प्रातःकाल भिखारी का द्वार पे आना भी धन लाभ के संकेत देता है.
- अगर कभी आप सपने में किसी को चेक हस्ताक्षर करके देते हुए देखे तो समझ लीजिये की किस्मत खुलने वाली है.
- अगर स्वप्न में आप अपने आपको फल खाते हुए देखे तो भी ये कही से धनागमन का संकेत है.
- स्वप्न में कुम्हार को कार्य करते हुए देखना भी शुभ होता है.
- स्वप्न में किन्नरों को देखना भी धनलाभ का संकेत है.
- अगर आप गुरुवार के दिन अचानक से किसी पीले वस्त्र धारण किये हुए कन्या को देख ले तो समझ लीजिये की आपका दिन सफल हो गया है, कही से धन लाभ हो सकता है.
- अगर कोई व्यक्ति स्वप्न में मल, पेशाब आदि सेवन करते हुए देख ले तो समझ लीजिये की अपार धन की प्राप्ति के योग बन रहे हैं.
- ये भी मान्यता है की यात्रा करते हुए गधा अगर बाएं तरफ दिख जाए तो धन शुभता लाता है.
- स्वप्न में सफ़ेद नाग के दर्शन होने से भी बहुत लाभ होता है जीवन में.
- स्वप्न में अगर मोर को नाचता हुआ देख ले तो भी ये शुभ संकेत है
- अगर आप किसी धन सम्बन्धी कार्य के लिए जा रहे हो और सामने कोई गाय आ जाए अचानक से तो भी ये शुभ संकेत है.
ज्योतिष में शकुन का महत्त्व
छिपकली से जुड़े कुछ शकुन
Some Signs Related To Monetary Benefits
जानिए धन प्राप्ति के कुछ संकेत, जानिए कुछ शकुन जो बताते है की धन लाभ होने वाला है.

Comments
Post a Comment