Shukra Ka Mesh Rashi Mai Gochar Ka Rashifal, Shukra mesh rashi mai kab jayenge, , शुक्र का राशी परिवर्तन का 12 राशियों पर क्या असर होगा | Shukra ka Gochar Mesh Rashi Mai 2025: 31 May 2025 शनिवार को शुक्र अपने उच्च राशि मीन से निकल के अपने सम राशि मेष में प्रवेश करेंगे, ये परिवर्तन दिन में लगभग 11:16 बजे होगा | यहाँ ध्यान रखने वाली बात ये है की मेष राशि में पहले से ही बुध बैठे हैं जिससे शुक्र और बुध की युति होगी और लक्ष्मीनारायण योग बनेगा. वैदिक ज्योतिष के अनुसार शुक्र ग्रह का सम्बन्ध प्रेम, रोमांस, भौतिक सुख सुविधा, विलासिता ग्लेमर, आकर्षण शक्ति आदि से है इसीलिए शुक्र का गोचर हमेशा ही बहुत महत्त्व रखता है | Shukra Ka Mesh Rashi Mai Gochar Ka Rashifal Shukra Ka Mesh Rashi Mai Gochar Ka Rashifal शुक्र जब भी राशि बदलते हैं तो लोगो के व्यक्तिगत जीवन में, कला जगत में, फैशन इंडस्ट्री, ग्लैमर की दुनिया में बहुत बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं | Watch On YouTube आइये जानते हैं की 2025 में शुक्र के मेष राशि में गोचर का असर 12 राशियों पर क्या होने वाला है ? मेष राशिफल : ...
बेड रूम कब लता है दुर्भाग्य, शयन कक्ष में किन चीजो से उत्पन्न हो सकती है परेशानी, कैसे रखे ध्यान अपने बेड रूम का.
बेडरूम का मतलब है शयन कक्ष जहाँ हर व्यक्ति सुकून चाहता है, शांति चाहता है. ये एक ऐसा कमरा होता है जिसमे हम अपनी ऊर्जा को वापस पाते हैं, अगर शयन कक्ष अच्छा हो तो इसमें कोई शक नहीं की हम अपने आपको ज्यादा अच्छी तरह तरो-ताजा कर सकते हैं और अपने दिन को भी अच्छा कर सकते हैं.
बेडरूम अच्छा हो तो इसमें भी कोई शक नहीं की व्यक्तिगत जीवन को भी मधुर बनता है, पति-पत्नी के संबंधो को भी मजबूत बनाता है.
परन्तु थोड़ी सी अज्ञानता के कारण व्यक्ति को बहुत परेशानी हो सकती है. बेडरूम जो की उर्जा का स्त्रोत है दुर्भाग्य भी ला सकता है , अतः ये जानना जरुरी है की कैसे बचाए शयनकक्ष को दुर्भाग्य से.
बेडरूम का मतलब है शयन कक्ष जहाँ हर व्यक्ति सुकून चाहता है, शांति चाहता है. ये एक ऐसा कमरा होता है जिसमे हम अपनी ऊर्जा को वापस पाते हैं, अगर शयन कक्ष अच्छा हो तो इसमें कोई शक नहीं की हम अपने आपको ज्यादा अच्छी तरह तरो-ताजा कर सकते हैं और अपने दिन को भी अच्छा कर सकते हैं.
![]() |
Bed Room Kab Deta Hai Durbhagya |
बेडरूम अच्छा हो तो इसमें भी कोई शक नहीं की व्यक्तिगत जीवन को भी मधुर बनता है, पति-पत्नी के संबंधो को भी मजबूत बनाता है.
परन्तु थोड़ी सी अज्ञानता के कारण व्यक्ति को बहुत परेशानी हो सकती है. बेडरूम जो की उर्जा का स्त्रोत है दुर्भाग्य भी ला सकता है , अतः ये जानना जरुरी है की कैसे बचाए शयनकक्ष को दुर्भाग्य से.
कैसे लाता है बेड रूम दुर्भाग्य ?
- अगर बेड रूम में देवी देवताओं के फोटो आपने लगाया है तो न चाहते हुए भी दुर्भाग्य आपको परेशान कर सकता है.
- अगर पितरो का फोटो भी लगाया है तो भी दुर्भाग्य जीवन को संघर्शमय कर सकता है.
- अगर आप बेडरूम में कोई हिंसक प्राणी का चित्र भी टांगते हैं तो भी आप दुर्भाग्य को निमंत्रण देते हैं.
- शयनकक्ष में टीवी भी न रखे क्यूंकि इससे भी आपके जीवन में परेशानी उत्पन्न हो सकती है. टीवी के चलने से उस कमरे की ऊर्जा अव्यवस्थित हो जाती है जिससे नींद में समस्या आ सकती है.
- बेडरूम में अपने बिस्तर के सामने कांच नहीं होना चाहिए अन्यथा भय उत्पन्न हो सकता है.
- बेडरूम में भड़कीले रंग न लगवाए.
- अगर बेडरूम उत्तर – पूर्व दिशा में हो तो भी समस्या पैदा कर देता है आपसी संबंधो में.
- बेडरूम में कभी भी कचरा नहीं रखे अन्यथा दुर्भाग्य लाता है.
- बेडरूम में अगर आपने घडी रखी है तो उसे हमेशा देखते रहे की वो बंद न हो.
- अगर शयनकक्ष में कारपेट बिछाया है तो उसे साफ़ रखे हमेशा.
- अपने बेड के चादर को हमेशा साफ़ रखे कुछ कुछ दिनों में धोते रहे.
याद रखे बेडरूम अति व्यक्तिगत होता है अतः इसका ध्यान रखना भी अती आवश्यक है. अगर रात अच्छी बीतेगी तो दिन को भी अच्छा बना देता है.
अतः सुखी जीवन के लिए हमेशा अपने बेडरूम को साफ़ सुथरा रखे और जरुरी बातो का ध्यान रखे.
और सम्बंधित लेख पढ़े :
अतः सुखी जीवन के लिए हमेशा अपने बेडरूम को साफ़ सुथरा रखे और जरुरी बातो का ध्यान रखे.
और सम्बंधित लेख पढ़े :
घर को गन्दा रखने से कैसे हानी हो सकती है ?
When Bed -Room Brings MISFORTUNE?
बेड रूम कब लता है दुर्भाग्य,badkismati aur jyotish, शयन कक्ष में किन चीजो से उत्पन्न हो सकती है परेशानी, कैसे रखे ध्यान अपने बेड रूम का.
When Bed -Room Brings MISFORTUNE?
बेड रूम कब लता है दुर्भाग्य,badkismati aur jyotish, शयन कक्ष में किन चीजो से उत्पन्न हो सकती है परेशानी, कैसे रखे ध्यान अपने बेड रूम का.
Comments
Post a Comment