Surya Aur Mangal Ki Yuti Ka Fal Kya Hoga, 🌞🔥 सूर्य–मंगल युति : 16 दिसंबर (धनु राशि), 12 Rashiyo par prabhav, Jyotish Updates. Surya Aur Mangal Ki Yuti : 16 दिसंबर को धनु राशि में सूर्य और मंगल की युति बन रही है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार सूर्य आत्मबल, नेतृत्व और आत्मसम्मान का कारक है, जबकि मंगल साहस, ऊर्जा और क्रोध का प्रतीक है। इन दोनों ग्रहों का मिलन तेज, उग्र और कर्मशील ऊर्जा देता है। यह युति आगे बढ़ने की शक्ति देती है, लेकिन अहंकार और जल्दबाजी भी बढ़ा सकती है। Surya Aur Mangal Ki Yuti Ka Fal Kya Hoga Watch On YouTube आइये जानते हैं 12 राशियों पर क्या प्रभाव होगा सूर्य और मंगल की युति का ? ♈ मेष राशि यह युति आपकी नवम भाव में होगी। भाग्य, धर्म, शिक्षा और यात्राओं में रुचि बढ़ेगी। आत्मविश्वास बढ़ेगा और सही प्रयासों से सफलता मिल सकती है। नकारात्मक रूप में पिता, गुरु या वरिष्ठों से मतभेद हो सकते हैं। अपने विचार दूसरों पर थोपने से बचें। ♉ वृषभ राशि : Surya Aur Mangal Ki Yuti यह युति आपकी अष्टम भाव में प्रभाव डालेगी। अचानक बदलाव, रिसर्च और गुप्त ज्ञान से लाभ संभव...
कैसे पहुचे उज्जैन, उज्जैन पहुचने के लिए मार्गदर्शन हिंदी मे, बस द्वारा उज्जैन, ट्रेन द्वारा उज्जैन, अवंतिका शहर मे कहा रहे.
अगर आप उज्जैन आना चाहते हैं और यहाँ के दिव्य वातावरण का लाभ लेना चाहते हैं, अगर आप सिंहस्थ मे यहाँ आना चाहते हैं और यहाँ के कार्यक्रमों मे भाग लेना चाहते है तो ये लेख आपकी मदद करेगा. इन जानकारियों से आप अपनी यात्रा को सुगम बना सकते हैं.
उज्जैन मे 2 बस स्टैंड है – एक नानाखेडा मे है और दूसरा देवास गेट है, विडिओ कोच बस देवास गेट तक आती है.
कैसे पहुचे उज्जैन, उज्जैन पहुचने के लिए मार्गदर्शन हिंदी मे, बस द्वारा उज्जैन, ट्रेन द्वारा उज्जैन, अवंतिका शहर मे कहा रहे.
![]() |
| Janiye Mahakal Ke Shahar Ke Bare Mai |
- अगर आप वायु मार्ग से उज्जैन आना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले इंदौर आना होगा जो की मात्र ५५ किलोमीटर की दूरी पर है उज्जैन से. वहा से आप टैक्सी लेके आसानी से उज्जैन आ सकते हैं.
- अगर आप ट्रेन की यात्रा का आनंद लेना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत आसान है क्यूंकि उज्जैन एक जंक्शन है और हर बड़े शहर से यहाँ सीधे ट्रेने आती है. जैसे की मुंबई, दिल्ली, जबलपुर, चेन्नई, जम्मू, गोरखपुर, अहमदाबाद, बरोदा, पुणे, बिलासपुर, हरिद्वार, देहरादून आदि. और समय समय पर हॉलिडे एक्सप्रेस भी चलाई जाती है.
- सिंहस्थ पर तो विशेष ट्रेने चलेंगी जिससे की लोग आसानी से यहाँ आ सके.
- अगर आप अपने खुद के वाहन से उज्जैन आना चाहते हैं तो कोई दिक्कत की बात नहीं है, सड़के अच्छी है, हाइवेज भी एक दुसरे से जुड़े है जिससे की आप अपनी यात्रा सुगमता से कर सकते हैं.
- आप विडिओ कोच बस द्वारा भी इंदौर होते हुए उज्जैन आ सकते हैं सुरक्षित रूप से.
उज्जैन मे 2 बस स्टैंड है – एक नानाखेडा मे है और दूसरा देवास गेट है, विडिओ कोच बस देवास गेट तक आती है.
उज्जैन मे कहा रहे ?
कैसे पहुचे उज्जैन, उज्जैन पहुचने के लिए मार्गदर्शन हिंदी मे, बस द्वारा उज्जैन, ट्रेन द्वारा उज्जैन, अवंतिका शहर मे कहा रहे.
रहने की यहाँ कोई परेशानी नहीं है, इस समय उज्जैन मे अनेक नई होटल , धर्मशालाए, लोज आदि बन गए है. आपके बजट के हिसाब से आप यहाँ पर रह सकते हैं.
अतः ज्यादा सोचने की आवश्यकता नहीं है अगर आप उज्जैन आना चाहते है, बस निर्णय ले और आ जाएँ. उज्जैन तैयार है स्वागत करने के लिए.
- अगर आप महाकाल मंदिर के आस पास रहना चाहते हैं तो भी आप आसानी से रह सकते हैं, अनेको होटल और लोज यहाँ आस पास है जिनको आप खुद ही ढून्ढ सकते हैं.
- उज्जैन के बहार भी अनेक होटल बन गए है जो की सर्वसुविधा युक्त है. इंदौर रोड, चिंतामन रोड, अगर रोड मे आपको होटल मिल जायेंगे.
- सिंहस्थ मे तो हर समाज के अपने आश्रम बन रहे है जहा पर भक्तगण आकर ठहर भी सकते हैं और भोजन , भजन आदि कर सकते हैं.
अतः ज्यादा सोचने की आवश्यकता नहीं है अगर आप उज्जैन आना चाहते है, बस निर्णय ले और आ जाएँ. उज्जैन तैयार है स्वागत करने के लिए.
कैसे पहुचे उज्जैन, उज्जैन पहुचने के लिए मार्गदर्शन हिंदी मे, बस द्वारा उज्जैन, ट्रेन द्वारा उज्जैन, अवंतिका शहर मे कहा रहे.

Comments
Post a Comment