Deepawali Ki Pooja Kab Kare 2025, दीपावली पूजा का समय, Deepawali ki pooja kab kare, Diwali puja muhurat 2025, Diwali puja ka samay, Laxmi puja muhurat 2025, Diwali puja timing. दीपोत्सव बहुत ही ख़ास होता है हर हिन्दू के लिए क्यूंकि इस दिन विशेष रूप से धन की देवी महालक्ष्मी की पूजा होती है जो की अपने भक्तो को प्रसन्न होने पर धन, वैभव प्रदान करती है जिससे व्यक्ति इस भौतिक संसार में ऐशो आराम से जीता है. आइये जानते हैं दिवाली पूजन की सही तारीख 2025 : अमावस्या तिथि 20 अक्टूबर को दिन में लगभग 3:45 पे शुरू होगा और 21 अक्टूबर को शाम 5:54 बजे तक रहेगा अतः दीपावली पूजन 20 की रात्री को ही करना शुभ रहेगा | Deepawali Ki Pooja Kab Kare? दिवाली प्रकाश का उत्सव है और ये कार्तिक महीने की अमावस्या को मनाया जाता है. भारतीय लोग इस उत्सव को बहुत ही हर्ष और उल्लास से मनाते हैं पूरी दुनिया में. हर व्यक्ति के लिए धन बहुत महत्त्व रखता है और इसी कारण रोज हर कोई धन पाने के लिए संघर्ष करता रहता है. दिवाली पर पूजन करने से माता की कृपा प्राप्त होती है और व्यक्ति के आय के स्त्र...
अंक 1 का रहस्य, अंक 1 वाले व्यक्तियों के गुण, अंक एक के रत्न और धातु, ज्योतिष द्वारा समाधान,number 1 astrology in Hindi, characteristics of Number One.
जिस प्रकार सूर्य ग्रहों में राजा है उसी प्रकार अंक 1 अंको में राजा है और इसका स्वामी ग्रह है सूर्य. जिनका जन्म 1, 10, 19, 28, 29 तारीख को होता है उन पर एक अंक का प्रभाव होता है. ये अंक बहुत ही सकारात्मक है और व्यक्ति के अन्दर महत्त्वकांक्षाओ को बढ़ा देता है.
जिस प्रकार सूर्य ग्रहों में राजा है उसी प्रकार अंक 1 अंको में राजा है और इसका स्वामी ग्रह है सूर्य. जिनका जन्म 1, 10, 19, 28, 29 तारीख को होता है उन पर एक अंक का प्रभाव होता है. ये अंक बहुत ही सकारात्मक है और व्यक्ति के अन्दर महत्त्वकांक्षाओ को बढ़ा देता है.
- 1 अंक वालों का सम्बन्ध 2, 4 और 7 अंको वालो से अच्छा होता है.
- इनके लिए रविवार और सोमवार अच्छा होता है क्यूंकि इन वारो का अंक इनसे मिलते हैं. इनके लिए पीले रत्न शुभ होते हैं.
- सोना और ताम्बा धातु भी इनके लिए शुभ होते हैं.
- अंक 1 वाले लोग रचनात्मक होते हैं और अपने जिम्मेदारियो को अच्छी तरह निभाने में सक्षम होते हैं. सूर्य के प्रभाव के कारण इनको दबाना आसान नहीं होता है.
- कुछ हद तक क्रोध भी इनको परेशान करता है. ऐसे लोग अध्यात्मिक भी होते हैं और समाज में सम्मान भी पाते हैं.
- प्रबंध करने में ये कुशल होते हैं और घूमना भी इन्हें पसंद होता है.
- अगर अंक एक वाले लोग अपने कार्य रविवार या सोमवार को शुरू करे तो इनको बहुत लाभ हो सकता है. ऐसे लोग अगर पीले वस्त्र धारण करे या सुनहरे कपडे पहने तो भी इनको लाभ होगा.
- इसमें कोई शक नहीं की अगर कुंडली में भी सूर्य ऐसे व्यक्ति का शुभ हो तो ऐसे व्यक्ति राजा के समान होते हैं. मान, सम्मान, धन ऐश्वर्य इनके कदम चुमते हैं.
- सूर्य का रत्न माणिक्य भी इनके लिए शुभ फलदाई है.
- आपको यदि कोई बहुत ही महत्त्वपूर्ण कार्य करने हो तो आपको चाहिए की आप वो कार्य 1, 10, 19, 28, 29 तारीख को करे, इससे आपको बहुत लाभ होगा |
- जब जब गोचर में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है तब तब १ अंक वाले लोगो को भी बहुत बल और शक्ति प्राप्त होती है |
- ऐसे लोगो में नेतृत्त्व क्षमता भी अच्छी पाई जाती है , अपने आत्म शक्ति के बल पे ये समाज में कुछ नया करने की शक्ति रखते हैं |
पर किसी भी प्रकार के रत्नों और यंत्रो का प्रयोग करने से पहले अच्छे ज्योतिषी से सलाह लेना चाहिए.
अगर आप अंक 1 से सम्बन्ध रखते हैं और फिर भी इसका शुभ फल प्राप्त नहीं कर पा रहे है तो लीजिये सलाह प्रसिद्ध ज्योतिष और अध्यात्मिक सलाहकार डाक्टर ओम प्रकाश से और जानिये अपने समस्याओं का हाल अभी.
अंक 1 का रहस्य, अंक 1 वाले व्यक्तियों के गुण, अंक एक के रत्न औरधातु, ज्योतिष द्वारा समाधान, number 1 astrology in Hindi, characteristics of Number One.
Comments
Post a Comment