Surya Aur Mangal Ki Yuti Ka Fal Kya Hoga, 🌞🔥 सूर्य–मंगल युति : 16 दिसंबर (धनु राशि), 12 Rashiyo par prabhav, Jyotish Updates. Surya Aur Mangal Ki Yuti : 16 दिसंबर को धनु राशि में सूर्य और मंगल की युति बन रही है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार सूर्य आत्मबल, नेतृत्व और आत्मसम्मान का कारक है, जबकि मंगल साहस, ऊर्जा और क्रोध का प्रतीक है। इन दोनों ग्रहों का मिलन तेज, उग्र और कर्मशील ऊर्जा देता है। यह युति आगे बढ़ने की शक्ति देती है, लेकिन अहंकार और जल्दबाजी भी बढ़ा सकती है। Surya Aur Mangal Ki Yuti Ka Fal Kya Hoga Watch On YouTube आइये जानते हैं 12 राशियों पर क्या प्रभाव होगा सूर्य और मंगल की युति का ? ♈ मेष राशि यह युति आपकी नवम भाव में होगी। भाग्य, धर्म, शिक्षा और यात्राओं में रुचि बढ़ेगी। आत्मविश्वास बढ़ेगा और सही प्रयासों से सफलता मिल सकती है। नकारात्मक रूप में पिता, गुरु या वरिष्ठों से मतभेद हो सकते हैं। अपने विचार दूसरों पर थोपने से बचें। ♉ वृषभ राशि : Surya Aur Mangal Ki Yuti यह युति आपकी अष्टम भाव में प्रभाव डालेगी। अचानक बदलाव, रिसर्च और गुप्त ज्ञान से लाभ संभव...
दशहेरे को कौन से टोटके लायेंगे सफलता, क्या करे दशेरे को बाधाओं को दूर करने के लिए, धन प्राप्ति के टोटके दशेरे के लिए.
सम्पूर्ण भारत वर्ष में दशहेरा बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. ये उत्सव हमे श्री की रावण के खिलाफ युद्ध में विजय की याद दिलाता है. ज्योतिष के हिसाब से भी दशहेरा बहुत महत्त्व रखता है क्यूंकि इस दिन जीवन को सफल बनाने के लिए बहुत से पूजाएँ की जाती है, बहुत से टोटके भी किये जाते हैं.
![]() |
| Dusshera ke Liye Totke |
कई दशको से जानकार लोग दशहेरा को शक्तिशाली प्रयोग करते आये हैं. इस लेख मे हम जानेंगे कुछ ख़ास टोटको को जो की आसानी से किये जा सकते हैं अपने जीवन को सफल बनाने के लिए. इन टोटको का प्रयोग करके हम अपने जीवन में धन, ऐश्वर्य, स्वास्थ्य को आकर्षित कर सकते हैं.दशहेरा में हमे सर्वार्थ सिद्धि योग मिलता है और पूजा पाठ, टोटको को इसी सर्वार्थ सिद्धि योग में करना चाहिए जिससे की सफलता प्राप्त हो. सर्वार्थ सिद्धि योग के लिए अपने ज्योतिष से परामर्श करना चाहिए.
Read in english about totkay for vijayadashmi
आइये जानते हैं कुछ ख़ास और आसान उपाय/टोटके जीवन को सफल करने के लिए:
- दशहेरे को किसी लक्ष्मी मंदिर में दर्शन को जरुर जाना चाहिए और वहां पर कपूर और लौंग का दीपक जलाना चाहिए. इससे आय के स्त्रोत खुलेंगे.
- रावन दहन के बाद वहां की थोड़ी राख को ले लेना चाहिए और उसे घर पर रखना चाहिए. इससे घर की नकारात्मक उर्जाव से रक्षा होती है.
- रावण दहन की राख को कपडे मे बांधकर मुख्य द्वार के ऊपर भी लगा सकते हैं, इससे बुरी शक्तियां घर में प्रवेश नहीं करेंगी.
- इस दिन शमी वृक्ष को पूजने की प्रथा भी है. ऐसा माना जाता है की इस दिन कुबेरजी ने शमी पेड़ के पत्तो को सोने में बदल दिया था. तभी से शमी की पूजा भी होने लगी है.
- दशहेरे को अगर को नीलकंठ पक्षी को अकस्मात् देख ले तो उसका पूरा साल भाग्य साथ देता है, ऐसी मान्यता भी है.
- सम्पन्नता के लिए दशहेरे को एक नारियल को लाल कपडे में रखके पूजा करके अपने तिजोरी में रखना चाहिए.
- दशहेरे को अपने घर, ऑफिस, फैक्ट्री आदि में हवन जरुर करना चाहिए, इससे वहां से नकारात्मक शक्तियां ख़त्म होती है.
- इस दिन बड़ो का आशीर्वाद लेना चाहिए, ब्राह्मणों का आशीर्वाद भी लेना चाहिए, इससे भाग्योदय होता है.
- दशहेरे को कन्या पूजन भी बहुत लाभ देता है. इससे जीवन की परेशानियाँ ख़त्म होती है.
- अगर आपके पास शस्त्र हो तो उन्हें साफ़ करके इस दिन पूजना चाहिए.
अतः दशहेरे का आनंद लीजिये, टोटको को करिए और जीवन को सफल बनाइये.
दश्हेरे को कौन से टोटके लायेंगे सफलता, क्या करे दशेरे को बाधाओं को दूर करने के लिए, धन प्राप्ति के टोटके दशेरे के लिए.

Comments
Post a Comment