Surya Aur Mangal Ki Yuti Ka Fal Kya Hoga, 🌞🔥 सूर्य–मंगल युति : 16 दिसंबर (धनु राशि), 12 Rashiyo par prabhav, Jyotish Updates. Surya Aur Mangal Ki Yuti : 16 दिसंबर को धनु राशि में सूर्य और मंगल की युति बन रही है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार सूर्य आत्मबल, नेतृत्व और आत्मसम्मान का कारक है, जबकि मंगल साहस, ऊर्जा और क्रोध का प्रतीक है। इन दोनों ग्रहों का मिलन तेज, उग्र और कर्मशील ऊर्जा देता है। यह युति आगे बढ़ने की शक्ति देती है, लेकिन अहंकार और जल्दबाजी भी बढ़ा सकती है। Surya Aur Mangal Ki Yuti Ka Fal Kya Hoga Watch On YouTube आइये जानते हैं 12 राशियों पर क्या प्रभाव होगा सूर्य और मंगल की युति का ? ♈ मेष राशि यह युति आपकी नवम भाव में होगी। भाग्य, धर्म, शिक्षा और यात्राओं में रुचि बढ़ेगी। आत्मविश्वास बढ़ेगा और सही प्रयासों से सफलता मिल सकती है। नकारात्मक रूप में पिता, गुरु या वरिष्ठों से मतभेद हो सकते हैं। अपने विचार दूसरों पर थोपने से बचें। ♉ वृषभ राशि : Surya Aur Mangal Ki Yuti यह युति आपकी अष्टम भाव में प्रभाव डालेगी। अचानक बदलाव, रिसर्च और गुप्त ज्ञान से लाभ संभव...
अंको की दुनिया, अंक विज्ञान, ग्रह और सम्बंधित अंक, वार और सम्बंधित अंक, अंक ज्योतिष का महत्त्व, world of numerology, planets and numbers, days and related numbers, numerology in Hindi. अंको की दुनिया अंक हमारे जीवन को हर जगह प्रभावित करते हैं, बिना अंको के हम जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. कोई भी नाम हो, वास्तु, व्यक्ति, शहर, सामान आदि का उसे अंको में बदला जा सकता है और उससे सम्बंधित रहस्य को पता लगाया जा सकता है. अतः अंक विज्ञान बहुत महत्त्वपूर्ण है, इसके द्वारा हम अपने जीवन के लिए भाग्यशाली दिन, तारीख का चुनाव कर सकते हैं, हम अपने नाम में सही बदलाव कर सकते है, हम अपने ऑफिस, फैक्ट्री या फर्म का नाम सही रख सकते हैं जिससे सही मुनाफा हो. अंक विज्ञान अपने आप में एक समग्र विज्ञान है जिसका इस्तेमाल दशकों से होता आया है. कोई भी इसका उपयोग कर सकता है बस जरुरत है थोडा अध्ययन और अभ्यास की. किसी अच्छे ज्योतिष से सलाह लेके भी आप आने जीवन को सार्थक कर सकते हैं . ग्रह और उससे सम्बंधित अंक को जानिये: अंक 1 से सम्बंधित ग्रह है सूर्य. अंक 2 से सम्बंधित ग्रह ...