Sri Anantha Padmanabha Stotram Ke Fayde aur Lyrics, अनन्तपद्मनाभ मङ्गल स्तोत्रम् के लाभ, ईच्छा पूरी करने वाला दिव्य स्त्रोत्रम. श्री अनन्तपद्मनाभ मङ्गल स्तोत्रम् श्री महाविष्णु को समर्पित है, जो हजार फन वाले सांप की शैय्या पर लेटे हुए हैं। जो भक्त इस स्त्रोत्रम का पाठ करता है, वह दीर्घायु और स्वस्थ जीवन प्राप्त करता है और उसे परमज्ञान की प्राप्ति होती है। Sri Anantha Padmanabha Stotram Ke Fayde aur Lyrics श्री अनन्तपद्मनाभ मङ्गल स्तोत्रम् पाठ के लाभ: इसके पाठ से जातक खोई हुई संपत्ति वापस पा सकता है. इसके पाठ से दंपत्ति को वैवाहिक सुख प्राप्त होता है और सुखी जीवन जीने में मदद मिलती है। इसके पाठ से शरीर और मन शुद्ध होते हैं. पूर्ण भक्ति और ईमानदारी के साथ श्री अनन्तपद्मनाभ मङ्गल स्तोत्रम् का पाठ करने से व्यक्ति को धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की प्राप्ति होती है. सुनिए YouTube में Lyrics of Sri Anantha Padmanabha Mangala Stotram: श्रियःकान्ताय कल्याणनिधये निधयेऽर्थिनाम् । श्री शेषशायिने अनन्तपद्मनाभाय मङ्गलम् ॥ १ ॥ स्यानन्दूरपुरीभाग्यभव्यरू...
Chipkali Se Jude Shakun Apshakun, छिपकली से जुड़े शकुन – अपशकुन, क्या होता है जब छिपकली शारीर के किसी भाग पर गिरे, क्या होता है जब शारीर का कोई भाग कापने/फड़कने लगता है.
ज्योतिष के अन्दर छिपकली के शारीर के किसी भाग पर गिरने को देखके भी भविष्यवाणी की जाती है . इस विषय का जिक्र भी शकुन – अपशकुन के अंतर्गत किया जाता है. परन्तु इस विषय पर लोगो के मत भिन्न भिन्न देखे गए हैं. यहाँ पर जानकारी के लिए कुछ छिपकली से जुड़े शकुन-अपशकुन बताया जा रहा है.
आप चाहे तो अपने अनुभव भी छिपकली से जुड़े बाँट सकते हैं कमेंट के जरिये.
कुछ कहते हैं की छिपकली का गिरना अशुभ होता है तो कुछ कहते हैं शुभ होता है. परन्तु इसका शुभ – अशुभ इस बात पर निर्भर करता है की छिपकली शारीर के किस भाग पर गिरी है.
- अगर छिपकली सर पर गिरे तो ये शुभ माना जाता है. व्यक्ति को शीघ्र ही कुछ अच्छा मिलने वाला है, कुछ लाभ होने वाला है, जीवन में ख़ुशी मिलने वाली है.
- अगर छिपकली तीसरी आँख की जगह गिरे तो इसका अर्थ है की किसी उच्च अधिकारीयों से लाभ होने वाला है.
- अगर छिपकली नाक को छू ले तो कोई परेशानी आने वाली है .
- अगर छिपकली दाए कान पर गिरे तो ये उम्र बढ़ने का संकेत है.
- अगर छिपकली बाएं कान पर गिरे तो इसका अर्थ है किसी दिशा से लाभ होने वाला है.
- अगर छिपकली आँख को छु जाए तो इसका अर्थ है की आय के स्त्रोत खुलने वाले हैं.
- अगर छिपकली दायें बांह पर गिरे तो इसका अर्थ है की सम्मान बढ़ने वाला है.
- अगर छिपकली बाए बांह पर गिरे तो ये अशुभ होता है.
- अगर स्तनों पर ये गिरे तो दुःख लाता है.
- अगर जांघो पर गिरे तो ये शुभ है और कुछ अच्छा होने के संकेत देता है.
- अगर कंधे पर छिपकली गिरे तो जीत निश्चित है.
- अगर नाभि पर छिपकली आये तो इसका अर्थ है की कही से धनागमन होने वाला है.
- अगर छिपकली ह्रदय क्षेत्र पर गिरे तो लाभ और ख़ुशी आने के संकेत है.
- अगर दाए पैर पर छिपकली गिरे तो ये यात्रा का संकेत है.
- बाए पैर पर छिपकली का गिरना समस्याओं का संकेत है.
छिपकली की आवाजो से भी संकेत मिलते हैं जिसको अनुभव करना चाहिए.
आइये अब जानते हैं की अंगों के फड़कने से क्या शकुन- अपशकुन होता है ?
Chipkali Se Jude Shakun Apshakun, छिपकली से जुड़े शकुन – अपशकुन, क्या होता है जब छिपकली शारीर के किसी भाग पर गिरे, क्या होता है जब शारीर का कोई भाग कापने/फड़कने लगता है.
अंगो का फड़कना कोई साधारण घटना नहीं है, ज्योतिष में इसे भी देखा जाता है. हालांकि इस विषय पर भी लोगो का मत अलग-अलग है.
नोट :
आगे बढ़ने से पहले ये बताना चाहेंगे की पुरुषो का दायाँ अंग फड़कना शुभ माना जाता है और महिलाओं का बायाँ अंग फड़कना शुभ माना जाता है.
- अगर सर फड़क रहा है तो कहीं से भूमि लाभ होने वाला है.
- अगर माथा फड़क रहा है तो कही कुछ विशेष जगह मिलने वाला है.
- तीसरी आँख की जगह पर कम्पन ख़ुशी का संकेत है.
- किसी भी प्रकार का आँखों पर कम्पन इस बात का संकेत है की किसी निकटवर्ती से लाभ या ख़ुशी मिलने वाली है.
- ह्रदय क्षेत्र का फड़कना अध्यात्मिक क्षेत्र में तरक्की के संकेत हैं.
- नाभि में फड़कने का मतलब है की जीवनसाथी से सम्बन्ध ख़राब होने वाले हैं.
- गले में कम्पन होने का मतलब है की भव्यता बढ़ने वाली है.
- चेहरे पे फडकन होने का मतलब है की किसी करीबी दोस्त से मुलाकात होने वाला है.
- जांघो में फडकन हो तो इसका अर्थ है की उच्च अधिकारियो के मन में आपके लिए विश्वास बढेगा.
अतः ऐसी बहुत सी घटनाएं हैं जिनसे की शुभ और अशुभ घटनाओं को जाना जा सकता है, इन्हें अनुभव करते रहना चाहिए.
और सम्बंधित लेख पढ़े :
Chipkali Se Jude Shakun Apshakun, छिपकली से जुड़े शकुन – अपशकुन, क्या होता है जब छिपकली शारीर के किसी भाग पर गिरे, क्या होता है जब शारीर का कोई भाग कापने/फड़कने लगता है.
Comments
Post a Comment