Skip to main content

Latest Astrology Updates in Hindi

Surya Aur Mangal Ki Yuti Ka Fal Kya Hoga

Surya Aur Mangal Ki Yuti Ka Fal Kya Hoga, 🌞🔥 सूर्य–मंगल युति : 16 दिसंबर (धनु राशि), 12 Rashiyo par prabhav, Jyotish Updates. Surya Aur Mangal Ki Yuti :  16 दिसंबर को धनु राशि में सूर्य और मंगल की युति बन रही है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार सूर्य आत्मबल, नेतृत्व और आत्मसम्मान का कारक है, जबकि मंगल साहस, ऊर्जा और क्रोध का प्रतीक है। इन दोनों ग्रहों का मिलन तेज, उग्र और कर्मशील ऊर्जा देता है। यह युति आगे बढ़ने की शक्ति देती है, लेकिन अहंकार और जल्दबाजी भी बढ़ा सकती है। Surya Aur Mangal Ki Yuti Ka Fal Kya Hoga Watch On YouTube आइये जानते हैं 12 राशियों पर क्या प्रभाव होगा सूर्य और मंगल की युति का ? ♈ मेष राशि यह युति आपकी नवम भाव में होगी। भाग्य, धर्म, शिक्षा और यात्राओं में रुचि बढ़ेगी। आत्मविश्वास बढ़ेगा और सही प्रयासों से सफलता मिल सकती है। नकारात्मक रूप में पिता, गुरु या वरिष्ठों से मतभेद हो सकते हैं। अपने विचार दूसरों पर थोपने से बचें। ♉ वृषभ राशि : Surya Aur Mangal Ki Yuti  यह युति आपकी अष्टम भाव में प्रभाव डालेगी। अचानक बदलाव, रिसर्च और गुप्त ज्ञान से लाभ संभव...

Yakshini kavach Ke Lyrics aur Fayde

यक्षिणी कवच के श्लोक, Yakshini Kavacham lyrics, क्या फायदे हैं यक्षिणी कवच के पाठ के ?|

यक्षिणी एक शक्तिशाली योनी है जो की अनेक प्रकार की होती है, ये सौन्दर्य की देवी है साथ ही इनके पास अद्भुत दिव्य शक्तियां होती है| यक्षिणी की कृपा जिनपे हो जाती है उनको हर प्रकार का सुख प्राप्त हो जाता है जैसे भौतिक सुख, अपार धन, शांति, सुख, शारीरिक सुख आदि | 

Yakshini Kavacham का पाठ उन लोगो के लिए विशेष महत्त्व रखता है जो की यक्षिणी की कृपा प्राप्त करना चाहते है| इसका पाठ जल्दी ही सिद्धि देता है | Yakshini Kavacham/यक्षिणी कवच से मनोवांछित कामना पूरी होती है| डामर तंत्र में इसका वर्णन मिलता है | 

यक्षिणी कवच के श्लोक, Yakshini Kavacham lyrics, क्या फायदे हैं यक्षिणी कवच के पाठ के ?|
Yakshini kavach Ke Lyrics aur Fayde

Lyrics of Yakshini Kavacham:

।। श्री उन्मत्त-भैरव उवाच ।।

श्रृणु कल्याणि ! मद्-वाक्यं, कवचं देव-दुर्लभं ।

यक्षिणी-नायिकानां तु,संक्षेपात् सिद्धि-दायकं ।।


ज्ञान-मात्रेण देवशि ! सिद्धिमाप्नोति निश्चितं ।

यक्षिणि स्वयमायाति, कवच-ज्ञान-मात्रतः ।।


सर्वत्र दुर्लभं देवि ! डामरेषु प्रकाशितं । पठनात् धारणान्मर्त्यो,

यक्षिणी-वशमानयेत् ।।

Read in English about Yakshini Kavach benefits

विनियोग :-

ॐ अस्य श्रीयक्षिणी-कवचस्य श्रीगर्ग ऋषिः, गायत्री छन्दः,

श्री (अमुकी) यक्षिणी देवता, साक्षात् सिद्धि-समृद्धयर्थे पाठे विनियोगः ।


ऋष्यादिन्यासः-

श्रीगर्ग ऋषये नमः शिरसि,

गायत्री छन्दसे नमः मुखे,

श्री अमुकी यक्षिणी देवतायै नमः हृदि,

साक्षात् सिद्धि-समृद्धयर्थे पाठे

विनियोगाय नमः सर्वांगे।



।। मूल पाठ ।।

शिरो मे यक्षिणी पातु, ललाटं यक्ष-कन्यका ।

मुखं श्री धनदा पातु, कर्णौ मे कुल-नायिका ।।


चक्षुषी वरदा पातु, नासिकां भक्त-वत्सला ।

केशाग्रं पिंगला पातु, धनदा श्रीमहेश्वरी ।।


स्कन्धौ कुलालपा पातु, गलं मे कमलानना ।

किरातिनी सदा पातु, भुज-युग्मं जटेश्वरी ।।


विकृतास्या सदा पातु, महा-वज्र-प्रिया मम ।

अस्त्र-हस्ता पातु नित्यं, पृष्ठमुदर-देशकम् ।।


भेरुण्डा माकरी देवी, हृदयं पातु सर्वदा ।

अलंकारान्विता पातु, मे नितम्ब-स्थलं दया ।।


धार्मिका गुह्यदेशं मे, पाद-युग्मं सुरांगना ।

शून्यागारे सदा पातु, मन्त्र-माता-स्वरुपिणी ।।


निष्कलंका सदा पातु, चाम्बुवत्यखिलं तनुं ।

प्रान्तरे धनदा पातु, निज-बीज-प्रकाशिनी ।।


लक्ष्मी-बीजात्मिका पातु, खड्ग-हस्ता श्मशानके ।

शून्यागारे नदी-तीरे, महा-यक्षेश-कन्यका ।।


पातु मां वरदाख्या मे, सर्वांगं पातु मोहिनी ।

महा-संकट-मध्ये तु, संग्रामे रिपु-सञ्चये ।।


क्रोध-रुपा सदा पातु, महा-देव निषेविका ।

सर्वत्र सर्वदा पातु, भवानी कुल-दायिका ।।


इत्येतत् कवचं देवि ! महा-यक्षिणी-प्रीतिवं ।

अस्यापि स्मरणादेव, राजत्वं लभतेऽचिरात् ।।


पञ्च-वर्ष-सहस्राणि, स्थिरो भवति भू-तले ।

वेद-ज्ञानी सर्व-शास्त्र-वेत्ता भवति निश्चितम् ।


अरण्ये सिद्धिमाप्नोति, महा-कवच-पाठतः ।

यक्षिणी कुल-विद्या च, समायाति सु-सिद्धदा ।।


अणिमा-लघिमा-प्राप्तिः सुख-सिद्धि-फलं लभेत् ।

पठित्वा धारयित्वा च, निर्जनेऽरण्यमन्तरे ।।


स्थित्वा जपेल्लक्ष-मन्त्र मिष्ट-सिद्धिं लभेन्निशि ।

भार्या भवति सा देवी, महा-कवच-पाठतः ।।


ग्रहणादेव सिद्धिः स्यान्, नात्र कार्या विचारणा ।।


।। इति वृहद्-भूत-डामरे महा-तन्त्रे श्रीमदुन्मत्त-भैरवी-भैरव-सम्वादे यक्षिणी-नायिका-कवचम् ।।

Meaning of Yakshini Kavach in Hindi:

हे कल्याणि ! देवताओं को दुर्लभ, संक्षेप (शीघ्र) में सिद्धि देने वाले,

यक्षिणी आदि नायिकाओं के कवच को सुनो –

हे देवशि ! इस कवच के ज्ञान-मात्र से यक्षिणी स्वयं आ जाती है और निश्चय ही सिद्धि मिलती है ।

हे देवि ! यह कवच सभी शास्त्रों में दुर्लभ है, केवल डामर-तन्त्रों में

प्रकाशित किया गया है । इसके पाठ और लिखकर धारण करने से यक्षिणी वश में होती है ।

मेरे सिर की रक्षा यक्षिणि, ललाट (मस्तक) की यक्ष-कन्या,

मुख की श्री धनदा और कानों की रक्षा कुल-नायिका करें ।

आँखों की रक्षा वरदा, नासिका की भक्त-वत्सला करे ।

धन देनेवाली श्रीमहेश्वरी पिंगला केशों के आगे के भाग की रक्षा करे ।

कन्धों की रक्षा किलालपा, गले की कमलानना करें ।

दोनों भुजाओं की रक्षा किरातिनी और जटेश्वरी करें ।

विकृतास्या और महा-वज्र-प्रिया सदा मेरी रक्षा करें ।

अस्त्र-हस्ता सदा पीठ और उदर (पेट) की रक्षा करें ।

हृदय की रक्षा सदा भयानक स्वरुपवाली माकरी देवी तथा

नितम्ब-स्थल की रक्षा अलंकारों से सजी हुई दया करें।

गुह्य-देश (गुप्तांग) की रक्षा धार्मिका और दोनों पैरों की रक्षा सुरांगना करें।

सूने घर (या ऐसा कोई भी स्थान, जहाँ कोई दूसरा आदमी न हो) में मन्त्र-माता-स्वरुपिणी

(जो सभी मन्त्रों की माता-मातृका के स्वरुप वाली है) सदा मेरी रक्षा करें।

मेरे सारे शरीर की रक्षा निष्कलंका अम्बुवती करें।

अपने बीज (मन्त्र) को प्रकट करने वाली धनदा प्रान्तर

(लम्बे और सूनसान मार्ग, जन-शून्य या विरान सड़क, निर्जन भू-खण्ड) में रक्षा करें।

लक्ष्मी-बीज (श्रीं) के स्वरुप वाली खड्ग-हस्ता श्मशआन में और शून्य भवन (खण्डहर आदि) तथा नदी के किनारे महा-यक्षेश-कन्या मेरी रक्षा करें।

वरदा मेरी रक्षा करें। सर्वांग की रक्षा मोहिनी करें।

महान संकट के समय, युद्ध में और शत्रुओं के बीच में महा-देव की सेविका

क्रोध-रुपा सदा मेरी रक्षा करें।

सभी जगह सदैव किल-दायिका भवानी मेरी रक्षा करें।

हे देवी ! यह कवच महा-यक्षिणी की प्रीति देनेवाला है।

इसके स्मरण मात्र से साधक शीघ्र ही राजा के समान हो जाता है।

कवच का पाठ-कर्त्ता पाँच हजार वर्षों तक भूमि पर जीवित रहता है,

और अवश्य ही वेदों तथा अन्य सभी शास्त्रों का ज्ञाता हो जाता है।

अरण्य (वन, जंगल) में इस महा-कवच का पाठ करने से सिद्धि मिलती है।

कुल-विद्या यक्षिणी स्वयं आकर अणिमा, लघिमा, प्राप्ति आदि सभी सिद्धियाँ और सुख देती है।

कवच (लिखकर) धारण करके तथा पाठ करके रात्रि में निर्जन वन के भीतर बैठकर (अभीष्ट) यक्षिणि के मन्त्र का १ लाख जप करने से इष्ट-सिद्धि होती है।

इस महा-कवच का पाठ करने से वह देवी साधक की भार्या (पत्नी) हो जाती है।

इस कवच को ग्रहण करने से सिद्धि मिलती है इसमें कोई विचार करने की आवश्यकता नहीं है ।

यक्षिणी कवच के श्लोक, Yakshini Kavacham lyrics, क्या फायदे हैं यक्षिणी कवच के पाठ के ?|

Comments

Popular posts from this blog

Kuldevi Strotram Lyrics

Kuldevi Strotram Lyrics, कुलदेवी स्त्रोत्रम पाठ के फायदे, कुलदेवी का आशीर्वाद कैसे प्राप्त करें, कुलदेवी को प्रसन्न करने का शक्तिशाली उपाय, Hindi Meanings of Lyrics | हिन्दुओं में कुलदेवी या कुलदेवता किसी भी परिवार के मुख्य देवी या देवता के रूप में पूजे जाते हैं और ये उस परिवार के मुख्य रक्षक भी होते हैं | किसी भी विशेष कार्य को करने से पहले कुलदेवी या कुलदेवता को पूजने की मान्यता है |  आज के समय में बहुत से परिवारों को उनके कुलदेवी या कुलदेवता का पता नहीं होता है अतः ऐसे में चिंता की बात नहीं है| कुलदेवी स्त्रोत्रम का पाठ करके और सुनके हम अपने कुलदेवी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं |  Kuldevi Strotram Lyrics सुनिए YouTube में कुलदेवी स्त्रोत्रम  Lyrics of Kuldevi Strotram:  ॐ नमस्ते श्री  शिवाय  कुलाराध्या कुलेश्वरी।   कुलसंरक्षणी माता कौलिक ज्ञान प्रकाशीनी।।1   वन्दे श्री कुल पूज्या त्वाम् कुलाम्बा कुलरक्षिणी।   वेदमाता जगन्माता लोक माता हितैषिणी।।2   आदि शक्ति समुद्भूता त्वया ही कुल स्वामिनी।   विश्ववंद्यां महाघोरां त्राहिमाम्...

Mahakal Kawacham || महाकाल कवच

महाकाल कवच के बोल, महाकाल कवचम के क्या फायदे हैं। Mahakal Kavacham || Mahakaal Kavach || महाकाल कवच || इस लेख में अति गोपनीय, दुर्लभ, शक्तिशाली कवच के बारे में बता रहे हैं जिसे की विश्वमंगल कवच भी कहते हैं। कवच शब्द का शाब्दिक अर्थ है सुरक्षा करने वाला | जिस प्रकार एक योद्धा युद्ध में जाने से पहले ढाल या कवच धारण करता है, उसी प्रकार रोज हमारे जीवन में नकारात्मक्क शक्तियों से सुरक्षा के लिए महाकाल कवच ढाल बना देता है | जब भी कवच का पाठ किया जाता है तो देविक शक्ति दिन भर हमारी रक्षा करती है |  कवच के पाठ करने वाले को अनैतिक कार्यो से बचना चाहिए, मांसाहार नहीं करना चाहिए, किसी भी प्रकार की हिंसा नहीं करना चाहिए | Mahakal Kavach का विवरण रुद्रयामल तंत्र में दिया गया है और ये अमोघ रक्षा कवच है | Mahakal Kawacham || महाकाल कवच  किसी भी प्रकार के रोग, शोक, परेशानी आदि से छुटकारा दिला सकता है महाकाल कवच का पाठ | इस शक्तिशाली कवच के पाठ से हम बुरी शक्तीयो से बच सकते हैं, भूत बाधा, प्रेत बाधा आदि से बच सकते हैं | बच्चे, बूढ़े, जवान सभी के लिए ये एक बहुत ही फायदेमंद है | बाबा महाकाल ...

Bank Account kab khole jyotish anusar

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बैंक खाता कब खोलें, बैंक खाता खोलने के लिए सबसे अच्छा दिन चुनकर सौभाग्य कैसे बढ़ाएं,  when to open bank account as per astrology ,  ज्योतिष के अनुसार बैंक खाता खोलने का शुभ दिन, नक्षत्र और समय, ज्योतिष के अनुसार बचत कैसे बढ़ाएं? बैंक खाता खोलने का निर्णय एक बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णय है और इसलिए इसे खोलने के लिए सबसे अच्छा दिन, सर्वश्रेष्ठ नक्षत्र, सर्वश्रेष्ठ महुरत चुनना अच्छा होता है । शुभ समय पर खोला गया बैंक खाता व्यक्ति को आसानी से संपन्न बना देता है |  बिना प्रयास के सफलता नहीं मिलती है अतः अगर हमे सफल होना है ,धनाढ्य बनना है, अमीर बनना है तो हमे सभी तरफ से प्रयास करना होगा, हमे स्मार्ट तरीके से काम करना होगा |  प्रत्येक व्यवसाय या कार्य में बैंक खाता आवश्यक है। चाहे आप एक कर्मचारी या उद्यमी हों चाहे आप एक व्यवसायी हों या एक गैर-कामकाजी व्यक्ति, बैंक खाता आमतौर पर हर एक के पास होता है। बैंक खाता हर एक के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि हम इस पर अपनी बचत रखते हैं, यह इसीलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि प्रत्येक लेनदेन बैंक खाते के माध्यम...