Sri Anantha Padmanabha Stotram Ke Fayde aur Lyrics, अनन्तपद्मनाभ मङ्गल स्तोत्रम् के लाभ, ईच्छा पूरी करने वाला दिव्य स्त्रोत्रम. श्री अनन्तपद्मनाभ मङ्गल स्तोत्रम् श्री महाविष्णु को समर्पित है, जो हजार फन वाले सांप की शैय्या पर लेटे हुए हैं। जो भक्त इस स्त्रोत्रम का पाठ करता है, वह दीर्घायु और स्वस्थ जीवन प्राप्त करता है और उसे परमज्ञान की प्राप्ति होती है। Sri Anantha Padmanabha Stotram Ke Fayde aur Lyrics श्री अनन्तपद्मनाभ मङ्गल स्तोत्रम् पाठ के लाभ: इसके पाठ से जातक खोई हुई संपत्ति वापस पा सकता है. इसके पाठ से दंपत्ति को वैवाहिक सुख प्राप्त होता है और सुखी जीवन जीने में मदद मिलती है। इसके पाठ से शरीर और मन शुद्ध होते हैं. पूर्ण भक्ति और ईमानदारी के साथ श्री अनन्तपद्मनाभ मङ्गल स्तोत्रम् का पाठ करने से व्यक्ति को धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की प्राप्ति होती है. सुनिए YouTube में Lyrics of Sri Anantha Padmanabha Mangala Stotram: श्रियःकान्ताय कल्याणनिधये निधयेऽर्थिनाम् । श्री शेषशायिने अनन्तपद्मनाभाय मङ्गलम् ॥ १ ॥ स्यानन्दूरपुरीभाग्यभव्यरू...
2020 मे कब रहेगी मकर संक्रांति, क्या करे सुख और सम्पन्नता के लिए, क्यों रहेगा मकर संक्रांति 15 जनवरी को?., क्या ख़ास होने वाला है इस दिन?.
मकर संक्रांति की पूजा, दान पुण्य वैसे तो हर साल १४ तारीख को ही रहता है परन्तु इस बार 2020 में सूर्य धनु राशि से मकर राशि में शाम को प्रवेश करेगा जिसके कारण मकर संक्रांति का विशेष दान, पूजन आदि के लिए १५ तारीख मान्य होगा ज्योतिष के हिसाब से.
![]() |
2020 Makar Sankranti kab rahegi |
हालांकि पतंग बाजो को के लिए तो १४ तारीख ही मन में बसा हुआ है अतः देखा जाए तो मकर संक्रांति उल्लास इस बार नए साल में दो दिन देखने को मिलेगा.
क्या करते हैं लोग मकर संक्रांति को पुण्य लाभ के लिए:
इस दिन प्रातः काल पवित्र नदी जैसे गंगा, यमुना, नर्मदा, क्षिप्रा आदि में स्नान किया जाता है और फिर विशेष पूजन और दान किया जाता है, कई लोग गुप्त दान भी करते हैं. मकर संक्रांति एक पुण्य काल है जिसमे दान, पूजन आदि का विशेष महत्त्व रहता है और इस दिन विशेषकर ताम्बा, तिल , गुड़, वस्त्र आदि का दान ब्राह्मण को दिया जाता है.
जिनके कुंडली में कालसर्प योग है और जिनका बुध ख़राब है उन लोगो के लिए विशेष दिन रहेगा इस बार:
इस बार मकर संक्रांति १५ तारीख, बुधवार को आ रही है जिसके कारण जो लोग कालसर्प योग जिनके कुंडली में है और जिनका बुध ख़राब है उन लोगो के लिए ख़ास दिन रहेगा. ज्योतिष से परामर्श लेके आप उचित पूजा और दान करके इस दिन का लाभ ले सकते हैं.
किसी भी प्रकार के ज्योतिषीय मार्गदर्शन के लिए अवश्य संपर्क करे.
किसी भी प्रकार के ज्योतिषीय मार्गदर्शन के लिए अवश्य संपर्क करे.
सभी का मंगल हो, सभी का कल्याण हो.
मकर संक्रांति का महत्त्व जानिए
सूर्य का मकर राशि में प्रवेश का प्रभाव
2020 मे कब रहेगी मकर संक्रांति, क्या करे सुख और सम्पन्नता के लिए, क्यों रहेगा मकर संक्रांति 15 जनवरी को?., क्या ख़ास होने वाला है इस दिन?.
Comments
Post a Comment