Surya Aur Mangal Ki Yuti Ka Fal Kya Hoga, 🌞🔥 सूर्य–मंगल युति : 16 दिसंबर (धनु राशि), 12 Rashiyo par prabhav, Jyotish Updates. Surya Aur Mangal Ki Yuti : 16 दिसंबर को धनु राशि में सूर्य और मंगल की युति बन रही है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार सूर्य आत्मबल, नेतृत्व और आत्मसम्मान का कारक है, जबकि मंगल साहस, ऊर्जा और क्रोध का प्रतीक है। इन दोनों ग्रहों का मिलन तेज, उग्र और कर्मशील ऊर्जा देता है। यह युति आगे बढ़ने की शक्ति देती है, लेकिन अहंकार और जल्दबाजी भी बढ़ा सकती है। Surya Aur Mangal Ki Yuti Ka Fal Kya Hoga Watch On YouTube आइये जानते हैं 12 राशियों पर क्या प्रभाव होगा सूर्य और मंगल की युति का ? ♈ मेष राशि यह युति आपकी नवम भाव में होगी। भाग्य, धर्म, शिक्षा और यात्राओं में रुचि बढ़ेगी। आत्मविश्वास बढ़ेगा और सही प्रयासों से सफलता मिल सकती है। नकारात्मक रूप में पिता, गुरु या वरिष्ठों से मतभेद हो सकते हैं। अपने विचार दूसरों पर थोपने से बचें। ♉ वृषभ राशि : Surya Aur Mangal Ki Yuti यह युति आपकी अष्टम भाव में प्रभाव डालेगी। अचानक बदलाव, रिसर्च और गुप्त ज्ञान से लाभ संभव...
अशुभ सूर्य के ज्योतिषीय उपाय, कुंडली में ख़राब सूर्य के लिए क्या करे, कैसे कम करे सूर्य के दुष्प्रभाव को.
इस लेख को शुरू करने से पहले आइये जानते हैं की ख़राब सूर्य और कमजोर सूर्य में क्या अंतर है. ख़राब सूर्य तब होता है जब सूर्य किसी शत्रु राशि के साथ कुंडली में बैठता है, परन्तु कमजोर सूर्य ख़राब भी हो सकता है और अच्छा भी.
इस लेख में हम सिर्फ ख़राब सूर्य के लिए उपाय देखेंगे न की कमजोर सूर्य के लिए. सूर्य हमारे जीवन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है. ज्योतिष के हिसाब से तो सूर्य पिता, नाम, यश, यात्रा, उच्च अधिकारी वर्ग आदि का करक होता है. अगर कुंडली में सूर्य अच्छी स्थिति में है तो जातक को आसानी से नाम , यश की प्राप्ति हो जाती है और जातक सफल जीवन व्यतीत कर लेता है.
वहीँ अगर सूर्य कुंडली में ख़राब स्थिति में हो तो कई समस्याओं को जन्म देता है.
अगर जीवन सूर्य के कारन परेशानी में है और कोई रास्ता नहीं दिख रहा है तो ज्योतिष को कुंडली दिखा के राय लेना चाहिए और उपायों को अपनाना चाहिए.
जानिएसूर्य के दिन रविवार को शुभ बनाने के टोटके|
अशुभ सूर्य के ज्योतिषीय उपाय, how to reduce ill effect of sun?, कुंडली में ख़राब सूर्य के लिए क्या करे, सूर्य साधना कैसे करे,कैसे कम करे सूर्य के दुष्प्रभाव को.
इस लेख को शुरू करने से पहले आइये जानते हैं की ख़राब सूर्य और कमजोर सूर्य में क्या अंतर है. ख़राब सूर्य तब होता है जब सूर्य किसी शत्रु राशि के साथ कुंडली में बैठता है, परन्तु कमजोर सूर्य ख़राब भी हो सकता है और अच्छा भी.
![]() |
| Ashubh Sury ke Upaay Jyotish Me |
इस लेख में हम सिर्फ ख़राब सूर्य के लिए उपाय देखेंगे न की कमजोर सूर्य के लिए. सूर्य हमारे जीवन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है. ज्योतिष के हिसाब से तो सूर्य पिता, नाम, यश, यात्रा, उच्च अधिकारी वर्ग आदि का करक होता है. अगर कुंडली में सूर्य अच्छी स्थिति में है तो जातक को आसानी से नाम , यश की प्राप्ति हो जाती है और जातक सफल जीवन व्यतीत कर लेता है.
वहीँ अगर सूर्य कुंडली में ख़राब स्थिति में हो तो कई समस्याओं को जन्म देता है.
आइये जानते हैं की कब होता है सूर्य अशुभ कुंडली में ?
- जन्मपत्रिका मे वृषभ राशि मे बैठा सूर्य अशुभ परिणाम देता है |
- अगर कुंडली में सूर्य तुला राशि का हो तो नीच का हो जाता है और जातक को इसके गंभीर परिणाम भोगने होते हैं |
- अगर सूर्य राहु या केतु के साथ युति कर तो सूर्य ग्रहण योग का निर्माण होता है इसके कारण भी व्यक्ति के जीवन में संघर्ष बढ़ने लगता है |
आइये जानते हैं सूर्य के द्वारा उत्पन्न कुछ समस्याओं को:
- जातक के आँखों में समस्या हो सकती है ख़राब सूर्य के कारण.
- जातक की आत्मशक्ति कमजोर हो सकती है इसके कारण.
- जातक के सम्बन्ध पिता से बिगड़ सकते हैं.
- जातक को पैतृक संपत्ति प्राप्त करने में समस्या आ सकती है.
- ख़राब सूर्य के कारण व्यक्ति कई गलत कार्यो में भी संलग्न हो जाता है.
- व्यक्ति को सरकारी उच्च अधिकारियो का साथ नहीं मिल पाता.
- ह्रदय सम्बन्धी समस्या भी आपको परेशान कर सकती है.
- नौकरी में भी समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
- जातक को बदनामी का सामना करना पड़ सकता है |
अगर जीवन सूर्य के कारन परेशानी में है और कोई रास्ता नहीं दिख रहा है तो ज्योतिष को कुंडली दिखा के राय लेना चाहिए और उपायों को अपनाना चाहिए.
जानिएसूर्य के दिन रविवार को शुभ बनाने के टोटके|
आइये अब जानते हैं कुछ आसान उपाय ख़राब सूर्य को ठीक करने के लिए:
- अगर सूर्य समस्या उत्पन्न कर रहा है तो एक सूर्य यन्त्र ताम्बे के लोटे में डाले फिर इससे रोज सूर्य को अर्ध्य दे रोज सुबह.
- सूर्य शांति पूजा करवाए अच्छे ज्योतिष से संपर्क करके.
- रविवार को गायो को मीठी रोटी खिलाये.
- रोज बड़ो का और पिताजी का आशीर्वाद ले.
- कभी की किसी बड़े व्यक्ति का अपमान न करे.
- रोज हवन करिए गेहू और गुड़ को मिला के सूर्य के १०८ मंत्रो के साथ.
- गेहू, गुड़, का दान मंदिर में करे रविवार को.
- मानिक न पहनिए अगर सूर्य ख़राब हो कुंडली में तो.
- रविवार का उपवास भी कारगर होगा.
- गेहू का तुला दान भी सहायक होगा ख़राब सूर्य के प्रभाव को कम करने में.
अशुभ सूर्य के ज्योतिषीय उपाय, how to reduce ill effect of sun?, कुंडली में ख़राब सूर्य के लिए क्या करे, सूर्य साधना कैसे करे,कैसे कम करे सूर्य के दुष्प्रभाव को.

Comments
Post a Comment