Sri Anantha Padmanabha Stotram Ke Fayde aur Lyrics, अनन्तपद्मनाभ मङ्गल स्तोत्रम् के लाभ, ईच्छा पूरी करने वाला दिव्य स्त्रोत्रम. श्री अनन्तपद्मनाभ मङ्गल स्तोत्रम् श्री महाविष्णु को समर्पित है, जो हजार फन वाले सांप की शैय्या पर लेटे हुए हैं। जो भक्त इस स्त्रोत्रम का पाठ करता है, वह दीर्घायु और स्वस्थ जीवन प्राप्त करता है और उसे परमज्ञान की प्राप्ति होती है। Sri Anantha Padmanabha Stotram Ke Fayde aur Lyrics श्री अनन्तपद्मनाभ मङ्गल स्तोत्रम् पाठ के लाभ: इसके पाठ से जातक खोई हुई संपत्ति वापस पा सकता है. इसके पाठ से दंपत्ति को वैवाहिक सुख प्राप्त होता है और सुखी जीवन जीने में मदद मिलती है। इसके पाठ से शरीर और मन शुद्ध होते हैं. पूर्ण भक्ति और ईमानदारी के साथ श्री अनन्तपद्मनाभ मङ्गल स्तोत्रम् का पाठ करने से व्यक्ति को धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की प्राप्ति होती है. सुनिए YouTube में Lyrics of Sri Anantha Padmanabha Mangala Stotram: श्रियःकान्ताय कल्याणनिधये निधयेऽर्थिनाम् । श्री शेषशायिने अनन्तपद्मनाभाय मङ्गलम् ॥ १ ॥ स्यानन्दूरपुरीभाग्यभव्यरू...
जानिए धन प्राप्ति के कुछ संकेत, जानिए कुछ शकुन जो बताते है की धन लाभ होने वाला है.
हमारे समाज में शकुन और अपशकुन का बहुत महत्त्व है, हमे हमारे आस पास बहुत से लोग मिल जायेंगे जो की संकेतो को देख के ये बता देते है की समय शुभ है की नहीं. कुछ लोग ये बता देते हैं की भविष्य कैसा रहेगा.
हम समाज में रहते हैं और यहाँ कुछ न कुछ घटता रहता है, शकुन शास्त्र के हिसाब से हरेक घटनाएं कुछ न कुछ रहस्य अपने अंदर छुपाये रहता है. अतः लोगो की इन घटनाओं में आस्था है और विश्वास भी. इसी कारण कुछ शकुनो को देख के हम बहुत खुश हो जाते हैं कुछ को देखके भयभीत हो जाते हैं.
![]() |
dhan prapti ke shakun |
इस लेख में हम सिर्फ धन लाभ से जुड़े संकेतो को देखेंगे. ऐसे बहुत से संकेत है जिनको देखके हम ये जान सकते हैं की धन लाभ होने वाला है.
आइये जानते है कुछ शुभ शकुनो या संकेतो के बारे में जो हमे धन लाभ के बारे में बताते हैं :
- अगर आप कही जा रहे हैं और आपके सामने से नेवला रास्ता काट जाए तो ये एक शुभ शकुन हो जाता है, ये इस बात का संकेत है की कहीं से धन लाभ होने वाला है.
- अगर आप किसी धन सम्बन्धी कार्य के लिए जा रहे हो और ऐसे में गलती से आपकी जेब से कोई मुद्रा गिर जाए तो समझे की लाभ होने वाला है.
- सीधे हाथ में लगातार खुजली आना भी धन आने के संकेत है.
- अगर स्वप्न में मल त्याग करते हुए देखे तो समझ लीजिये की कहीं से धनागमन होने वाला है.
- प्रातःकाल भिखारी का द्वार पे आना भी धन लाभ के संकेत देता है.
- अगर कभी आप सपने में किसी को चेक हस्ताक्षर करके देते हुए देखे तो समझ लीजिये की किस्मत खुलने वाली है.
- अगर स्वप्न में आप अपने आपको फल खाते हुए देखे तो भी ये कही से धनागमन का संकेत है.
- स्वप्न में कुम्हार को कार्य करते हुए देखना भी शुभ होता है.
- स्वप्न में किन्नरों को देखना भी धनलाभ का संकेत है.
- अगर आप गुरुवार के दिन अचानक से किसी पीले वस्त्र धारण किये हुए कन्या को देख ले तो समझ लीजिये की आपका दिन सफल हो गया है, कही से धन लाभ हो सकता है.
- अगर कोई व्यक्ति स्वप्न में मल, पेशाब आदि सेवन करते हुए देख ले तो समझ लीजिये की अपार धन की प्राप्ति के योग बन रहे हैं.
- ये भी मान्यता है की यात्रा करते हुए गधा अगर बाएं तरफ दिख जाए तो धन शुभता लाता है.
- स्वप्न में सफ़ेद नाग के दर्शन होने से भी बहुत लाभ होता है जीवन में.
- स्वप्न में अगर मोर को नाचता हुआ देख ले तो भी ये शुभ संकेत है
- अगर आप किसी धन सम्बन्धी कार्य के लिए जा रहे हो और सामने कोई गाय आ जाए अचानक से तो भी ये शुभ संकेत है.
ज्योतिष में शकुन का महत्त्व
छिपकली से जुड़े कुछ शकुन
Some Signs Related To Monetary Benefits
जानिए धन प्राप्ति के कुछ संकेत, जानिए कुछ शकुन जो बताते है की धन लाभ होने वाला है.
Comments
Post a Comment