Sri Anantha Padmanabha Stotram Ke Fayde aur Lyrics, अनन्तपद्मनाभ मङ्गल स्तोत्रम् के लाभ, ईच्छा पूरी करने वाला दिव्य स्त्रोत्रम. श्री अनन्तपद्मनाभ मङ्गल स्तोत्रम् श्री महाविष्णु को समर्पित है, जो हजार फन वाले सांप की शैय्या पर लेटे हुए हैं। जो भक्त इस स्त्रोत्रम का पाठ करता है, वह दीर्घायु और स्वस्थ जीवन प्राप्त करता है और उसे परमज्ञान की प्राप्ति होती है। Sri Anantha Padmanabha Stotram Ke Fayde aur Lyrics श्री अनन्तपद्मनाभ मङ्गल स्तोत्रम् पाठ के लाभ: इसके पाठ से जातक खोई हुई संपत्ति वापस पा सकता है. इसके पाठ से दंपत्ति को वैवाहिक सुख प्राप्त होता है और सुखी जीवन जीने में मदद मिलती है। इसके पाठ से शरीर और मन शुद्ध होते हैं. पूर्ण भक्ति और ईमानदारी के साथ श्री अनन्तपद्मनाभ मङ्गल स्तोत्रम् का पाठ करने से व्यक्ति को धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की प्राप्ति होती है. सुनिए YouTube में Lyrics of Sri Anantha Padmanabha Mangala Stotram: श्रियःकान्ताय कल्याणनिधये निधयेऽर्थिनाम् । श्री शेषशायिने अनन्तपद्मनाभाय मङ्गलम् ॥ १ ॥ स्यानन्दूरपुरीभाग्यभव्यरू...
जानिए क्या है मंगल दोष कुंडली मे , कैसे दूर करे मांगलिक दोष को, क्या समस्याए आ सकती है मंगल दोष के कारण जातक को.
आज के दौर मे देखा जा रहा है की मांगलिक दोष के कारण बहुत लोग परेशान है परन्तु यहाँ ये भी बताना चाहेंगे की हर मांगलिक कुंडली खराब नहीं होती, कई बार ऐसा भी होता है की समस्या किसी और ग्रह के कारण होती है और व्यक्ति सिर्फ मंगल के उपायों को करता रहता है अतः अच्छे ज्योतिष से परामर्श लेना जरुरी होता है.
![]() |
Mangal Dosh Karan Aur Nivaran |
मंगल दोष को कुज दोष या भौम दोष के नाम से भी जाना जाता है.
अगर कुंडली मांगलिक हो और मंगल अशुभ हो तो जातक को जीवन में बहुत अधिक परेशानी होती है.
आइये अब जानते हैं की कुंडली मे मंगल कब माना जाता है ?
कुंडली मई १२ भाव होते हैं परन्तु इनमे से प्रथम भाव, चौथा भाव, सातवा भाव, आठवां भाव, और बारहवे का मंगल की मांगलिक दोष को जन्म देता है. ऐसी कुंडली मांगलिक कुंडली कहलाती है.
मांगलिक दोष का प्रयोग साधारणतः विवाह मे ही महत्त्व रखता है, जब कुंडली मिलान होता है तो ऐसी मान्यता है की मांगलिक वर को मांगलिक वधु ही चाहिए, अगर गुण मिलान हो रहे हो और कोई एक मांगलिक हो तो भी विवाह उपयुक्त नहीं माना जाता है.
आइये अब जानते हैं की मांगलिक दोष के कारण जातक को क्या परेशानियां आ सकती है जीवन मे ?
मंगल शक्ति का प्रतिक है इसीलिए जीवन मे बहुत महत्त्व रखता है. शक्ति का कम या ज्यादा होना समस्याएं पैदा कर सकता है.
आइये अब जानते हैं मंगल के जीवन मे प्रभाव:
- ऐसे जातक को गर्मी अधिक लग सकती है.
- ऐसा जातक क्रोधी स्वभाव का हो सकता है.
- ऐसे व्यक्ति दुसरो को दबाने से भी नहीं चुकते हैं.
- मंगल अगर ख़राब हो और ताकतवर हो तो जातक को झगडालू भी बना देता है.
- ख़राब मंगल जीवन मे दुर्घटनाओं को भी जन्म देता है.
- पति पत्नी मे विवाद को भी जन्म देता है.
- कुछ लोग गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हो जाते हैं.
- विवाह मे देरी हो सकती है
आइये अब जानते हैं की मांगलिक दोष के क्या समाधान हो सकते हैं?
- मांगलिक लड़के को मांगलिक लड़की से ही विवाह करना चाहिए.
- मंगल के मंत्रो का जप भी ऐसे मे लाभ दायक हो सकता है.
- मंगल का दान भी शुभ होता है.
- मंगल शांति पूजा /कुज दोष निवारण पूजा भी ऐसे मे शुभ होता है.
- भगवान् गणेश और शिवलिंग की पूजा भी शुभ होती है.
- भात पूजा से भी लाभ होता हिया.
अगर आपको मंगल है तो आपको कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए :
- किसी भी निर्णय पर जल्दी न पहुचे
- अपने साथी के भावनाओं का सम्मान करे.
- ज्यादा मसाले और तैलीय भोजन न करे.
- शिवलिंग पर मीठे जल से अभिषेक करे.
- सिद्ध मंगल यन्त्र मंगवा के उसकी पूजा करे रोज.
- ज्योतिष से कुंडली दिखवा के सलाह ले.
और सम्बंधित लेख पढ़े :
जानिए क्या है मंगल दोष कुंडली मे , कैसे दूर करे मांगलिक दोष को, क्या समस्याए आ सकती है मंगल दोष के कारण जातक को.
Comments
Post a Comment