Surya Aur Mangal Ki Yuti Ka Fal Kya Hoga, 🌞🔥 सूर्य–मंगल युति : 16 दिसंबर (धनु राशि), 12 Rashiyo par prabhav, Jyotish Updates. Surya Aur Mangal Ki Yuti : 16 दिसंबर को धनु राशि में सूर्य और मंगल की युति बन रही है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार सूर्य आत्मबल, नेतृत्व और आत्मसम्मान का कारक है, जबकि मंगल साहस, ऊर्जा और क्रोध का प्रतीक है। इन दोनों ग्रहों का मिलन तेज, उग्र और कर्मशील ऊर्जा देता है। यह युति आगे बढ़ने की शक्ति देती है, लेकिन अहंकार और जल्दबाजी भी बढ़ा सकती है। Surya Aur Mangal Ki Yuti Ka Fal Kya Hoga Watch On YouTube आइये जानते हैं 12 राशियों पर क्या प्रभाव होगा सूर्य और मंगल की युति का ? ♈ मेष राशि यह युति आपकी नवम भाव में होगी। भाग्य, धर्म, शिक्षा और यात्राओं में रुचि बढ़ेगी। आत्मविश्वास बढ़ेगा और सही प्रयासों से सफलता मिल सकती है। नकारात्मक रूप में पिता, गुरु या वरिष्ठों से मतभेद हो सकते हैं। अपने विचार दूसरों पर थोपने से बचें। ♉ वृषभ राशि : Surya Aur Mangal Ki Yuti यह युति आपकी अष्टम भाव में प्रभाव डालेगी। अचानक बदलाव, रिसर्च और गुप्त ज्ञान से लाभ संभव...
कैसे बचाए अपने घर को बुरी नजर से, क्या प्रभाव होता है घर पर बुरी नजर का, जानिए घर को सुरक्षित करने के कुछ आसान उपाय, काले जादू और बुरी नजर मे अन्तर.
साधारणतः हम ये सोचते है की बुरी नजर से सिर्फ मानव ही प्रभावित होते हैं परन्तु ऐसा नहीं है, सच्चाई ये है की बुरी नजर से हमारा घर, ऑफिस, काम काज का स्थान, हमारे त्यौहार आदि भी प्रभावित होते हैं जिसके कारण अनावश्यक तनाव और समस्याएं पैदा हो जाती है.
![]() |
| Kaise Bachaaye Ghar Ko Buri Najar Se |
क्या होता है काला जादू
जब नकारात्मक ऊर्जा हमारे घर को घेरती है तो पुरे परिवार के लोग विभिन्न प्रकार के परेशानियों से ग्रस्त हो जाते हैं. यही कारण है की हमारे पुर्वाज और बुजुर्ग लोग घर को बचाने के लिए अलग अलग प्रकार के टोटके करते रहते थे और करते हैं भी जैसे – काला मटका टांग देते हैं, काला कपडा लगा देते हैं, भयानक चित्र लगा देते हैं , निम्बू मिर्ची का प्रयोग करते हैं , यन्त्र लगते हैं आदि .
कोई विश्वास करे या न करे पर नकारात्मक शक्तियों के अस्तित्व को नाकारा नहीं जा सकता है. अंग्रेजी मे बुरी नजर को “evil eye effects” के नाम से जाना जाता है.
आइये अब जानते हैं की काला जादू और बुरी नजर मे क्या अंतर होता है ?
अधिकतर लोग काला जादू और बुरी नजर को एक जैसा ही समझते हैं परन्तु ये सही नहीं है. काला जादू कोई व्यक्ति जान बुझकर करता है जिससे की सामने वाले को नुक्सान हो परन्तु बुरी नजर स्वतः ही लग जाती है.कुछ लोगो को ऐसी शक्ति प्राप्त रहती है की वो अपने दृष्टी और सोच से ही किसी का नुक्सान कर सकते हैं. ऐसे लोग जब किसी की तरफ देखके नकारात्मक सोचते हैं और नुक्सान के बारे मे सोचते है तो भी व्यक्ति का नुक्सान शुरू हो जाता है.
सुनने मे अजीब लगता है पर इसमे कोई संशय नहीं है , जो भोगते है उन्हें पता है की ऐसा होता है. कुछ लोग घर मे आके चले जाते हैं तो भी नुक्सान होने लग जाता है.
आइये जानते है की बुरी नजर के प्रभाव से क्या क्या हो सकता है ?
ये संभव नहीं की हर प्रभाव को बताया जा सके क्यूंकि सबके साथ अलग अलग समस्याए होती है परन्तु अनुभव मे आये कुछ यहाँ जानकारी के लिए बता रहे हैं –- जब घर को नजर लगती है तो घर के सदस्यों की तबियत अचानक से ख़राब होने लगती है.
- घर के लोगो को दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ता है.
- अचनक से घर के सदस्यों की मृत्यु भी होने लगती है.
- आर्थिक नुक्सान भी बहुत होता है बुरी नजर के कारण .
- घर के अन्दर और सदस्यों मे से एक विचित्र प्रकार के दुर्गन्ध भी आती है कई बार.
- खाने मे लगातार बाल भी निकलता है.
- घर के सदस्यों के बीच अकारण लड़ाई होने लगती है.
- सम्बन्ध ख़राब होने लगते हैं .
- घर के पालतू जानवर मरने लगते है या फिर विचित्र आवाजे निकलने लगते हैं.
- ज्ञान होने के बावजूद भी घर का व्यक्ति काम नहीं करता है.
- ड्रग्स और अल्कोहल का प्रयोग जरुरत से जयादा होने लगता है.
काला जादू कैसे ख़त्म करे
आइये अब जानते है बुरी नजर से घर को बचाने के कुछ उपाय:
कैसे बचाए अपने घर को बुरी नजर से, क्या प्रभाव होता है घर पर बुरी नजर
का, जानिए घर को सुरक्षित करने के कुछ आसान उपाय, काले जादू और बुरी नजर मे
अन्तर.
- निम्बू और मिर्ची को टांगना सबसे आसान तरीका होता है परन्तु इसे समय समय पर बदलते रहना चाहिए.
- निर्गुन्डी और सरसों को मिला के एक पोटली बनाए और इसे दरवाजे पर टांग दे सही महुरत पर.
- एक पूजित हनुमान यन्त्र, दुर्गा यन्त्र या महाकाली यन्त्र को घर के दरवाजे पर टांगना भी शुभ होता है.
- समय समय पर विशेष हवन या यज्ञ करना भी नकारात्मक उर्जा से घर को बचाता है.
- नारियल का उतरा भी शुभ होता है. और पढ़िए काले जादू से रोकथाम हेतु उपाय ज्योतिष द्वारा
- घर के दरवाजे के ऊपर स्वस्तिक बनाना भी बुरी नजर से घर को बचाता है.
- फिटकरी भी टांग सकते है दरवाजे के ऊपर.
और भी कई तरीके होते हैं जो की अनुभवी ज्योतिष बता सकते हैं स्थिति का पता लगने के बाद.
कैसे बचाए अपने घर को बुरी नजर से, क्या प्रभाव होता है घर पर बुरी नजर
का, जानिए घर को सुरक्षित करने के कुछ आसान उपाय,how to save house from evil eye effects in english?,काले जादू और बुरी नजर मे
अन्तर.

Comments
Post a Comment