Sri Anantha Padmanabha Stotram Ke Fayde aur Lyrics, अनन्तपद्मनाभ मङ्गल स्तोत्रम् के लाभ, ईच्छा पूरी करने वाला दिव्य स्त्रोत्रम. श्री अनन्तपद्मनाभ मङ्गल स्तोत्रम् श्री महाविष्णु को समर्पित है, जो हजार फन वाले सांप की शैय्या पर लेटे हुए हैं। जो भक्त इस स्त्रोत्रम का पाठ करता है, वह दीर्घायु और स्वस्थ जीवन प्राप्त करता है और उसे परमज्ञान की प्राप्ति होती है। Sri Anantha Padmanabha Stotram Ke Fayde aur Lyrics श्री अनन्तपद्मनाभ मङ्गल स्तोत्रम् पाठ के लाभ: इसके पाठ से जातक खोई हुई संपत्ति वापस पा सकता है. इसके पाठ से दंपत्ति को वैवाहिक सुख प्राप्त होता है और सुखी जीवन जीने में मदद मिलती है। इसके पाठ से शरीर और मन शुद्ध होते हैं. पूर्ण भक्ति और ईमानदारी के साथ श्री अनन्तपद्मनाभ मङ्गल स्तोत्रम् का पाठ करने से व्यक्ति को धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की प्राप्ति होती है. सुनिए YouTube में Lyrics of Sri Anantha Padmanabha Mangala Stotram: श्रियःकान्ताय कल्याणनिधये निधयेऽर्थिनाम् । श्री शेषशायिने अनन्तपद्मनाभाय मङ्गलम् ॥ १ ॥ स्यानन्दूरपुरीभाग्यभव्यरू...
लव हारमोंस का रहस्य, क्या होता है लव हारमोंस, जानिए लव हार्मोन्स के फायदे, कैसे स्वस्थ्य को प्रभावित करता है ये हार्मोन.
ये काफी दिलचस्प विषय है क्यूंकि हम बहुत सी बातो के गहराई को नहीं जानते हैं परन्तु उसके पीछे विज्ञान होता है. एक ऐसा विशेष हार्मोन है जो की बच्चे के जन्म के समय पैदा होता है, जब बछा दूध पीता है तब पैदा होता है, जब कुशी होती है , जब शांति होती है मन मे तब पैदा होता है. ये हार्मोन प्रेम और प्रेमियों से भी जुड़ा है.
जी हाँ ! जब हम किसी से प्रेम करते हैं और उसके साथ ख़ुशी महसूस करते हैं तब भी ये हार्मोन जन्म लेता है.
इस विशेष हार्मोन का नाम है “ऑक्सीटोसिन” जो की जिम्मेदार है स्वस्थ दिमाग और शारीर के लिये. इसका सम्बन्ध भावनाओं से है, निकटता से है आदि.
शोध ये भी बताते हैं की इस हार्मोन का जन्म पारस्परिक शारीरिक सम्बन्ध बनाने के समय भी होता है. परन्तु सिर्फ ऐसा ही नहीं है. महिलाए जब बच्चे को जन्म देती है, जब बच्चे को दूध पिलाती है तब भी ये हार्मोन पैदा होता है.
शोध ये भी बताता है की ऑक्सीटोसिन हार्मोन शारीर के अन्दर मेटाबोलिक क्रिया कलापों के लिए भी बहुत सहायक है. भूख और कैलोरी को भी ये नियंत्रित करती है जिससे की मोटापा से भी बचाती है. Read in english aboutSecret of Love hormones in english.
![]() |
Love Harmones Ka Rahasya In Hindi |
शोध ये भी बताता है की ऑक्सीटोसिन हार्मोन शारीर के अन्दर मेटाबोलिक क्रिया कलापों के लिए भी बहुत सहायक है. भूख और कैलोरी को भी ये नियंत्रित करती है जिससे की मोटापा से भी बचाती है. Read in english aboutSecret of Love hormones in english.
आइये अब जानते है कुछ विशेष बाते लव हार्मोन के सम्बन्ध मे :
इसे कोई भी बिना इच्छा के सेक्स करके नहीं पा सकता है. इसका सम्बन्ध वास्तविक भावनाओं से है. अगर वाकई मे किसी को स्वस्थ शारीर और मन चाहिए तो सही मायने मे प्रेम को समझना चाहिए और करना चाहिए. पढ़िए प्रेम मे सफलता के लिए कौन सी पूजा करे
- प्रेम जीवन का सार है.
- प्रेम जीने के लिए प्रेरित करता है.
- ये ऐसी भावनाए पैदा करता है जिससे की हम दुसरो की देखभाल करते हैं.
- तो जी लिजिये प्रेम के साथ जीवन को, ऑक्सीटोसिन हारमोंस के साथ.
![]() |
पायें प्रेम समस्या का समाधान |
लव हारमोंस का रहस्य, क्या होता है लव हारमोंस, जानिए लव हार्मोन्स के फायदे, कैसे स्वस्थ्य को प्रभावित करता है ये हार्मोन.
Comments
Post a Comment