Surya Aur Mangal Ki Yuti Ka Fal Kya Hoga, 🌞🔥 सूर्य–मंगल युति : 16 दिसंबर (धनु राशि), 12 Rashiyo par prabhav, Jyotish Updates. Surya Aur Mangal Ki Yuti : 16 दिसंबर को धनु राशि में सूर्य और मंगल की युति बन रही है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार सूर्य आत्मबल, नेतृत्व और आत्मसम्मान का कारक है, जबकि मंगल साहस, ऊर्जा और क्रोध का प्रतीक है। इन दोनों ग्रहों का मिलन तेज, उग्र और कर्मशील ऊर्जा देता है। यह युति आगे बढ़ने की शक्ति देती है, लेकिन अहंकार और जल्दबाजी भी बढ़ा सकती है। Surya Aur Mangal Ki Yuti Ka Fal Kya Hoga Watch On YouTube आइये जानते हैं 12 राशियों पर क्या प्रभाव होगा सूर्य और मंगल की युति का ? ♈ मेष राशि यह युति आपकी नवम भाव में होगी। भाग्य, धर्म, शिक्षा और यात्राओं में रुचि बढ़ेगी। आत्मविश्वास बढ़ेगा और सही प्रयासों से सफलता मिल सकती है। नकारात्मक रूप में पिता, गुरु या वरिष्ठों से मतभेद हो सकते हैं। अपने विचार दूसरों पर थोपने से बचें। ♉ वृषभ राशि : Surya Aur Mangal Ki Yuti यह युति आपकी अष्टम भाव में प्रभाव डालेगी। अचानक बदलाव, रिसर्च और गुप्त ज्ञान से लाभ संभव...
क्या आप जानते है की अंक ३ का सम्बन्ध गुरु ग्रह से है, और इससे सम्बंधित दिन है गुरुवार/वीरवार.
![]() |
| Ank Teen aur bhagya |
. अगर आपको आज अंक ३ प्राप्त हुआ है तो निश्चित ही आज आपके ऊपर गुरु ग्रह का प्रभाव रहेगा, गुरु ग्रह का सम्बन्ध है ज्ञान, शक्ति, महत्त्वकांक्षा, रचनात्मकता आदि से अतः आज आप अपने ज्ञान का भरपूर उपयोग कर पायेंगे और सफलता प्राप्त कर पायेंगे.
अगर आप बहुत दिनों से किसी कार्य को करने मे लगे है तो भी निश्चित ही उसमे आगे बढ़ पायेंगे, रुकवाते दूर होंगे. आज आपको गुरु जानो से सहयोग मिलेगा और बड़ो से भी कृपा प्राप्त होगी.
अगर आज निम्न मे से कोई तारीख है( 3,12, 21, 30) तो निश्चित ही आज आपको भाग्य से साथ मिलेगा. इसी के साथ अगर आज गुरुवार हुआ तो फिर क्या कहने आपका दिन बहुत शुभ जाएगा.
अगर आप व्यापारी है तो आज आप कुछ ख़ास कर पायेंगे और व्यापार बढ़ा पायेंगे.
दिन को और अच्छा और शुभ बनाने के लिए किसी मंदिर मे जाए और माथे पर पिला चन्दन का टीका लगाएं, अपने मर्दर्शक, गुरु आदि से आशीर्वाद प्राप्त करे.
ज्यादा मत्त्वाकांक्षी होना आपके लिए घटक हो सकता है साथ ही अपने अहंकार पर नियंत्रण रखे, इससे जीवन सुखी और शांतिपूर्ण रहेगा.
अगर कुंडली मे गुरु की स्थिति ठीक नहीं है तो आपको स्नायु सम्बंधित परेशानी हो सकती है अतः ज्यादा तनाव मे न रहे.
ऐसे मे भगवान् विष्णु की आराधना करके उनसे आशीर्वाद प्राप्त करे.
अगर आप बहुत दिनों से किसी कार्य को करने मे लगे है तो भी निश्चित ही उसमे आगे बढ़ पायेंगे, रुकवाते दूर होंगे. आज आपको गुरु जानो से सहयोग मिलेगा और बड़ो से भी कृपा प्राप्त होगी.
अगर आज निम्न मे से कोई तारीख है( 3,12, 21, 30) तो निश्चित ही आज आपको भाग्य से साथ मिलेगा. इसी के साथ अगर आज गुरुवार हुआ तो फिर क्या कहने आपका दिन बहुत शुभ जाएगा.
अगर आप व्यापारी है तो आज आप कुछ ख़ास कर पायेंगे और व्यापार बढ़ा पायेंगे.
दिन को और अच्छा और शुभ बनाने के लिए किसी मंदिर मे जाए और माथे पर पिला चन्दन का टीका लगाएं, अपने मर्दर्शक, गुरु आदि से आशीर्वाद प्राप्त करे.
ज्यादा मत्त्वाकांक्षी होना आपके लिए घटक हो सकता है साथ ही अपने अहंकार पर नियंत्रण रखे, इससे जीवन सुखी और शांतिपूर्ण रहेगा.
अगर कुंडली मे गुरु की स्थिति ठीक नहीं है तो आपको स्नायु सम्बंधित परेशानी हो सकती है अतः ज्यादा तनाव मे न रहे.
ऐसे मे भगवान् विष्णु की आराधना करके उनसे आशीर्वाद प्राप्त करे.
अंक ३ से सम्बंधित कुछ व्यक्तित्व है हेनरी फोर्ड , अब्राहम लिंकन , स्वामी विवेकानंदा.
“ॐ नमो भगवते वासुदेवाय”
“ॐ नमो भगवते वासुदेवाय”

Comments
Post a Comment