Sri Anantha Padmanabha Stotram Ke Fayde aur Lyrics, अनन्तपद्मनाभ मङ्गल स्तोत्रम् के लाभ, ईच्छा पूरी करने वाला दिव्य स्त्रोत्रम. श्री अनन्तपद्मनाभ मङ्गल स्तोत्रम् श्री महाविष्णु को समर्पित है, जो हजार फन वाले सांप की शैय्या पर लेटे हुए हैं। जो भक्त इस स्त्रोत्रम का पाठ करता है, वह दीर्घायु और स्वस्थ जीवन प्राप्त करता है और उसे परमज्ञान की प्राप्ति होती है। Sri Anantha Padmanabha Stotram Ke Fayde aur Lyrics श्री अनन्तपद्मनाभ मङ्गल स्तोत्रम् पाठ के लाभ: इसके पाठ से जातक खोई हुई संपत्ति वापस पा सकता है. इसके पाठ से दंपत्ति को वैवाहिक सुख प्राप्त होता है और सुखी जीवन जीने में मदद मिलती है। इसके पाठ से शरीर और मन शुद्ध होते हैं. पूर्ण भक्ति और ईमानदारी के साथ श्री अनन्तपद्मनाभ मङ्गल स्तोत्रम् का पाठ करने से व्यक्ति को धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की प्राप्ति होती है. सुनिए YouTube में Lyrics of Sri Anantha Padmanabha Mangala Stotram: श्रियःकान्ताय कल्याणनिधये निधयेऽर्थिनाम् । श्री शेषशायिने अनन्तपद्मनाभाय मङ्गलम् ॥ १ ॥ स्यानन्दूरपुरीभाग्यभव्यरू...
Diwali Tantra | दिवाली तंत्र, दिवाली टोटके , जीवन में सफलता के लिए दिवाली तंत्र, छोटे – छोटे उपाय जो बदल सकती है जिन्दगी .
पिछले कुछ लेखो में देवाली के महत्तव पर प्रकाश डाला गया था , ये भी बताया गया था की कैसे करे दीपावली पूजा आसानी से, ये भी बताया गया है की दिवाली की रात्री तंत्र क्रियाओं के लिए भी बहुत उपयुक्त है. परन्तु तांत्रिक पूजाए साधारण लोग के लिए नहीं है.
![]() |
deepawali tantra dhan sampada ke liye |
इसके बावजूद ऐसे बहुत से तरीके हैं जिनसे आसानी से स्वस्थ्य और सम्पन्नता को आकर्षित कर सकते हैं जीवन में, ऐसे उपायों को टोटके बोलते हैं.
दिवाली के दिन बहुत से कार्यो के लिए टोटके किये जा सकते हैं जैसे –
- दिवाली को हम स्वास्थ्य, सम्पन्नता के लिए टोटके कर सकते हैं.
- दीपावली को हम काले जादू से छुटकारे के लिए टोटके कर सकते हैं.
- दिवाली को हम बुरी नजर से बचाव के उपाय कर सकते हैं.
- जीवन में प्रेम के लिए भी पूजाए कर सकते हैं.
- व्यापार वृद्धि के लिए भी टोटके किये जा सकते हैं.
- विवाह में आने वाले अडचनों को हटाने के लिए भी टोटके किये जा सकते हैं.
- वास्तु दोषों को हटाने के लिए भी पूजाए की जा सकती हैं.
- ग्रह दोषों की शांति के लिए भी प्रयोग हो सकते हैं.
- संतान समस्याओं के समाधान हेतु भी पूजाए कर सकते हैं.
अतः देखा जाए तो दिवाली की रात्रि हर प्रकार की समस्याओं के समाधान हेतु उपयुक्त रात्री होती है.
यहाँ jyotishsansar.com में कुछ आसान टोटके दिए जा रहे हैं free में जिनका स्तेमाल करके लाभ उठा सकते हैं :
Diwali Tantra | दिवाली तंत्र, दिवाली टोटके , जीवन में सफलता के लिए दिवाली तंत्र, छोटे – छोटे उपाय जो बदल सकती है जिन्दगी .- लौंग और इलायची लेके श्रीं बीज मंत्र का जप करते हुए कपूर के साथ जला ले और इससे जो राख बनती है उसे माता लक्ष्मी जी का तिलक करे और अपनी मनोकामना बोले.
- सौभाग्दिय के लिए दिवाली की पूजा में माता लक्ष्मी को श्रृगार का सामान अर्पित करे और 2 दिन बाद अपने अर्धांगिनी को बोले की उन सामग्री को प्रसाद स्वरुप प्रयोग में ले ले.
- दिवाली की रात्रि को 5 गोमती चक्र लेके लाल कपडे की पोटली में बाँध ले और पूजन के पश्चात उसे कैश बॉक्स में रख दे, इससे धन आगमन के रास्ते खुलेंगे.
- अगर आपको माया जाल मिले तो उसे भी पूजन के बाद अपने तिजोरी में रख दे. इससे भी धनागमन के रस्ते खुलते हैं.
- दिवाली की रात्रि को लौंग और घी से माँ लक्ष्मी के मंत्रो से हवन करे.
- एक और टोटका सम्पन्नता लाएगा इसके लिए थोड़ी नाग केसर ले और उसे चांदी के डिब्बे में शहद डाल के रख दे , दीपावली पूजन के पश्चात दुसरे दिन इसे कैश बॉक्स में रख दे.
- सिद्ध श्री यन्त्र मंगवा के उसे भी अपने दूकान या घर के पूजा में रख सकते हैं.
अतः कुछ छोटे उपायों के द्वारा आप अपने जीवन को समृद्ध बना सकते हैं.
jyotishsansar.com की तरफ से सभी को दिवाली की शुभकामनाये.
और ज्योतिष सम्बंधित लेख पढ़े :
और ज्योतिष सम्बंधित लेख पढ़े :
Diwali Tantra | दिवाली तंत्र, दिवाली टोटके , जीवन में सफलता के लिए दिवाली तंत्र, छोटे – छोटे उपाय जो बदल सकती है जिन्दगी .
Comments
Post a Comment