Sri Anantha Padmanabha Stotram Ke Fayde aur Lyrics, अनन्तपद्मनाभ मङ्गल स्तोत्रम् के लाभ, ईच्छा पूरी करने वाला दिव्य स्त्रोत्रम. श्री अनन्तपद्मनाभ मङ्गल स्तोत्रम् श्री महाविष्णु को समर्पित है, जो हजार फन वाले सांप की शैय्या पर लेटे हुए हैं। जो भक्त इस स्त्रोत्रम का पाठ करता है, वह दीर्घायु और स्वस्थ जीवन प्राप्त करता है और उसे परमज्ञान की प्राप्ति होती है। Sri Anantha Padmanabha Stotram Ke Fayde aur Lyrics श्री अनन्तपद्मनाभ मङ्गल स्तोत्रम् पाठ के लाभ: इसके पाठ से जातक खोई हुई संपत्ति वापस पा सकता है. इसके पाठ से दंपत्ति को वैवाहिक सुख प्राप्त होता है और सुखी जीवन जीने में मदद मिलती है। इसके पाठ से शरीर और मन शुद्ध होते हैं. पूर्ण भक्ति और ईमानदारी के साथ श्री अनन्तपद्मनाभ मङ्गल स्तोत्रम् का पाठ करने से व्यक्ति को धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की प्राप्ति होती है. सुनिए YouTube में Lyrics of Sri Anantha Padmanabha Mangala Stotram: श्रियःकान्ताय कल्याणनिधये निधयेऽर्थिनाम् । श्री शेषशायिने अनन्तपद्मनाभाय मङ्गलम् ॥ १ ॥ स्यानन्दूरपुरीभाग्यभव्यरू...
Career Chunne Main Jyotish Ka Yogdaan, करियर चुनने में ज्योतिष की मदद कैसे ले, ज्योतिष द्वारा जाने कौनसा विषय लाभदायक होगा.
एक महत्त्वपूर्ण क्षण होता है वो जब ये निर्णय लेना पड़े की अब हमे कौनसा विषय चुनना चाहिए भविष्य बनाने के लिए, आगे जाके हमे क्या बनना है. दसवी कक्षा के बाद कौन सा विषय लेना चाहिए, गणित, बायोलॉजी, कॉमर्स या आर्ट्स.
एक सही निर्णय जीवन को स्वर्णिम बना सकता है तो दूसरी तरफ एक गलत निर्णय जीवन भर पछतावा दे सकता है. एक साधारण तरीका तो ये है विषय चुनने का की जो डॉक्टर बनना चाहते है वो बायोलॉजी विषय ले ले, जो इंजिनियर बनना चाहते हैं वो गणित ले लें, जो राजनीति में जाना चाहते हैं उनको आर्ट्स लेना चाहिए और जो व्यापार में जाना चाहते हैं उनको कॉमर्स लेना चाहिए.
इसके अलावा भी अन्य विषय भी आज के युग में है जैसे होम साइंस , गणीत के साथ कंप्यूटर साइंस आदि. जिनको जिसमे रूचि हो उनको वो विषय चुन लेना चाहिए.
आइये अब जानते हैं की ज्योतिष द्वारा कैसे करियर चुनने का निर्णय ले सकते हैं:
जब भी ज्योतिष से सलाह लेने की बात दिमाग में आती है तो बहुत सारे प्रश्न दिमाग में आते हैं जैसे- क्या ज्योतिष सही मायने में हमारी मदद कर पायेंगे करियर चुनने में, कैसे कोई ज्योतिष द्वारा सही निर्णय लेने में मदद कर पायेंग, कौन सा सही समय होगा ज्योतिष से सलाह लेने के लिए आदि.
यहाँ आपसे ये कहना चाहेंगे की इसमें कोई शक नहीं रखना चाहिए की ज्योतिष हमारी मदद कर पायेंगे क्यूंकि ये विज्ञान है ग्रहों और नक्षत्रो का जिनका असर मनुष्य पर जन्म से ही रहता है.
जो भी शक्ति, गुण हमारे अन्दर है जन्म से वो ग्रहों के कारण ही है. ज्योतिष द्वारा ग्रह और नक्षत्रो के मनुष्य के जीवन पर प्रभाव को ही देखा जाता है. इसीलिए जब कभी कोई महत्त्वपूर्ण निर्णय लेना हो तो ज्योतिष से भी सलाह लेना चाहिए.
कुंडली के अन्दर भाव होते हैं जो की अलग- अलग विषयो से सम्बंधित होते हैं तो जब भी प्रश्न होता है तो समबन्धित ग्रह और भाव का अध्ययन किया जाता है साथ ही और भी ग्रहों का अध्ययन किया जाता है फिर सही चीजे सामने आती है. समस्या का कारण और निवारण भी सामने आते हैं.
ज्योतिष किसी की कोई परीक्षा नहीं लेता है, वो तो बस आपकी कुंडली देखके ही आपके सवालों के जवाब दे सकता है अतः अच्छे ज्योतिष से संपर्क करना चाहिए करियर के निर्णय लेने के समय भी.
क्या ज्योतिष बिलकुल सटीक करियर बता देता है?
यहाँ ये कहना चाहेंगे की ये बहुत ही मुश्किल होता है की बिलकुल ये बता दे की आप क्या बनेंगे परन्तु ये मार्ग्दार्दर्शन दिया जा सकता है ज्योतिष से की आप कौन से क्षेत्र में ज्यादा लाभ काम सकते हैं. कौन सा विषय आपके लिए ज्यादा शुभ रहेगा. आपके लिए नौकरी शुभ रहेगी या व्यापार, क्या आप खुद का कुछ कर पायेंगे.
सत्य ये है की एक विषय से सम्बंधित बहुत सारे काम हो सकते हैं जैसे एक कॉमर्स पढ़ा हुआ व्यक्ति अकाउंटेंट बन सकता है किसी कंपनी में, खुद का व्यापार भी चला सकता है, व्यक्तिगत तरुर पर भी एकाउंट्स का कार्य ले सकता है फ्रीलांसर बनके आदि.
अतः पहले विषय चुन लेना चाहिए फिर आगे का विचार करना चाहिए. एक अनुभवी ज्योतिष आपको बता सकता है की कौन से क्षेत्र से आप अपना जीवन यापन कर सकते हैं.
कब ज्योतिष से सलाह लेना चाहिए ?
ये प्रश्न बहुत ही महत्त्वपूर्ण है और सभी की अपनी सोच पर निर्भर करता है परन्तु दसवी के बाद , बारहवी के बाद निर्णय लेना जरुरी है , बिना लक्ष्य बनाए आगे बढ़ना सिर्फ पछतावा दे सकता है. अतः जब १०वी की परीक्षा हो जाए तो ज्योतिष से सलाह लेना चाहिए या फिर अगर १२वि हो गई हो तो उसके बाद भी सलाह ले लेना चाहिए.
परन्तु अगर पढ़ाई पूरी हो गई हो और कुछ समझ नहीं आ रहा हो की क्या करें, कहा जाएँ तो भी ज्योतिष से परामर्श ले लेना चाहिए.
ज्योतिष आपके कुंडली को देखके सही निर्णय लेने में आपकी मदद कर सकता है.
अगर आप भी करियर मार्गदर्शन लेना चाहते हैं तो विश्वसनीय ज्योतिषीय सेवा के लिए संपर्क कर सकते हैं.
Naukri ya vyapaar jyotish ke hisab se
Career Chunne Main Jyotish Ka Yogdaan, करियर चुनने में ज्योतिष की मदद कैसे ले, ज्योतिष द्वारा जाने कौनसा विषय लाभदायक होगा.
Career Chunne Main Jyotish Ka Yogdaan, करियर चुनने में ज्योतिष की मदद कैसे ले, ज्योतिष द्वारा जाने कौनसा विषय लाभदायक होगा.
Comments
Post a Comment