Surya Aur Mangal Ki Yuti Ka Fal Kya Hoga, 🌞🔥 सूर्य–मंगल युति : 16 दिसंबर (धनु राशि), 12 Rashiyo par prabhav, Jyotish Updates. Surya Aur Mangal Ki Yuti : 16 दिसंबर को धनु राशि में सूर्य और मंगल की युति बन रही है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार सूर्य आत्मबल, नेतृत्व और आत्मसम्मान का कारक है, जबकि मंगल साहस, ऊर्जा और क्रोध का प्रतीक है। इन दोनों ग्रहों का मिलन तेज, उग्र और कर्मशील ऊर्जा देता है। यह युति आगे बढ़ने की शक्ति देती है, लेकिन अहंकार और जल्दबाजी भी बढ़ा सकती है। Surya Aur Mangal Ki Yuti Ka Fal Kya Hoga Watch On YouTube आइये जानते हैं 12 राशियों पर क्या प्रभाव होगा सूर्य और मंगल की युति का ? ♈ मेष राशि यह युति आपकी नवम भाव में होगी। भाग्य, धर्म, शिक्षा और यात्राओं में रुचि बढ़ेगी। आत्मविश्वास बढ़ेगा और सही प्रयासों से सफलता मिल सकती है। नकारात्मक रूप में पिता, गुरु या वरिष्ठों से मतभेद हो सकते हैं। अपने विचार दूसरों पर थोपने से बचें। ♉ वृषभ राशि : Surya Aur Mangal Ki Yuti यह युति आपकी अष्टम भाव में प्रभाव डालेगी। अचानक बदलाव, रिसर्च और गुप्त ज्ञान से लाभ संभव...
क्या होती है शारीर की भाषा, क्या प्रभाव पड़ता है इशारों की भाषा का, व्यक्तित्व विकास के लिए टिप्स, gestures and there meaning in hindi FREE.
साधारणतः हम सभी रोजमर्रा के जीवन में बहुत प्रकार के भाषा का स्तेमाल करते हैं जिनमें से एक होती है इशारों की भाषा, हम बहुत कुछ ऐसा करते हैं जिनके बारे में हमें भी पता नहीं होता की इसका दूसरों पर क्या प्रभाव पड़ेगा.
साधारणतः हम सभी रोजमर्रा के जीवन में बहुत प्रकार के भाषा का स्तेमाल करते हैं जिनमें से एक होती है इशारों की भाषा, हम बहुत कुछ ऐसा करते हैं जिनके बारे में हमें भी पता नहीं होता की इसका दूसरों पर क्या प्रभाव पड़ेगा.
आइये जानते हैं कुछ ख़ास शारीरिक प्रतिक्रिआओ का मतलब :
- अगर कोई व्यक्ति अपने हाथों को बार बार छिपाता है, कभी पैरों के बीच में, कभी पीछे आदि इसका मतलब है की वो कुछ छिपा रहा है, उससे बात करने पर आपको संतुष्टि नहीं हो सकती है.
- अगर कोई बार बार नाखुनो को रगड़ रहा है तो ये उसके आत्मविश्वास की कमी को दिखता है.
- अगर आप किसी से बात कर रहे है और वो सर झुका के सुन रहा है इसका मतलब है की वो आपकी बातों को ध्यान से सुन रहा है , ऐसा तब भी होता है जब कोई छोटा हमारी बातों को सुनता है.
- अगर बार बार कोई अपने होटों को चाट रहा है तो इसका मतलब है की उसे ठीक नहीं लग रहा है, कोई चिंता है उसके दिमाग में.
- अगर कोई बेवजह मुस्कुरा रहा है तो इसका मतलब है की वो चापलूसी कर रहा है, वो आपसे कोई काम निकलना चाहता है.
- अगर कोई बार बार माथा रगड़ रहा है इसका मतलब है की कोई विशेष प्रकार की चिंता उसे सता रही है.
- अगर कोई टेड़े खड़े होक मुस्कुरा रहा है तो ये आपके लिए निमंत्रण है ,सामने वाला चाहता है की आप उससे संपर्क करे.
- अगर आँखें बंद करके कोई खड़ा है इसका मतलब उसका दिमाग अभी कहीं और है.
- बार बार इधर उधर देखना भी अस्थिर दिमाग को प्रदर्शित करता है.
इस प्रकार इशारों की भाषा को जानकार आप अपने जीवन को सफल बना सकते हैं.
क्या होती है शारीर की भाषा, क्या प्रभाव पड़ता है इशारों की भाषा का, व्यक्तित्व विकास के लिए टिप्स, gestures and there meaning in hindi FREE.

Comments
Post a Comment